Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »पांच कारण जो आपको पिंजौर आने के लिए करेंगे मजबूर

पांच कारण जो आपको पिंजौर आने के लिए करेंगे मजबूर

पिंजौर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल । places to visit in pinjore haryana

पिंजौर उत्तर भारत का एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है, जो हरियाणा राज्य के अंतर्गत आता है। माना जाता है कि यह स्थल मुगल बादशाहों द्वारा भी काफी पसंद किया जाता था। इस प्राचीन स्थल पर आप मुगलकालीन प्रभाव को आसानी से देख सकते हैं। चंडीगढ़ से मात्र 22 किलोमीटर का सफर तय कर यहां पहुंचा जा सकता है। शिवालिक पहाड़ी श्रृंखलाओं से घिरा पिंजौर आसपास के शहरों के लिए एक परफेक्ट वीकेंड गेटवे है।

यहां स्थित प्राचीन संरचानएं, मुगल गार्डन और फव्वारे यहां आने वाले सैलानियों को काफी ज्यादा प्रभावित करते हैं। पिंजौर गार्डन के माध्यम से आप मुगलकालीन उत्कृष्ट उद्यान कला को करीब से देख सकते हैं। इस लेख के माध्यम से जानिए पिंजौर पर्यटन के लिहाज से आपको किस प्रकार आनंदित कर सकता है।

मुगल गार्डन

मुगल गार्डन

PC- KawalSingh

पिंजौर स्थित गार्डन यहां के सबसे मुख्य आक्रषणों में से एक है, जो 17वीं शताब्दी के दौरान बने एशिया के सबसे खूबसूरत मुगल उद्यानों में गिना जाता है। इस आकर्षक गार्डन के आसपास आप राजस्थानी और मुगल शैली में बने शीश महल, रंग महल और जल महल को भी देख सकते हैं। यहां लगे पानी की फव्वारे इस गार्डन को खास बनाने का काम करते हैं।

आसपास वनस्पतियों की लंबी श्रृंखला इसे एक आरामदायक स्थल में तब्दील करती है। यह गार्डन रात के समय बहुत ही ज्यादा खूबसूरत नजर आता है। पर्यटको को इस बगीचे के आसपास भ्रमण करना बेहद पसंद है। इस गार्डन को यादविंद्र गार्डन के नाम से भी जाना जाता है।

शीश महल और रंग महल

शीश महल और रंग महल

PC- Giridhar Appaji Nag Y

मुगल गार्डन में अंदर शाही निवास भी बनाए गए थे, जहां महिलाएं बगीचे के भ्रमण के दौरान रुका करती थीं। आप यहां के शीश महल और रंग महल को भी देख सकत हैं। राजस्थानी और मुगल शैली में बनाई गईं ये संरचनाएं पर्यटकों को काफी ज्याद प्रभावित करती हैं। शीश महल से गार्डन का व्यू बहुत ही खूबसूरत नजर आता है।

रंग मगल शाही निवासा था जहां पटियाला का महाराजा आराम फरमाया करते थे। प्राकृतिक खूबसूरती से सजीं ये दो संरचनाएं पर्यटन के लिए काफी खास मानी जाती हैं।

भीमा देवी मंदिर

भीमा देवी मंदिर

PC- Viraat2000

मुगल गार्डन के अलावा आप यहां भीमा देवी मंदिर की सैर कर सकते हैं। इस स्थल को उत्तर भारत का खजुराहो कहा जाता है, जहां आप कई कामुक मूर्तियों को देख सकते हैं। माना जाता है कि इस मंदिर निर्माण (8वी से 11 शताब्दी ईस्वी के बीच ) किसी प्राचीन मंदिर के अवशेषों के किया गया था।

इस मंदिर को एक प्रचानी धरोहर घोषित कर दिया गया है। इस मंदिर की सबसे बड़ी खासियत यहां स्थित शिव भगवान की मूर्ति है। इतिहास की बेहतर समझ के लिए आप यहां आ सकते हैं।

पांडव गुफा

पांडव गुफा

PC- Chaitnyags

उपरोक्त स्थलों के अलावा आप यहां पांडव गुफा को भी देख सकते हैं। इस गुफा का एक छोर सोलन नगर में है और एक छोर भीमा देवी मंदिर के पास पिंजौर में है। यह एक रहस्यमयी गुफा है, जो घने जंगलों, घास के मैदान से घिरी हुई है।

माना जाता है कि यह एक पुरानी और काफी लंबी गुफा है। कुछ रोमांचक अनुभव के लिए आप इस स्थल की सैर का प्लान बना सकते हैं। ये थे पिंजौर के चुनिंदा खास स्थल जहां की सैर करना आप न भूलें।

 कैसे करें प्रवेश

कैसे करें प्रवेश

PC- Manojkhurana

हरियाणा स्थित पिंजौर एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है, जहां आप परिवहन के तीनों मार्गों से आसानी से पहुंच सकते हैं। यहां का नजदीकी हवाईअड्डा चंडीगढ़ एयरपोर्ट है, रेल मार्ग के लिए आप कालका रेलवे स्टेशन का सहारा ले सकते है।

अगर आप चाहें तो यहां सड़क मार्गों की मदद से भी पहुंच सकते हैं। बेहतर सड़क मार्गों से पिंजौर दिल्ली और राज्य के बड़े शहरों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X