Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »मई-जून के लिए सबसे खास हैं जोग फॉल्स के निकटवर्ती स्थान

मई-जून के लिए सबसे खास हैं जोग फॉल्स के निकटवर्ती स्थान

कर्नाटक के जोग फॉल्स के आसपास घूमने लायक खास स्थान। Places to visit in shimoga near jog falls.

कर्नाटक राज्य के शिमोगा का जोग फॉल्स भारत का दूसरे सबसे ऊंचा जलप्रपात है, शारावती नदी से आने वाला पानी यहां से लगभग 253 फीट की ऊंचाई से गिरता है। कर्नाटक के खूबसूरत जिले शिमोगा में यह सबसे मुख्य आकर्षण का केंद्र है। यह जलप्रपात चार झरनों का समूह है जिसमें जोग फॉल्स के साथ रोयर फॉल्स, रॉकेट फॉल्स और रानी फॉल्स शामिल हैं। ये चारों का मिलकर एक बड़े जलप्रपात का निर्माण करते हैं। यहां के पानी का प्रवाह इतना तेज है कि आप कई मीटर तक इसकी आवाज को सुन सकते हैं।

जोग फॉल्स को सामने से देखने के साथ-साथ विपरित दिशा में भी देखा जा सकता है जिसके लिए 1400 पहाड़ी सीढ़ियां नीचे उतरनी पड़ती हैं। फॉल्स के आस-पास का क्षेत्र काफी घना है और वनस्पति से ढका हुआ है। जोग फॉल्स से लगभग 100-150 किमी के फासले में कई खास दर्शनीय स्थल मौजूद हैं जहां का प्लान आप आसानी से बना सकते हैं।

कुटजाद्रि (Kodachadri)

कुटजाद्रि (Kodachadri)

PC- Chetan Annaji Gowda

पश्चिमी घाट में प्राकृतिक गहनों का ताज पहने कुटजाद्रि नरम घास और लंबी ऊंचाई के साथ एक खूबसूरत पर्वतीय चोटी है। अपने लुभावनी सुंदरता और महमोहक आबोहवा के कारण इस स्थान को कर्नाटक सरकार द्वारा प्राकृतिक विरासत स्थल के रूप में घोषित किया गया है। कुटजाद्रि को राज्य की 10 वीं सबसे ऊंची चोटी होने का गौरव प्राप्त है। इसके अलावा चोटी और आसपास के जंगल में कई स्थानिय वनस्पतियों और जीवों का घर भी मानें जाते हैं।

आप यहां मालाबार लंगूर, पाइड हॉर्नबिल और इंडियन रॉक पायथन जैसे जानवरों को आसानी से देख सकते हैं। एक अलग अनुभव के लिए यह जगह दक्षिण भारत के चुनिंदा खास स्थानों में शामिल है।

होंनेमर्दू (Honnemarau)

होंनेमर्दू (Honnemarau)

PC- Sarthak Banerjee

श्रवथी नदी के विशाल जलाशयों की ओंट में छुपा हुआ एक छोटा सा शहर है होंनेमर्दू, जो शिमोगा के जोग फॉल्स से निकटवर्ती खास स्थानों में गिना जाता है। 50 से 80 किमी के क्षेत्र में फैले श्रवथी नदी के बैकवाटर्स अपने शांत रूप के लिए जाने जाते हैं। इस शहर में होंनेमर्दू यानी 'गोल्डन लेक' नामक एक झील भी है जो सूर्योदय और सूर्यास्त के अद्भुत दृश्यों प्रस्तुत करती है। जिन्हें आप और कहीं नहीं देख सकते ।

प्राकृतिक खूबसूरती का आनंद उठाने के साथ-साथ आप यहां विभिन्न एडवेंचर का भी रोमांचक अनुभव ले सकते हैं। आप यहां ट्रेकिंग, नौकायन, कैनोइंग, कायाकिंग और विंड राफ्टिंग जैसी गतिविधियों का हिस्सा ले सकते हैं।

कर्नाटक की बीआर हिल्स में घूमने लायक सबसे खास स्थानकर्नाटक की बीआर हिल्स में घूमने लायक सबसे खास स्थान

कुंदाद्री (Kundadri)

कुंदाद्री (Kundadri)

PC- Manjeshpv

शिमोगा में कुंदाद्री पहाड़ी भी खास स्थानों में गिनी जाती है। अपनी पहाड़ी सौंदर्यता के साथ यह पर्वतीय स्थल समुद्र तल से 3,200 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। यह एक ऐसा खास स्थान है जहां आप किसी भी मौसम जा सकते हैं। समृद्ध हरे-भरे वन क्षेत्र से सुरक्षित यह गंतव्य ट्रेकिंग और हाइकिंग जैसे एडवेंचर कि लिए भी जाना जाता है। यहां के ट्रेकिंग ट्रेल्स बहुत हद तक सैलानियों को आनंदित करने का काम करते हैं।

इन सब के अलावा कुंदाद्री जैनों का पवित्र स्थान भी है। यहां आप जैन मंदिर भी देख सकते हैं। इस पहाड़ी का नाम एक जैन पुजारी कुंडकुंडचार्य के नाम पर रखा गया है जिन्होंने यहां तपस्या की थी। यह एक आकर्षक स्थल है जहां की सैर आप इन गर्मियों कर सकते हैं।

डाब्बे फॉल्स

डाब्बे फॉल्स

PC- Vmjmalali

शिमोगा में जोग फॉल्स के नजदीकी स्थानों में डाब्बे फॉल्स भी आता है। अपने मनमोहक प्राकृतिक परिदृश्य के साथ यह जलप्रपात देश-विदेश के सैलानियों का यहां आने का आमंत्रण देता है। डाब्बे फॉल्स राज्य के सबसे खूबसूरत जलप्रपातों में गिना जाता है। पश्चिमी घाटी से सजा डाब्बे फॉल्स शारावती नदी का एक हिस्सा है जो अपने अद्भुत दृश्यों के लिए प्रसिद्ध है। इस जलप्रपात का पानी काफी ऊंचाई से गिरता है जिसकी आवाज आप बहुत दूर तक सुन सकते हैं।

डाब्बे फॉल्स की ओर जाने वाला ट्रेल्स घने जंगलों से होकर गुजरता है जो सैलानियों को अपने रोमांचक अनुभव के द्वारा आनंदित करता है। जाग फॉल्स देखने के बाद आप इस जलप्रपात का प्लान जरूर बनाएं।

अगुम्बे

अगुम्बे

PC- Balajirakonda

कर्नाटक स्थित अगुम्बे एक शानदार प्राकृतिक गंतव्य है जो राज्य के शिमोगा जिले में स्थित है। यहां का हरा-भरा और शांत माहौल सैलानियों को बहुत ही ज्यादा भाता है। एक रिफ्रेशिंग गंतव्य की तलाश कर रहे ट्रैवलर्स यहां की सैर का आनंद ले सकते हैं। अगुम्बे समुद्र से अगुम्बे लगभग 2725 फीट की ऊंचाई पर बसा है।

बता दें कि यह यहां वर्षभर वर्षा होती है इसलिए इसे दक्षिण भारत का चेरापूंजी भी कहा जाता है। मानसून के महीनों को छोड़कर आप यहां किसी भी महीने आ सकते हैं। अगुम्बे ढेर सारे पर्यटन स्थल मौजूद हैं जिनका प्लान आप आसानी से बना सकते हैं।

2100 साल पुराना किला जहां भूत-प्रेत करते हैं खजाने की रक्षा2100 साल पुराना किला जहां भूत-प्रेत करते हैं खजाने की रक्षा

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X