Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »कला-दर्शन के प्रेमी हैं तो एक बार जरूर करें राजस्थान के रणकपुर की सैर

कला-दर्शन के प्रेमी हैं तो एक बार जरूर करें राजस्थान के रणकपुर की सैर

रणकपुर में घूमने लायक सबसे खास स्थान । Places to visit in Ranakpur Rajashthan ।

राजस्थान के पाली जिले स्थित रणकपुर एक खूबसूरत नगर है जो राज्य के बाकी शहरों की तरह ही ऐतिहासिक महत्व रखता है। यह नगर भी भारत के राजाओं की वीरगाथाओं से भरा पड़ा है। इसके अलावा यह छोटा मगर खूबसूरत नगर अपनी प्राचीन वास्तुकला के लिए भी काफी प्रसिद्ध है। दूर-दूर से सैलानी यहां के प्राचीन मंदिरों की बनावट, उत्कृष्ट नक्काशी को देखने के लिए खींचे चले आते हैं। यहां के मंदिर किसी खूबसूरत आर्ट गैलरी जैसे प्रतित होते हैं।

कला और इतिहास के प्रेमियों के लिए यह स्थान किसी जन्नत से कम नहीं। रणकपुर, राजस्थान के पाली के सबसे प्रसिद्ध स्थानों में से एक है। उदयपुर से सड़क के रास्ते यहां आसानी से पहुंचा जा सकता है। इस खास लेख में जानिए पर्यटन के लिहाज से रणकपुर आपके लिए कितना खास है।

रणकपुर का जैन मंदिर

रणकपुर का जैन मंदिर

PC-Nagarjun Kandukuru

रणकपुर की सैर इस मंदिर को देखे बगैर पूरी नहीं हो सकती, रणकपुर का जैन मंदिर यहां के सबसे उल्लेखनीय मंदिर है, जो अपनी अद्भुत संरचना, वास्तुकला, नक्काशी के लिए पूरे विश्व में जाना जाता है। यह भारत के सबसे प्रसिद्ध जैन मंदिरों में गिना जाता है जिसका निर्माण यहां के किसी धरणा शाह नाम के व्यापारी ने दैवीय आदेश पर कराया था।

दीवारों पर संगमरमर की बनी मूर्तियों के साथ यह मंदिर हर किसी को आश्चर्यचकित करने का काम करता है। प्राचीन शैली में बना यह मंदिर कला का उत्कृष्ट नमूना है। सालभर इस मंदिर को देखने के लिए सैलानियों का आना जाना लगा रहता है। इसके अलावा यहां जैन धर्म से जुड़े तीर्थयात्री भी आते हैं।

सूर्य नारायण मंदिर

सूर्य नारायण मंदिर

PC- Acred99

जैन मंदिर के अलावा आप यहां प्रसिद्ध सूर्य नारायण मंदिर के दर्शन के लिए आ सकते हैं। यह भव्य मंदिर भगवान सूर्य को समर्पित एक अद्भुत संरचना है जिसे देखने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु और सैलानी आते हैं। यह मंदिर रणकपुर के सबसे प्रमुख स्थलों में गिना जाता है। इस मंदिर का मुख्य आकर्षण इसकी संरचना और दीवारों पर बनाएं गए अद्भुत चित्रकारी है। मंदिर के प्रवेश द्वार से ही यहां की भव्यता को महसूस किया जा सकता है।

इस मंदिर में घूमते-घूमते आप दीवारों की खूबसूरत को देख सकते हैं। यहां बनाएं कुछ चित्र किसी पौराणिक कथा या घटना से जुड़े हुए हैं। मंदिर का परिसर काफी शांत है जहां आप थोड़ी देर बैठ कर शारीरिक और मानसिक थकान को उतार सकते हैं। कला प्रेमियों के लिए यह मंदिर किसी खजाने से कम नहीं।

ओडिशा : पर्यटन के लिहाज से खास है संबलपुर, इन स्थलों का जरूर करें भ्रमणओडिशा : पर्यटन के लिहाज से खास है संबलपुर, इन स्थलों का जरूर करें भ्रमण

सदरी मंदिर नगर

सदरी मंदिर नगर

PC- Nizil Shah

जैन और सूर्य मंदिरों के अलावा आप यहां के सदरी नगर की सैर का आनंद उठा सकते हैं। इसे एक मंदिर नगर कहा जाता है जहां आप विभिन्न खूबसूरत आकर्षक धार्मिक स्थलों को देख सकते हैं। सदरी को आप एक मण्डली स्थल भी कह सकते हैं, जहां से आप विभिन्न मंदिरों के दर्शन कर सकते हैं। अतीत से जुड़े पन्ने बताते हैं कि यहां कभी सिंधल राठौर का शासन था। मारवाड़ के लिए यह नगर एक गेटवे के रूप में काम करता था। यह स्थान हिन्दुओं के साथ-साथ जैन समुदाय के लोगों के लिए भी एक खास तीर्थस्थान माना जाता है।

यहां जैन अनुयायियों का आवागमन लगा रहता है। सदरी सैलानियों को रणकपुर के प्रसिद्ध जैन मंदिर और सूर्य मंदिर की ओर ले जाता है। सदरी में प्राचीन मंदिरों का बड़ा संग्रह मौजूद है इसके अलावा यहां खुदाबक्ष बाबा की दरगाह भी सबसे खास स्थलों में गिनी जाती है।

मुच्छल महावीर मंदिर

मुच्छल महावीर मंदिर

उपरोक्त स्थलों के अलावा आप पाली जिले के अंतर्गत मुच्छल महावीर मंदिर के दर्शन के लिए भी जा सकते हैं। यह एक जैन मंदिर है जो भगवान महावीर को समर्पित है। स्थानीय लोगों की मानें तो इस भव्य मंदिर का निर्माण 1020सीई (कॉमन एरा) में हुआ था। ध्यान मुद्रा में भगवान महावीर की मूर्ति यहां मुख्य आकर्षण का केंद्र है।

इस मंदिर में अन्य आकर्षक मूर्तियां भी मौजूद हैं। यह मंदिर रणकपुर से थोड़ी दूर जिले के घाणेराव के पास स्थित है। आकर्षक वास्तुकला का प्रयोग कर इस जैन मंदिर का निर्माण किया गया है। मंदिर की भव्यता देखने के लिए यहां पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है।

कैसे करें प्रवेश

कैसे करें प्रवेश

PC- Nomo

रणकपुर राजस्थान के पाली जिले के सदरी नगर के पास देसूरी तहसील के अंतर्गत स्थित है। यह स्थल जोधपुर और उदयपुर के बीच पड़ता है। जोधपुर से यहां तक की दूरी 162 किमी और उदयपुर से 91 किमी की है।

रणकपुर का सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन है फालना है। उदयपुर से सड़क रूट के माध्यम से यहां आसानी से पहुंचा जा सकता है। हवाई मार्ग के लिए आप उदयपुर एयरपोर्ट का सहारा ले सकते हैं।

अद्भुत : यहां मौजूद है समुद्र मंथन पहाड़ी और जहां रावण ने काटे थे अपने दशों सिरअद्भुत : यहां मौजूद है समुद्र मंथन पहाड़ी और जहां रावण ने काटे थे अपने दशों सिर

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X