Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »क्यूँ न इस वेकेशन की जाए 'मिनी स्विट्ज़रलैंड' की एक यादगार सैर

क्यूँ न इस वेकेशन की जाए 'मिनी स्विट्ज़रलैंड' की एक यादगार सैर

By Khushnuma

किसी ने सच ही कहा है कि अगर धरती पर कहीं जन्नत है तो वह है स्विट्जरलैंड में। 'खज्जियार' दुनिया के 160 मिनी स्विट्जरलैंड में से एक माना जाता है। युरोप के देश स्विट्जरलैंड से कम नहीं है खज्जियार की खूबसूरती। यहां का मौसम, चीड़ देवदार के ऊंचे-लंबे हरे-भरे पेड़, नर्म मुलायम मखमली हरियाली और पहाड़ तथा शांति और मानसिक सुकून देने वाली वादियां आपको स्विट्जरलैंड का एहसास कराती है। 'हिमाचल प्रदेश' की खूबसूरत पहाडियां, चारो तरफ हरियाली, वादियां, मन को मदहोश करने वाली नदियां और झीले पूरी दुनियाभर में मशहूर हैं।
जल्दी कीजिये: एक्सपीडिआ की ओर से फ्लाइट बुकिंग पर 50 % की छूट

क्यूँ न इस वेकेशन की जाए 'मिनी स्विट्ज़रलैंड' की एक यादगार सैर

Image Courtesy:JC Ramek
चीड़ और देवदार के ऊंचे-लंबे हरे-भरे पेड़ हरियाली और पहाड़ मानसिक शांति प्रदान करते हैं

खजिहार 'मिनी स्विट्ज़रलैंड' व 'मिनी गुलमर्ग' के नाम से जाना जाता है। यहाँ प्रकृति पूरे शबाब पर दिखाई देती है। यहाँ एक तश्तरीनुमा झील है,जो 1.5 किलोमीटर लम्बी है। सर्दियों में खजिहार जब बर्फ का दुशाला ओढ़ता है, तो यहाँ की खूबसूरती सैलानियों पर गजब ढहाने लगती है। यहाँ झील किनारे पहाड़ी शैली में बना एक मंदिर भी है, जिसमे नाग देवता की प्रतिमा स्थापित है। खजिहार में ठहरने के लिए डाक बंगले व रेस्ट हाउस भी हैं जहाँ कोई भी ठहर सकता है। यह पर्यटक स्थल छोटा भले ही है लेकिन लोकप्रियता में बड़े-बड़े हिल स्टेशनों से कम नहीं है।
पढ़ें: इस वेकेशन जानिये क्या क्या है ख़ास हिमाचल प्रदेश की रंगीन वादियों में

क्यूँ न इस वेकेशन की जाए 'मिनी स्विट्ज़रलैंड' की एक यादगार सैर

Image Courtesy:Indianhilbilly
खूबसूरत पहाडियां चारो तरफ फैली हरियाली ये हसीन वादियाँ मन को मदहोश करने वाली नदियां और झीलें यहाँ आने को मजबूर करती हैं

हजारों साल पुराने इस छोटे से हिल स्टेशन को खासकर खज्जी नागा मंदिर के लिए जाना जाता है। यहां नागदेव की पूजा होती है। लेकिन पर्यटक मुख्य रूप से इस हिल स्टेशन की आबोहवा का आनंद लेने के लिए आते हैं। खज्जियार का आकर्षण चीड़ एवं देवदार के वृक्षों से ढके खज्जियार झील में है। झील के चारों ओर हरी-भरी मुलायम और आकर्षक घास खज्जियार को सुंदरता प्रदान करती है। झील के बीच में टापूनुमा दो जगहें हैं, जहां पहुंचकर पर्यटक और रोमांचित हो जाता है। खज्जियार का मौसम दिनभर तो सुहाना रहता है लेकिन शाम ढलने पर यहां का मौसम कुछ इस कदर मनमोहक और रोमांचित करने वाला हो जाता है कि आप खुद को किसी और ही दुनिया में पाने लगते हैं।
पढ़ें: जानिये क्या कुछ है ख़ास डलहौजी की मनोरम वादियों में

क्यूँ न इस वेकेशन की जाए 'मिनी स्विट्ज़रलैंड' की एक यादगार सैर

Image Courtesy:Gomusam
यहां का मौसम कुछ इस कदर मनमोहक और रोमांचित करने वाला है कि यहाँ आकर फिर जाने को दिल नहीं करता

वैसे तो खज्जियार में तरह-तरह के रोमांचक खेलों का भी आयोजन किया जाता है लेकिन अगर आप गोल्फ के शौकीन हैं तो आपके लिए यह हिल स्टेशन और भी बेहतर है। अगर आप हिमाचल प्रदेश के चंबा या डलहौजी जाते हैं तो वहां से महज आंधे घंटे की दूरी पर है खज्जियार। यही नहीं, खज्जियार चंडीगढ़ से 352 और पठानकोट रेलवे स्टेशन से मात्र 95 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां तक पहुंचने के लिए आप शिमला तक रेल और हवाई मार्ग से भी जा सकते हैं जिसके आगे बस या टैक्सी का उपयोग कर आप 'मिनी स्विट्जरलैंड' पहुंच सकते हैं। तो क्यों न इस वेकेशन सैर की जाये हिमाचल की रंगीन वादियों से घिरे 'मिनी स्विट्ज़रलैंड' खजिहार की।
पढ़ें: खूबसूरत हसीन वादियों से घिरा है हिमाचल प्रदेश

क्यूँ न इस वेकेशन की जाए 'मिनी स्विट्ज़रलैंड' की एक यादगार सैर

Image Courtesy:rajkumar1220
खजिहार में लुफ्त उठाइये अनेक खेलों का

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X