Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »मानसून का मजा लेना है तो गोवा के इन स्थानों पर जरूर आएं

मानसून का मजा लेना है तो गोवा के इन स्थानों पर जरूर आएं

गोवा में मानसून डेस्टिनेशन । places to visit in goa during monsoon

By Namrata Shatsri

गोवा का नाम सुनते ही मन मस्‍ती से झूम उठता है। गोवा के शांत और गोल्‍डन बीच याद आ जाते हैं। बागा और कंडोलिम तट पर घूमना और एक टू-व्‍हीलर किराए पर लेकर पूरे गोवा की सैर करना वाकई में यादगार लम्‍हे होते हैं। लेकिन गोवा में नाइटक्‍लब और समुद्रतटों से ज्‍यादा भी बहुत कुछ है। गोवा के हर कोने में आपको नाइटक्‍लब मिल जाएगा। अगर आप गोवा जाने का प्‍लान बना रहे हैं तो इस मॉनसून के सीज़न में जा सकते हैं। मॉनसून के दौरान गोवा का प्राकृतिक सौंदर्य, खूबसूरत हरियाली और शांत जिंदगी, स्‍वादिष्‍ट खाने का मज़ा ले सकती हैं। इस ऑफ सीज़न में आपको गोवा में पर्यटकों की भीड़ भी कम मिलेगी और आपकी ये ट्रिप किफायती भी रहेगी।

नोट : गोवा घूमने के लिए एक कार लें और इसके खूबसूरत पश्चिमी घाटों से होते हुए सैर करें। इस मॉनसून में आप गोवा में कई काम कर सकते हैं। तो अपना बैग पैक करें और गोवा की सड़कों पर बारिश में रोमांस के लिए तैयार हो जाइए।

दूधसागर झरना

दूधसागर झरना

PC- Samson Joseph

गोवा में खूबसूरत दूधसागर झरना बहता है और बारिश के मौसम में इस झरने का सौंदर्य और पानी कई गुना बढ़ जाता है। कोंकण मॉनसून के दौरान अगर आप गोवा में ही हैं तो आप खूबसूरत दूधसागर झरना देख सकते हैं। ये झरना महावीर वन्‍यजीव अभ्‍यारण्‍य के अंदर स्थित है जहां पर आप ट्रैक करके इस झरने की तलहटी में पहुंच सकते हैं। आप चाहें तो इस झरने से होकर गुज़रती हुई ट्रेन में भी बैठ सकते हैं। इससे सुंदर नज़ारा आपने कहीं और नहीं देखा होगा।

महादेई नदी में राफ्टिंग

महादेई नदी में राफ्टिंग

मॉनसून के दौरान रिवर राफ्टिंग का मज़ा भी ले सकते हैं। मह्देई नदी घने जंगलों से होकर गुज़रती है और इसमें राफ्टिंग करना आपके लिए बहुत एडवेंचरस रहने वाला है।

मसालों के बगीचे

मसालों के बगीचे

गोवा में आप एक नहीं बल्कि कई मसालों के बगीचे देख सकते हैं। अलग-अलग मसालों की खुशबू यहां ठंडी हवाओं में घुली रहती है। आप यहां पर मसालों की खेती के बारे में भी जान सकते हैं और कुछ मसाले और तेल भी खरीद सकते हैं। इन गार्डन की वेलकम मील को लेना ना भूलें।

एडवेंचर का मज़ा

एडवेंचर का मज़ा

मॉनसून के दौरान गोवा के आसपास के वन्‍यजीव अभ्‍यारण्‍यों की सैर कर सकते हैं। पणजी से कुछ किलोमीटर की दूरी पर भगवान महावीर अभ्‍यारण्‍य, मोल्‍लम नेशनल पार्क और मह्देई वन्‍यजीव अभ्‍यारण्‍य स्थित हैं। जंगलों से होते हुए इस रास्‍ते में रेगिस्‍तानी सड़क भी पड़ेगी। मॉनसून में वाइल्‍ड लाइफ का मज़ा ही कुछ और होता है। यहां पर आप बिसोन, बंदर, भालू आदि देख सकते हैं। अगर आपकी किस्‍मत अच्‍छी रही तो आपको यहां शेर भी देखने को मिल सकता है।

रिवर क्रूज

रिवर क्रूज

मांडोवी नदी पर मॉनसून के दौरान लग्‍जरी क्रूज़ का मज़ा भी उठा सकते हैं। शाम को इस क्रूज़ पर 2 घंअे बिताकर आप अपनी जिंदगी का सबसे खूबसूरत पल और अनुभव जी सकते हैं। गोवा के क्रूज में आपको विदेशों की तरह कैसिनो, डांस और म्‍यूजिकल परफॉर्मेंस के साथ-साथ स्‍नैक और बहुत कुछ मिलेगा। भारत और दुनियाभर में ऐसी बहुत कम जगहें हैं जो गोवा का मुकाबला कर सकती हैं। अगर आप दूसरों की तरह गोवा की ट्रिप नहीं करना चाहते तो इस मॉनसून में कुछ अलग यादगार ट्रिप प्‍लान कर सकते हैं।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X