Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »राजस्थान : नाथद्वारा में मौजूद है हल्दीघाटी का सबसे महत्वपूर्ण स्थल

राजस्थान : नाथद्वारा में मौजूद है हल्दीघाटी का सबसे महत्वपूर्ण स्थल

नाथद्वार के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल । places to visit in nathdwara rajasthan

भारत का राजस्थान राज्य राजा-महाराजाओं और राजसी घरानों की भूमि कहा जाता है। ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और परंपरागत रूप से यह राज्य काफी ज्यादा मायने रखता है। यहां के मुख्य आकर्षण विशाल किेले, मंदिर, हवेलियां और अन्य प्राचीन सरंचनाएं हैं, जिन्हें देखने के लिए विश्व भर से पर्यटक यहां तक का सफर तय करते हैं। यहां के प्राचीन शहर हमेशा से चर्चाओं का विषय रहे हैं।

ऐसा ही एक राजस्थान का ऐतिहासिक स्थल है नाथद्वारा, जो ऐतिहासिक और सांस्कृतिक रूप से काफी ज्यादा महत्व रखता है। यह खूबसूरत स्थल अरावली पर्वत श्रृंखला के साथ खड़ा है। आप यहां राजस्थानी कला संस्कृति को जानने के अलावा फैंसी शॉपिंग का भी आनंद उठा सकते हैं। जानिए यहां के चुनिंदा सबसे खास पर्यटन स्थलों के बारे में।

श्रीनाथजी मंदिर

श्रीनाथजी मंदिर

PC-Shrinathji Temple

नाथद्वारा अपने धार्मिक महत्व के लिए काफी प्रसिद्ध है। आप नगर भ्रमण की शुरूआत यहां के प्रसिद्ध श्रीनाथजी मंदिर से कर सकते हैं। श्रीनाथजी मंदिर भगवान श्रीनाथजी को समर्पित है। श्रीनाथजी की पूजा भारत के अलावा रूस के कई भागों में की जाती है। यह मंदिर यहां के पवित्र स्थलों में गिना जाता है, जहां दर्शन के लिए दूर-दूर से श्रद्दालु आते हैं।

यह मंदिर अपनी आकर्षक वास्तुकला के लिए भी काफी ज्यादा प्रसिद्ध है। कुछ खास मौकों पर यहां सैलानियों और श्रद्धालुओं का भारी जमावड़ लगता है, जैसे होली और दिवाली।

मंदिर चौक

मंदिर चौक

यहां के धार्मिक स्थलों में आप मंदिर चौक के दर्शन कर सकते हैं। यह नाथद्वार का एक अन्य प्रसिद्ध मंदिर है, जो इस नगर को सांस्कृतिक रूप से खास बनाने का काम करता है। वास्तुकला के मामले में यह मंदिर भारत कई भव्य मंदिरों की याद ताजा करता है, जैसे ओडिशा का जगन्नाथ मंदिर।

इसी मंदिर के संरचना को देखने से लगता है कि इसके ऊपर कोई गुंबद बना हुआ है। इस मंदिर को बनाने में लाल और सफेद सामग्री का इस्तेमाल किया गया है। अगर आप कला-संस्कृति और इतिहास में दिलचस्पी रखते हैं तो यहां जरूर आएं।

द्वारकाधीश मंदिर

द्वारकाधीश मंदिर

नाथद्वारा के प्रसिद्ध मंदिर में आप द्वारकाधीश मंदिर के दर्शन कर सकते हैं। यह एक आदर्श सांस्कृतिक और ऐतिहासिक स्थल है, जिसे देखने के लिए दूर-दराज से श्रद्धालु और सैलानी आते हैं। यह मंदिर कांकरोली मंदिर के साथ-साथ देखा जाता है।

सुलभ परिवहन साधनों की मदद से आप यहां आसानी से पहुंच सकते हैं। द्वारकाधीश मंदिर हिन्दुओं का एक पवित्र तीर्थस्थान है, जो भगवान कृष्ण के बाल जीवन को भली भांति पदर्शित करता है। यह धार्मिक स्थान नाथद्वार के अनिवार्य पर्यटन स्थलों में भी शामिल है।

 रक्त तलाई

रक्त तलाई

PC-Shubh radia

उपरोक्त स्थलो के अलावा आप हल्दीघाटी के सबसे महत्वपूर्ण स्थलों में शामिल रक्त तलाई को देख सकते हैं। रक्त तलाई का शाब्दिक अर्थ है 'खून का कुआं'। यह स्थल वीर हिन्दू राजा महाराणा प्रताप के समय की याद दिलाता है। और उनकी लड़ाईयों को यहां मूर्तियों के रूप में दर्शाया गया है। उनकी जिंदगी से जुड़े वीडियो भी यहां चलाए जाते हैं। यहां सामने पर्वत श्रृंखला भी स्थित है।

इसके अलावा यहां महाराणा प्रताप को समर्पित एक संग्रहालय भी बनाया गया है। अगर आप भारत के इतिहास में दिलचस्पी रखते हैं तो इस स्थान का भ्रमण कर सकते हैं।

कैसे करें प्रवेश

कैसे करें प्रवेश

नाथद्वारा एक प्रसिद्ध स्थल है जहां आप परिवहन की तीनों साधनों के माध्यम से पहुंच सकते हैं। यहां का नजदीकी हवाईअड्डा जोधपुर एयरपोर्ट है, रेल मार्ग के लिए आप नाथद्वार रेलवे स्टेशन का सहारा ले सकते हैं। अगर आप चाहें तो यहां सड़क मार्गों के द्वारा भी पहुंच सकते हैं, बेहतर सड़क मार्गों के द्वारा नाथद्वार राज्य के बड़े शहरों से जुड़ा हुआ है।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X