Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »एडवेंचर और प्राकृतिक खूबसूरती का आनंद लेना है तो आएं मानेसर

एडवेंचर और प्राकृतिक खूबसूरती का आनंद लेना है तो आएं मानेसर

मानेसर में घूमने लायक स्थान । places to visit in manesar haryana

भारत के हरियाणा राज्य में स्थित मानेसर दिल्ली एनसीआर का एक प्रसिद्ध नगर है। आर्थिक रूप से मजबूत यह शहर देश के चुनिंदा तेजी से विकसित होते औधोगिक नगरों में गिना जाता है। यहां आप ऊंची-ऊंची बिल्डिंग और अपार्टमेंट्स देख सकते हैं। चूंकि यह राजधानी दिल्ली से नजदीक स्थित है, इसलिए यहां सड़क मार्ग के द्वारा आसानी से पहुंचा जा सकता है।

आप यहां विलासितापूर्ण जीवनशैली का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा यहां आसपास कई शानदार स्थल मौजूद हैं, जहां परिवार और दोस्तों के साथ यादगार समय बिताया जा सकता है। इस लेख के माध्यम से जानिए पर्यटन के लिहाज से मानेसर आपके लिए कितना खास है, जानिए यहां आसपास शानदार स्थलों के बारे में।

कैंप मस्टैंग

कैंप मस्टैंग

दिल्ली से करीब 1 घंटे की दूरी पर अरावली श्रृंखला पर स्थित कैंप मस्टैंग एक शानदार पर्यटन गंतव्य है, जहां एंडवेंचर के शाकीनों का आगमन ज्यादा होता है। यहां के एक दिन के वर्कशॉप में आप कई रोमांचक और मनोरंजक गतिविधियों का आनंद ले सकते हैं।

यह कैंप 8 एकड़ के क्षेत्र में फैला है, जहां आप रॉक क्लाइंबिंग, ट्रेकिंग, ज़ोर विंग, एयर राइफल शूटिंग आदि साहसिक गतिविधियों का भी अनुभव ले सकते हैं। एक दिन के कैंप पैंकेज में खाने-पीने की भी सुविधा यहां उपलब्ध है। एक शानदार अनुभव के लिए आप यहां आ सकते हैं।

एयर सफारी

एयर सफारी

मानेसर के पास एडवेंचर गतिविधियों में आप यहां फ्लाई बॉय एयर सफारी का भी आनंद ले सकते हैं। यह एडवेंचर यहां का सबसे क्रेजी स्पोर्ट्स कहा जाता है। इस साहसिक खेल के लिए यहां अनुभवी पायलट और इंस्ट्रक्टर मौजूद हैं, जो पर्यटकों को आसमान की ऊंचाई का सफर कराते हैं।

ऊपर से आप प्रकृति की खूबसूरती का आनंद भी ले सकते हैं। अगर आप पारा-मोटर फ्लाइट ट्रिप का रोमांचक अनुभव लेना चाहते हैं तो यहां जरूर आएं।

 मानेसर गोल्फ कोर्स

मानेसर गोल्फ कोर्स

मानेसर अपने गोल्फ कोर्स के लिए भी जाना जाता है। मानेसर गोल्फ कोर्स 18 होल्स के साथ 32 एकड़ के क्षेत्र में फैला है। यहां का हरा भरा मैदान यहां आने वाले खिलाड़ियों को काफी आनंदित करता है। मानेसर गोल्फ कोर्स शहर के सबसे खास स्थानों में गिना जाता है। अगर आप भी इस खूबसूरत स्थल को देखना चाहते हैं तो यहां आ सकते हैं। यहां का मौसम और नजारा बेहद खूबसूरत है।

सुल्तानपुर बर्ड सेंचुरी

सुल्तानपुर बर्ड सेंचुरी

मानेसर के अन्य स्थानों में आप यहां की सुल्तानपुर बर्ड सेंचुरी की रोमांचक सैर का आनंद ले सकते हैं। यह पक्षी अभयारण्य गुड़गांव से लगभग 16 किमी की दूरी में स्थित है। यह स्थल लगभग 200 से ज्यादा पक्षी प्रजातियों को सुरक्षित आश्रय देने का काम करता है। यहां आपको देशी पक्षियों के साथ-साथ प्रवासी पक्षियों को भी देखने का मौका मिलेगा। प्रवासी पक्षी यहां चुनिंदा महीनों में ही आते हैं।

माइग्रेटरी बर्ड्स में आप साइबेरियन क्रेन, फ्लेमिंगों, वैगटेल, रोजी पेलिकन आदि को देख सकते हैं। इस अभयारण्य में आप पक्षियों के अलावा कई जानवरों को भी देख सकते है, जिनमें नेवला, नीलगाय और हिरण आदि शामिल हैं।

माता शीतला देवी मंदिर

माता शीतला देवी मंदिर

उपरोक्त स्थानों के अलावा आप यहां के धार्मिक मंदिरों के दर्शन भी कर सकते हैं। यहां स्थित माता शीतला मंदिर हिन्दुओं के पवित्र तीर्थस्थलों में गिना जाता है, जहां दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। वैसे तो आप यहां किसी भी समय आ सकते हैं, लेकिन मार्च से अप्रैल बीच मंदिर दर्शन का सबसे आदर्श समय माना जाता है, इस दौरान यहां चैत्र त्योहार मनाया जाता है। मंदिर खूबसूरत स्थान पर स्थित है जहां प्राकृतिक सुंदरता का भी आनंद लिया जा सकता है।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X