Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »अगर है ट्रैकिंग का शौक..तो यह ट्रैकिंग डेस्टिनेशन करे ट्राय

अगर है ट्रैकिंग का शौक..तो यह ट्रैकिंग डेस्टिनेशन करे ट्राय

पूर्वी कुमाऊं क्षेत्र और विशाल हिमाच्छादित हिमालय की चोटियों के बीच स्थापित पंचचुली पीक उत्तराखंड का एक प्रसिद्ध ट्रेकिंग डेस्टिनेशन है।

By Goldi

पूर्वी कुमाऊं क्षेत्र और विशाल हिमाच्छादित हिमालय की चोटियों के बीच स्थापित पंचचुली पीक उत्तराखंड का एक प्रसिद्ध ट्रेकिंग डेस्टिनेशन है। इस ट्रेकिंग की शुरुआत सोबाला से होती है...जेकि मार्गचुला सोबाला, धर, नागलिंग,डकटू से होते हुए पंचचुली में जाकर खत्म होती है। पंचचुली ट्रेकिंग के दौरान आप बर्फ से ढके पहाड़ हिमालय की खूबसूरती को काफी नजदीक से निहार सकेंगे। साथ ही आप कुछ आदीवासी गांवो को भी देख सकेंगे जैसे बोंगलिंग, सेला, नलिंगिंग, बीलिंग और डक्टू आदि।

फुल ऑन एडवेंचर्स है-बगीनी ग्लेसियर ट्रेकफुल ऑन एडवेंचर्स है-बगीनी ग्लेसियर ट्रेक

क्षेत्र: - उत्तराखंड
अवधि: - 8 दिन
ग्रेड: - आसान मॉडरेट करने के लिए
अधिकतम ऊंचाई: - 13,975 फीट
अनुमानित ट्रेकिंग किलोमीटर: - 61 किलोमीटर

पहला दिन- काठगोदाम - पिथौरागढ़ - धारचुला (265 किमी / 8-9 बजे)

पहला दिन- काठगोदाम - पिथौरागढ़ - धारचुला (265 किमी / 8-9 बजे)

सुबह सुबह काठगोदाम पहुंचने के बाद, होटल मे आराम करने के बाद आप पिथौरागढ़ के लिए रवाना हो सकते हैं। काठगोदाम से पिथौरागढ़ वाया धारचुला पहुँचने के बाद होटल में चेक इन कर आराम कर सकते हैं।

दूसरा दिन: धुर्चुला -धर-अर्थिंग

दूसरा दिन: धुर्चुला -धर-अर्थिंग

नाश्ते के बाद हम तवाघाट के माध्यम से सोबाला के लिए एक छोटी रोमांचक ड्राइव के लिए निकलेंगे। इसी के साथ शुरु होगी ट्रेकिंग, सोबाला दर्मा घाटी ट्रेक का शुरुआती बिंदु है,पहले दिन की ट्र्किंग होग सोबला से धर से अर्थिंग तक। पहले दिन की ट्रेकिंग खत्म होने के बाद ट्रेकर्स कैंप में आराम कर सकते हैं।

तीसरा दिन-अर्थिंग तो नागलिंग

तीसरा दिन-अर्थिंग तो नागलिंग

आज की ट्रेकिंग आसान है, धार से सेला तक पहुंचने के लिए पहले ट्रेकर्स को सीधी चढ़ायी चढ़नी है, उसके बाद नीचे उतरना है। नागलिंग पहुँचने के बाद ट्रेकर्स कैंप में आराम कर सकते हैं।

चौथा दिन-नागलिंग से सौं

चौथा दिन-नागलिंग से सौं

पांचवे दिन की ट्रेकिंग पहाड़ो और पहाड़ी पदों के बीच थोड़ी सी मुश्किल जरुर है..लेकिन जैसे जैसे आप ऊपर पहुंचेगे आप..कुमायूं की खूबसूरत पहाड़ियों के नजारो को देख सकते हैं।

 पांचवा दिन- सौं से पंचचुली बेस

पांचवा दिन- सौं से पंचचुली बेस

पांचवा दिन की ट्रेकिंग बेस तक पहुंचने की..इस ट्रेकिंग के दौरान आप बुग्याल और नदी को पार करते हुआ पंचचुली बेस पहुंचेगे पंचचुली बेस पहुँचने के बाद ट्रेकर्स यहां कैम्प लगाकर आराम आकर सकते हैं।

छठा दिन- पंचचुली बेस- नागलिंग

छठा दिन- पंचचुली बेस- नागलिंग

अगले दिन की खूबसूरत सी सुबह और सूर्योदय देखने के बाद ट्रेकर्स नीचे उतरने की ट्रैकिंग की शुरुआत कर सकते हैं...नागलिंग पहुँचने के बाद नीचे कैम्प में रात गुजार सकते हैं।

सातवाँ दिन- नागलिंग से अर्थलिंग

सातवाँ दिन- नागलिंग से अर्थलिंग

नागलिंग में रात गुजराने के बाद अगली सुबह नाश्ता करने के बाद अर्थिंग के लिए ट्रेकिंग की शुरुआत की जा सकती है..अर्थिंग पहुँचने के बाद नीचे कैम्प में रात गुजार सकते हैं।

आठवां दिन-अर्थिंग से धर-धारचुला

आठवां दिन-अर्थिंग से धर-धारचुला

अर्थिंग से धार की करीबन पांच किमी ट्रेक है जिसके बाद धार पहुँचने के बाद धार से धारचुला कार द्वारा पहुंचा जा सकता है..ट्रेकर्स रात में यहां आराम भी कर सकते हैं...साथ ही रात में काठगोदाम को रवाना भी हो सकते हैं।

ट्रेकिंग के दौरान जरूरी चीजे

ट्रेकिंग के दौरान जरूरी चीजे

कॉटन मोज़े
ऊनी मोज़े
दो जोड़ी जूते
बैग पैक
ट्रैक पेंट
टोर्च लाइट
जैकेट
सनग्लास
कैप
सन्सक्रीम
ऊनी दस्ताने
वाल्किंग स्टिक

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X