Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »कानपुर, उत्तर प्रदेश का एक आकर्षक शहर

कानपुर, उत्तर प्रदेश का एक आकर्षक शहर

By Khushnuma

कानपुर एक ऐसा नगर है जिसे उत्तर प्रदेश का प्रमुख औधोगिक नगर माना जाता है और यह कहीं न कहीं सत्य भी है क्यूंकि उधोग की दृष्टि से यह फलता-फूलता शहर है। परन्तु न सिर्फ बिज़नेस में कानपुर आगे है अपितु यहाँ के पर्यटन स्थल भी इसे खासा लोक प्रिये बनाते हैं।
यह नवाबों के शहर लखनऊ से 80 किलोमीटर दूर है। अगर आप इस वेकेशन कुछ नया करना चाहते हैं तो यहाँ ज़रूर आएं यहाँ आकर आप कानपुर की संस्कृति से रू बारू हो पाएंगे। क्यूंकि यहाँ अवध प्रदेश और उत्तर प्रदेश की मिली-जुली संस्कृति है। यहाँ आकर आप घूमने के साथ साथ सस्ती और अच्छी शॉपिंग भी कर सकेंगे। तो चलिए सैर करते हैं कानपुर की
मुफ्त कूपन्स सेल: क्लियरट्रिप की ओर से होटल बुकिंग पर 50% की छूट

जाजमऊ

जाजमऊ

कानपुर का दर्शनीय स्थल जाजमऊ पहले कभी सिद्धपुरी के नाम से जाना जाता था। यहाँ सिद्ध देवी का प्राचीन मंदिर है जो दर्शनीय है। साथ ही यहाँ सूफी संत मखदूम शाह अलाउल हक के मकबरे भी हैं जिसके लिए जाजमऊ मशहूर है।
Image Courtesy:Oskanpur

श्री राधाकृष्ण मंदिर

श्री राधाकृष्ण मंदिर

श्री राधाकृष्ण मंदिर कानपुर में जे. के. मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। क्यूंकि इस मंदिर को जे. के. ट्रस्ट ने बनवाया था। यह बेहद खूबसूरत मंदिर अपनी कलात्मक शैली के लिए प्रसिद्ध है। यह मंदिर श्री राधा कृष्ण को समर्पित है। साथ ही यहाँ श्री लक्ष्मीनारायण, श्री अर्धनारीश्वर, नर्मदेश्वर और श्री हनुमान के मंदिर भी दर्शनीय हैं।
Image Courtesy:Sunshineroshan

जैन ग्लास मंदिर

जैन ग्लास मंदिर


जैन ग्लास मंदिर आज के समय पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करने का मुख्य केंद्र है। यह खूबसूरत नक्काशियों से बना मंदिर पर्यटकों को खूब भाता है। मंदिर में कांच की और तारचिनी की अद्भुत सजावट की गई है।
Image Courtesy:Kalyan Shah

कमला रिट्रीट

कमला रिट्रीट

कमला रिट्रीट बेहद खूबसूरत पर्यटन स्थल है। यहाँ बना स्वीमिंग पुल पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है। यहीं एक पार्क भी है जहाँ पर्यटक आराम से पिकनिक मना सकते हैं। अगर आप कानपुर आने की सोच रहे हैं तो यहाँ अवश्य आएं आपको यह जगह पसंद आएगी।
Image Courtesy:AmarChandra

फूल बाग

फूल बाग


यह बाग़ पर्यटकों के लिए बेहद उम्दा जगह है जहाँ वह प्रकृति के खूबसूरत रंगों को महसूस कर सकते हैं। इस फूल बाग को कानपुर में गणेश उद्यान के नाम से भी जाना जाता है। यह कानपुर शहर के बीचों बीच है जो कि पर्यटन की दृष्टी से खूबसूरत है।
Image Courtesy:Oskanpu

एलेन फोरस्ट जू

एलेन फोरस्ट जू


यूँ तो कानपुर का चिड़ियाघर हर जगह मशहूर है इसे एलेन फोरस्ट जू कहते हैं। यह क्षेत्रफल की दृष्टि से बहुत बड़ा है। इसे देश के सर्वोत्तम चिड़ियाघरों में शामिल किया गया है। यह बच्चों के साथ साथ बड़े-बूढ़ों को भी अपनी ओर आकर्षित करता है।
Image Courtesy:MGA73bot2

मैमोरियल चर्च

मैमोरियल चर्च


मैमोरियल चर्च कानपुर के दर्शनीय स्थलों में से एक है। कहा जाता है कि यह चर्च लोम्बार्डिक गोथिक शैली में बनाया गया है जो कि अंग्रेज़ों को समर्पित है। इस चर्च की संरचना ईस्ट बंगाल रेलवे के वास्तुकार वाल्टर ग्रेनविले ने की थी।
Image Courtesy:GifTagger

नाना राव पार्क

नाना राव पार्क


फूल बाग के पास ही कुछ ही दूरी पर नाना राव पार्क है जो कि दर्शनीय है। पहले इस पार्क में एक बीबीघर भी था परन्तु अब यह बेहतरीन पार्क के रूप में पर्यटकों के बीच प्रसिद्ध है।
Image Courtesy:Gaganbhatia13

वायु मार्ग

वायु मार्ग

लखनऊ का अमौसी यहां का निकटतम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है, जो लगभग ६५ किमी. की दूरी पर है। कानपुर का अपना भी एक हवाई अड्डा है लेकिन वो केवल दिल्ली और लखनऊ से ही जुड़ा हुआ है। अगर आप वायु यात्रा के ज़रिये कानपुर पहुंचना चाहते हैं तो बस एक क्लिक करें और जाने कानपुर की फ्लाइट की अधिक जानकारियां
Image Courtesy:Mohdsalman98.air

रेल मार्ग

रेल मार्ग

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन देश के विभिन्न हिस्सों से अनेक रेलगाड़ियों के माध्यम से जुड़ा हुआ है। दिल्ली, झाँसी, मथुरा, आगरा, बांदा, जबलपुर आदि शहरों से यहाँ के लिए नियमित रेलगाड़ियाँ हैं। शताब्दी, राजधानी, नीलांचल, मगध विक्रमशिला, वैशाली, गोमती, संगम, पुष्पक आदि ट्रेनें कानपुर होकर जाती हैं। अगर आप कानपुर रेल यात्रा द्वारा जाना चाहते हैं तो बस एक क्लिक करें और कानपुर जाने वाली सभी रेल गाड़ियों की अधिक जानकारी प्राप्त करें
Image Courtesy:Raulcaeser

सड़क मार्ग

सड़क मार्ग

देश के प्रमुख शहरों से कानपुर सड़क मार्ग से जुड़ा हुआ है। राष्ट्रीय राजमार्ग 2 इसे दिल्ली, इलाहाबाद, आगरा और कोलकाता से जोड़ता है, जबकि राष्ट्रीय राजमार्ग 25 कानपुर को लखनऊ, झांसी और शिवपुरी आदि शहरों से जोड़ता है। अगर आप कानपुर सड़क मार्ग द्वारा जाना चाहते हैं तो बस एक क्लिक करें और जाने कानपुर जाने वाले सभी रुट की जानकारी बस कुछ सेकेण्ड में
Image Courtesy:Magnus Manske

कानपुर में कहाँ ठहरें

कानपुर में कहाँ ठहरें


कानपुर में कहाँ ठहरें अगर आप इस टाइप के सवालों से जूझ रहें हैं तो बस एक क्लिक करें और जाने कानपुर के सभी होटलों की जानकारी बस कुछ सेकंड में
Image Courtesy: AbhisheksinghWIKI

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X