Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »झारखंड के जंगलों के मध्य बसी खूबसूरत पतरातू घाटी

झारखंड के जंगलों के मध्य बसी खूबसूरत पतरातू घाटी

झारखंड की खूबसूरत पतरातू घाटी । patratu valley travel guide, activities and best time to visit

भारत का झारखंड प्राकृतिक दृष्टि काफी समृद्ध राज्य है, यहां का अधिकांश क्षेत्र घने जंगलों और खनिजों से भरा हुआ है। विभिन्न प्रकार के खनिज यहां भूगर्भ से निकालकर अलग-अलग जगह पहुंचाएं जाते हैं। इसके अलावा यहां कोयले की खदानों से ईंधन के रूप में कोयला भारत के विभिन्न कारखानों तक पहुंचाया जाता है।

झारखंड अपनी आदीवासी संस्कृति के लिए भी काफी ज्यादा प्रसिद्ध है, यहां के लोक त्योहार, खान-पान, नृत्य-संगीत अध्ययन का केंद्र बिंदु रहे हैं। यह राज्य पर्यटन के लिहाज से भी काफी समृद्ध है, यहां देखने और घूमने-फिरने के लिए बहुत से स्थल मौजूद हैं। आप यहां एक शानदार अवकाश अपने दोस्तों या परिवार के साथ बिता सकते हैं।

यहां के प्राकृतिक पर्यटन स्थलों में आप नदी-झरने, घाटी, पहाड़ आदि देख सकते हैं। इस लेख के माध्यम से आज हमारे साथ जानिए झारखंड के जंगलों के मध्य बसी खूबसूरत पतरातू घाटी के बारे में, जानिए पर्यटन के लिहाज से यह घाटी आपके लिए कितनी खास है।

पतरातू घाटी

पतरातू घाटी

झारखंड के रामगढ़ जिले में स्थित पतरातू, एक खूबसूरत घाटी नगर है, जो अपने मनमोहक वातावरण, पहाड़ी सौंदर्य, और बांध के लिए जाना जाता है। यह घाटी नगर समुद्र तल से 1300 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। वीकेंड पर घूमने और मौज मस्ती करने के लिए यह एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है, जहां आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ आ सकते हैं। यह पहाड़ी स्थल हरे-भरे जंगलों से घिरा हुआ है, जिसे घुमावदार सड़के आकर्षक बनाने का काम करती हैं। यह पहाड़ी स्थल अपने पतरातू बिजली संयंत्र के लिए भी काफी लोकप्रिय है। एक शानदार अवकाश के लिए आपको यहां जरूर आना चाहिए।

क्यों आएं पतरातू घाटी ?

क्यों आएं पतरातू घाटी ?

PC- Panigrahiasmitku

पतरातू घाटी का भ्रमण कई उद्देश्यों को पूरा करने के लिए किया जा सकता है। अगर आप एक प्रकृति प्रेमी हैं तो आप यहां सुकून भरा सयम प्रकृति के करीब जाकर बिता सकते हैं। एकांत प्रेमियों के लिए भी यह जगह काफी ज्यादा मायने रखती है। यहां के घने जंगल, नदी , झील और शांत माहौल अपार मानसिक और आत्मिक शांति प्रदान करते हैं।

यह पर्यटन स्थल अभी भी अधिकांश ट्रैवलर की नजर से दूर है, इसलिए कुछ नया जानने और अनुभव करने के लिए आप यहां आ सकते हैं। एक एडवेंचर के शौकीन के लिए भी यहां बहुत कुछ उपलब्ध है, आप यहां ट्रेकिंग, हाइकिंग का रोमांच भरा अनुभव ले सकते हैं। इन सब के अलावा आप नलकारी नदी और पतरातू झील की ओर भी रूख सकते हैं।

आने का सही समय

आने का सही समय

PC-Kuarun

पतरातू का भ्रमण साल भर नहीं किया जा सकता है, यह भूखंड गर्मियों के दिनों में काफी तपता है, और सर्दियों के दौरान काफी ठंड ग्रहण करता है। लेकिन सर्दियों का मौसम यहां आने का आदर्श समय माना जाता है। आप यहां अक्टूबर से लेकर फरवरी के मध्य भ्रमण के लिए आ सकते हैं।

कैसे करें प्रवेश

कैसे करें प्रवेश

PC- Vikashkumarnag399

पतरातू राज्य के रायगढ़ जिले में स्थित है, जहां आप परिवहन के तीनों साधनों की मदद से आ सकते हैं। यहां का निकटवर्ती हवाईअड्डा रांची एयरपोर्ट है, यहां से आप बस या प्राइवेट कैब की मदद से पतरातू पहुंच सकते हैं।

रेल सेवा के लिए आप रांची रेलवे स्टेशन का सहारा ले सकते हैं, जो देश के कई बड़े शहरों और नगरों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। अगर आप चाहें तो यहां सड़क मार्ग से भी पहुंच सकते हैं, बेहतर सड़क मार्गों से पतरातू राज्य के बड़े शहरों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X