Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »इन गर्मियों बनाएं चिकमंगलूर के इन खास स्थानों का प्लान

इन गर्मियों बनाएं चिकमंगलूर के इन खास स्थानों का प्लान

चिकमंगलूर के खास पर्यटन स्थान । Places to visit in Chikmagalur Karnataka।

कॉफी उत्पादन के लिए मशहूर चिकमंगलूर दक्षिण भारत के कर्नाटक राज्य का एक खूबसूरत पर्यटन स्थल है। यह पहाड़ी गंतव्य मुलायनगिरी पर्वत श्रृंखला की तलहटी पर लगभग 3400 फीट की ऊंचाई पर बसा है। अपने ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों, हरे भरे जंगलों और शांत वातावरण के साथ यह स्थल सैलानियों के मध्य काफी लोकप्रिय है।

चिकमंगलूर की सबसे बड़ी खासियत यहां ये कॉफी बागान हैं जो इसे भारत का सबसे बड़ा कॉफी उत्पादक बनाते हैं। अगर आप प्रकृति के करीब जाकर कुछ समय फुर्सत के बिताना चाहते हैं यह शहर आपके लिए एक आदर्श विकल्प रहेगा। प्राकृतिक सौंदर्यता के अलावा आप यहां कई एडवेंचर गतिविधियों का भी आनंद उठा सकते हैं।

चिकमंगलूर अपने ट्रेकिंग ट्रेल्स के लिए काफी प्रसिद्ध है जो दूर-दराज के ट्रैवलर्स को अपनी ओर आकर्षित करता है। मुलायनगिरी कर्नाटक राज्य की सबसे ऊंची चोटी है जो अपने अद्भुत दृश्यों के लिए काफी ज्यादा प्रसिद्ध है। इस खास लेख में जानिए पर्यटन के लिहाज से चिकमंगलूर आपके लिए कितना खास है।

मुलायनगिरी

मुलायनगिरी

PC-Siddharthsrinivasan87

मुलायनगिरी कर्नाटक राज्य की सबसे ऊची पर्वतीय चोटी है जो चंद्र ध्रोन श्रृंखला में 1950 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यह पहाड़ी गंतव्य अपने साहसिक अनुभवों के लिए जाना जाता है। दूर-दराज के ट्रैवलर्स यहां ट्रेकिंग जैसे एडवेंचर की खोज में आते हैं। पहाड़ी के घुमावदार और जंगल रास्ते रोमांचक ट्रेल्स के लिए काफी प्रसिद्ध हैं।

ट्रेंकिग के अलावा आप यहां कैंपिंग, माउंटेन बाइकिंग और एक लंबी पैदल यात्रा का आनंद उठा सकते हैं। तपसवी मुलप्पा स्वामी मंदिर, सूर्यास्त प्वाइंट, और नंदी मूर्ति यहां के सबसे खास पर्यटन स्थल हैं जहां का प्लान आप मुलायनगिरी सैर के दौरान बना सकते हैं।

कुद्रेमुख

कुद्रेमुख

PC- Karunakar Rayker

चिकमंगलूर स्थित कुद्रेमुख शहर के सबसे खास चुनिंदा पर्यटन स्थलों में गिना जाता है। मुलायनगिरी की सैर के लिए ट्रैवलर्स यहां भी आना बेहद पसंद करते हैं। कुद्रेमुख अपने प्राकृतिक खजानों में पहाड़, प्राचीन झरने और हरे-भरे परिदृश्य के लिए काफी प्रसिद्ध है। अगर आप प्रकृति प्रेमी हैं तो यह स्थान आपके लिए सबसे खास है। यहां आपको प्रकृति के करीब जाने का भरपूर मौका मिलेगा जहां आप एक यादगार समर बीता सकते हैं।

कुद्रेमुख के प्राकृतिक सुंदरता का आनंद आप यहां कुद्रेमुख में ट्रेंकिग और कुद्रमुख राष्ट्रीय उद्यान की सैर कर उठा सकते हैं। भगवती प्रकृति शिविर, सुरीमाले फॉल्स, और कदंबी झरने यहां के खास दर्शनीय स्थान हैं।

अद्भुत: गोविंद जी मंदिर के दर्शन के लिए पालन करने होते हैं से शख्त नियमअद्भुत: गोविंद जी मंदिर के दर्शन के लिए पालन करने होते हैं से शख्त नियम

जेड प्वाइंट

जेड प्वाइंट

PC- Srinivasa83

अगर आप एक प्रकृति प्रेमी हैं और कुदरत की वास्तविक सुंदरता को देखना चाहते हैं तो चिकमंगलूर के प्रसिद्ध जेड प्वाइंट की सैर का प्लान बना सकते हैं। यह प्वाइंट अपने साहसिक ट्रेकिंग के लिए जाना जाता है। अगर आप शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह तंदरुस्त हैं तो आप यहां की लंबी ट्रेकिंग का रोमांचक अनुभव ले सकते हैं।

ध्यान रहे ट्रेकिंग की सभी आवश्यक वस्तुएं आपके पास होनी चाहिए। यहां की पहाड़ियां खड़ी चट्टानों और चुनौतीपूर्ण रास्तों से भरी हैं इसलिए पूरी तैयारी के साथ आगे बढ़ें। ट्रेकिंग के अलावा आप यहां माउंटेन बाइकिंग का भी रोमांचक आनंद ले सकते हैं।

कॉफी संग्रहालय चिकमंगलूर

कॉफी संग्रहालय चिकमंगलूर

प्राकृतिक सौंदर्यता और रोमांचक गतिविधियों से हटकर आप चिकमंगलूर के अन्य अनुभवों का भी आनंद ले सकते हैं। जैसा की आपको पहले बताया गया है कि चिकमंगलूर भारत का सबसे बड़ा कॉफी उत्पादक है इसलिए इसके स्तर को बढ़ाने के लिए यहां एक कॉफी संग्रहालय भी मौजूद हैं। दक्षिण भारत में कॉफी बागान के इतिहास को जानने के लिए आप इस कॉफी संग्रहालय का भ्रमण कर सकते हैं।

यह संग्रहालय कॉफी बोर्ड ऑफ इंडिया द्वारा संचालित है। यहां आप कॉफी से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं। कॉफी संग्रहालय चिकमंगलूर से लगभग 10 किमी की दूरी पर दशरहल्ली में स्थित है जो सुबह से 10 बजे से लेकर शाम के 6 बजे तक खुला रहता है।

हेबे फॉल्स

हेबे फॉल्स

PC- Srinivasa83

उपरोक्त स्थानों के अलावा आप चिकमंगलूर के खूबसूरत हेबे फॉल्स की सैर का आनंद ले सकते हैं। केममानगुंडी पहाड़ियों के बीच 168 मीटर की ऊंचाई वाला यह जलप्रपात सैलानियों के मध्य काफी ज्यादा प्रसिद्ध है। हेबे फॉल्स चिकमंगलूर में घूमने लायक सबसे खास स्थानों में गिना जाता है। भले ही आप ऊपर से गिरते पानी से डरते हों पर यहां आने के बाद एक बार भीग जाने का मन तो जरूर करेगा।

यहां का सफेद साफ पानी दूर से ही ट्रैवलर्स-सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करने का काम करता है। इसके अलावा माना जाता है कि इस जलप्रपात के पानी में औषधीय गुण हैं जिसने कई जीवविज्ञानी और वैज्ञानिकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है।

वर्षों तक विदेशी षड्यंत्रों का गढ़ बना रहा चेन्नई का सेंट जॉर्ज का किलावर्षों तक विदेशी षड्यंत्रों का गढ़ बना रहा चेन्नई का सेंट जॉर्ज का किला

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X