Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »जानें आमिर खान अभिनीत फिल्म पीके की शूटिंग कहां हुई है

जानें आमिर खान अभिनीत फिल्म पीके की शूटिंग कहां हुई है

By Super

यदि आप इस क्रिसमस की छुट्टी पर कुछ हटके करना चाह रहे हैं तो हमारा सुझाव है कि आमिर खान अभिनीत फिल्म पीके देखें। ज्ञात ही की आज कई कारणों और विवादों को घेरे ये फिल्म जहां एक तरफ सोशल मीडिया में टॉप ट्रेंड पर है तो वहीं दूसरी तरफ ये फिल्म देश के युवाओं को भी अपनी तरफ आकर्षित कर रही है। यदि आप विवादों से बचते हैं तो भी हम आपको यही सलाह देंगे कि आप इस फिल्म को देखने जाएं। हम ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि ये फिल्म जहाँ शूट हुई है उस राज्य की अदा ही निराली है। जी हां हम बात कर रहे हैं राजस्थान की जहां इस फिल्म को शूट किया गया है। राजस्थान के कुछ चुनिंदा और सस्ते होटल - क्लिक करें

गौरतलब है कि भारत के सबसे खूबसूरत राज्यों में शुमार राजस्थान की हम जैसे ही कल्पना करते हैं तो कुछ बातें और चीज़ें खुद-ब-खुद हमारे ज़हन में आ जाती हैं जैसे सुन्दर महल, ऊंट की राजसी सवारी, वीर किवदंतियां, रोमांटिक कहानियाँ, जीवंत संस्कृति और आकर्षक विरासत। भारत के उत्तर पश्चिम में मौजूद राजस्थान एक अविश्वसनीय रूप से सुंदर राज्य है जो अपने आप में कालातीत आश्चर्य का जीवंत उदहारण है, अगर व्यक्ति यात्रा का पारखी और वास्तु, इतिहास में दिलचस्पी रखता है तो उसे यहां जरूर जाना चाहिए।

तो इसी के मद्देनज़र आज अपने इस लेख में हम आपको राजस्थान के उन अलग अलग शहरों से अवगत करा रहे हैं जिनको हम बीते कुछ वर्षों से लगातार फ़िल्मी परदे पर देखते आ रहे हैं। आइये इस लेख के जरिये जाये कि राजस्थान के वो कौन कौन से शहर हैं जो लगातार बॉलीवुड के निर्माता और निर्देशकों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहे हैं।

Read in English: PK in Rajasthan - Places To Visit!

बीकानेर

बीकानेर

राजस्थानी शहर बीकानेर, सुनहरी रेत के टीबों, ऊँटों और वीर राजपूत राजाओं के साथ रेगिस्तान के गहरे रोमांस की मिसाल है।राजस्थान राज्य के उत्तर पश्चिमी भाग में यह शहर थार रेगिस्तान के बीच में स्थित है। यह राठौर राजकुमार, राव बीकाजी द्वारा वर्ष 1488 में स्थापित किया गया था। यह शहर अपनी समृद्ध राजपूत, संस्कृति स्वादिष्ट भुजिया नमकीन रंगीन त्योहारों, भव्य महलों, सुंदर मूर्तियों और विशाल रेत के पत्थर के बने किलों के लिए प्रसिद्ध है।

Photo Courtesy: Jean-Pierre Dalbera

अजमेर

अजमेर

अजमेर राजस्थान के अजमेर जिले में स्थित है जो राज्य का पाँचवा बड़ा शहर है और राजधानी शहर जयपुर से 135 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। पहले इसे अजमेरे या अजयमेरु के नाम से जाना जाता था। यह शहर अरावली श्रेणी के बाजू में स्थित है। देश के सबसे पुराने पहाड़ी किलों में से एक तारागढ़ किला अजमेर शहर की रक्षा करता है। इस शहर की स्थापना अजयराज सिंह चौहान ने ईसा पश्चात 7 वीं शताब्दी में की थी और चौहान राजवंश ने कई दशकों तक यहाँ राज्य किया, जिनमें से पृथ्वीराज चौहान सबसे अधिक प्रसिद्द शासक था।

Photo Courtesy: Singh92karan

झालावाड़

झालावाड़

झालावाड़ राजस्थान के हाडोती (हाडावती) क्षेत्र में दक्षिण पूर्वी भाग में स्थित है। इसे हाडा की भूमि भी कहा जाता है। इस जिले का कुल क्षेत्रफल 6928 किमी है और यह कोटा डिविजन (खंड) में आता है। झालावाड़ को ब्रिजनगर भी कहा जाता है और यह जिले का प्रशासनिक मुख्यालय है। जिले का उत्तर पूर्वी क्षेत्र बारां जिले से घिरा है जबकि दक्षिण पश्चिमी भाग पर कोटा जिले की सीमा है।

Photo Courtesy: rubin i

कोटा

कोटा

राजस्‍थान राज्‍य में स्थित प्रमुख शहरों में से कोटा एक है जो चंबल नदी के किनारे पर बसा हुआ है। इसे राज्‍य की औद्योगिक राजधानी के रूप में भी जाना जाता है क्‍यूंकि इस शहर में कई पॉवर प्‍लांट और उद्योग स्‍थापित हैं। एशिया का सबसे बड़ा उर्वरक संयंत्र भी कोटा में ही स्थित है। गुजरात और दिल्‍ली के बीच व्‍यापार के लिए कोटा एक प्रमुख केंद्र के रूप में कार्य करता है। कोटा को शिक्षा का हब भी जाना जाता है क्‍यूंकि यहां पर देश के कई नामी - गिरामी इंजीनियरिंग कॉलेज और संस्‍थान स्थित है जो शिक्षा के क्षेत्र में नम्‍बर वन श्रेणी में आते हैं।

Photo Courtesy: Arian Zwegers

कुम्भलगढ़

कुम्भलगढ़

कुम्भलगढ़, राजस्थान के राजसमन्द जिले में स्थित एक विख्यात पर्यटन स्थल है। यह स्थान राज्य के दक्षिणी भाग में स्थित है और कुम्भलमेर के नाम से भी जाना जाता है। कुम्भलगढ़ किला राजस्थान राज्य का दूसरा सबसे महत्वपूर्ण किला है। इसका निर्माण पंद्रहवी सदी में राणा कुम्भा ने करवाया था। पर्यटक किले के ऊपर से आस पास के रमणीय दृश्यों का आनंद ले सकते हैं। शत्रुओं से रक्षा के लिए इस किले के चारों ओर दीवार का निर्माण किया गया था। ऐसा कहा जाता है कि चीन की महान दीवार के बाद यह एक सबसे लम्बी दीवार है।

Photo Courtesy: Benjamin Vander Steen

रणकपुर

रणकपुर

रणकपुर, राजस्थान के पाली जिले का एक छोटा सा गांव है। रणकपुर, उदयपुर और जोधपुर के बीच अरावली पर्वत श्रृंखला के पश्चिम की ओर स्थित है। यह गांव 15 वीं सदी के रणकपुर जैन मंदिर के लिये प्रसिद्ध है, जिसका जैन अनुयायियों के बीच विशेष धार्मिक महत्व है। मंदिर की भव्यता इसके शानदार ऊँचे खंभों में दिखती है। अंतहीन रेगिस्तान की पृष्ठभूमि पर मंदिरों का सौंदर्य मनमोहक है। रणकपुर आने वाले पर्यटकों के बीच सूर्य भगवान को समर्पित सूर्य मन्दिर, जिसे सूर्य नारायण मंदिर के रूप में भी जाना जाता है, काफी लोकप्रिय है।

Photo Courtesy: Nagarjun Kandukuru

बूंदी

बूंदी

बूंदी एक जिला है जो राजस्थान के हाडोती क्षेत्र में स्थित है। बूंदी कोटा से 36 किमी की दूरी पर स्थित है। अलंकृत किले, शानदार महल और राजपूत वास्तुकला, सुंदरता से नक्काशी किये गए कोष्ठक और स्तंभ इस स्थान को भ्रमण हेतु उपयुक्त बनाते हैं। चमकीली नदियाँ, झीलें और सुंदर जल प्रपात इस क्षेत्र की सुंदरता को बढ़ाते हैं। बूंदी का एक बड़ा हिस्सा वनों से आच्छादित है जिसमें वनस्पतियों एवं प्राणियों की दुर्लभ प्रजातियाँ मिलती हैं। बूंदी कई महान चित्रकारों, लेखकों एवं कलाकारों के लिए प्रेरणा स्त्रोत रहा है। रूडयार्ड किपलिंग को भी अपनी रचना "किम" की प्रेरणा यहीं से मिली थी।

Photo Courtesy: Chris

डुंगरपुर

डुंगरपुर

डुंगरपुर पहाड़ियों का शहर है जो राजस्थान के दक्षिणी भाग में स्थित है। यह शहर डुंगरपुर जिले का प्रशासनिक मुख्यालय है। ऐतिहासिक रिकॉर्ड के अनुसार पहले यह डुंगरपुर रियासत की राजधानी था। भील लोग यहाँ के प्राचीन लोग हैं और इस जिले के प्रमुख आदिवासी हैं तथा पहले के समय में इस स्थान पर उनका राज्य था। राजा वीर सिंह ने भील समुदाय के मुखिया से डुंगरपुर को अधिगृहीत कर लिया।यहां के खिलौना उद्योग का वर्णन किये बिना इस स्थान का वर्णन अधूरा है। यहाँ लकड़ी के सुंदर खिलौने बनाए जाते हैं और इन्हें चमकीला बनाने के लिए रोगन का उपयोग किया जाता है।

Photo Courtesy: Meena Kadri

 माउंट आबू

माउंट आबू

माउंट आबू राजस्थान के सिरोही जिले में स्थित एक प्रसिद्द हिल स्टेशन है। यह अपनी प्राकृतिक सुंदरता, आरामदायक जलवायु, हरी भरी पहाड़ियों, निर्मल झीलों, वास्तुशिल्पीय दृष्टि से सुंदर मंदिरों और अनेक धार्मिक स्थानों के लिए प्रसिद्द है। यह स्थान जैनियों के प्रसिद्द तीर्थ स्थानों में से एक है। यह हिल स्टेशन अरावली पर्वत की सबसे ऊँची चोटी पर 1220 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है। माउंट आबू अपने शानदार इतिहास, प्राचीन पुरातात्विक स्थलों और अद्भुत मौसम के कारण राजस्थान के पर्यटन के आकर्षणों में सबसे बड़ा है। अधिकांशतः गर्मियों में और मानसून के दौरान यहाँ प्रतिवर्ष हजारों पर्यटक और भक्त आते हैं। पिछले दशकों में यह हिल स्टेशन गर्मियों और हनीमून के लिए एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल के रूप में उभरा है।

Photo Courtesy: Selmer van Alten

चित्तौड़गढ़ किला

चित्तौड़गढ़ किला

चित्तौड़गढ़ किला एक भव्य और शानदार संरचना है जो चित्तौड़गढ़ के शानदार इतिहास को बताता है।यह इस शहर का प्रमुख पर्यटन स्थल है। एक लोककथा के अनुसार इस किले का निर्माण मौर्य ने 7 वीं शताब्दी के दौरान किया था। यह शानदार संरचना 180 मीटर ऊँची पहाड़ी पर स्थित है और लगभग 700 एकड के कषेत्र में फ़ैली हुई है। यह वास्तुकला प्रवीणता का एक प्रतीक है जो कई विध्वंसों के बाद भी बचा हुआ है। किले तक पहुँचने का रास्ता आसान नहीं है; आपको किले तक पहुँचने के लिए एक खड़े और घुमावदार मार्ग से एक मील चलना होगा। इस किले में सात नुकीले लोहे के दरवाज़े हैं जिनके नाम हिंदू देवताओं के नाम पर पड़े।

Photo Courtesy: Santosh Namby

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X