Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »खूबसूरत दृश्य और संस्कृति के लिए जाना जाता है कुल्लू

खूबसूरत दृश्य और संस्कृति के लिए जाना जाता है कुल्लू

By Khushnuma

हिमाचल प्रदेश का एक बेहतरीन और मनोरं हिल स्टेशन कुल्लू मनाली की तरह ही हिमाचल की हसीन वादियों से घिरा हुआ है। बसंत ऋतू में रंग-बिरंगे फूल, देवदारों से घिरे रास्ते, खूबानी और बेर से लदे वृक्ष कुल्लू के सौंदर्य में चार चाँद लगा देते हैं। पैदल यात्रा के शकीन लोगों के लिए कुल्लू काफी अच्छी जगह है। जहाँ वह अपनों के साथ हाथ में हाथ लिए ठंडी हसीन वादियों में खोकर बस चलते ही जायेंगे। कुल्लू के दर्शनीय स्थल कुछ यूँ हैं जो आपको मंत्रमुग्द कर देंगे।

कुल्लू अगर आप आने की सोच रहे हैं तो आपको बतादें कि आप यहाँ अक्टूबर के महीने में आएं ताकि यहाँ के मदहोश करने वाले मौसम का लुफ्त उठाने के साथ साथ यहाँ के दशहरे का भी आंनद ले सकें। यहाँ का दशहरा बेहद रोमांचक होता है। आप यहाँ के रीति-रिवाज़ और संस्कृति से भी रू-बरु हो सकेंगे। तो चलिए सैर करते हैं ठंडी बर्फीली और पठार रास्तों की।
वेलेंटाइन पर विशेष ऑफर:पाएं फ्लाइट बुकिंग पर 8000 रू. की छूट

रोहतांग

रोहतांग

रोहतांग एक बर्फीली पहाड़ी है जिसपर चढ़ाई करना अपने आपमें रोमांचक है। यहाँ आप ट्रेकिंग स्कीइंग आदि का लुफ्त उठा सकते हैं। यहाँ की खूबसूरती को करीब से महसूस करने पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है।

Image Courtesy:Balaji.B

हिडिम्बा मंदिर

हिडिम्बा मंदिर

कुल्लू घाटी देवी देवताओं की भूमि है यहाँ हर कदम पर किसी न किसी देवता या देवी का वास है। उनमे से एक है हिडिम्बा देवी मंदिर। यहाँ आप आकर घंटों समय बिता सकते हैं यहाँ का वातावरण आपको पसंद आएगा।

Image Courtesy:Divas wahi

हिमालयी राष्ट्रीय उद्यान

हिमालयी राष्ट्रीय उद्यान

हिमालयी राष्ट्रीय उद्यान में आप अनेकों जीव-जंतुओं को देख सकते हैं। यहाँ डीयर, ब्राउन बीयर, गोराल, थार, चीता, बरफानी चीता, भराल, सीरो, मोनल, कलिज, कोकलास, चीयर, ट्रागोपान, बरफानी कौआ आदि देखने को मिल जायंगे।

Image Courtesy:Thparkth

कैसे जाएँ

कैसे जाएँ

वायु मार्ग द्वारा
भुंतर हवाई अड्डा कुल्लू मनाली हवाई अड्डे या कुल्लू हवाई अड्डे के रूप में भी जाना जाता है। यह हवाई अड्डा निकटतम घरेलू हवाई अड्डा कुल्लू शहर से लगभग 10 किमी की दूरी पर स्थित है। हवाई अड्डा दिल्ली, पठानकोट, चंडीगढ़, धर्मशाला, और शिमला जैसे भारत में महत्वपूर्ण स्थानों के साथ अच्छी तरह से जुड़ा है। यात्री हवाई अड्डे से टैक्सियों के द्वारा कुल्लू तक पहुँच सकते हैं। दिल्ली का हवाई अड्डा अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को इस जगह से जोड़ने का निकटतम हवाई अड्डा है।

रेल मार्ग द्वारा
जोगिन्दर नगर रेलवे स्टेशन कुल्लू के लिए निकटतम रेल लिंक है जो 125 किमी की दूरी पर स्थित है। स्टेशन चंडीगढ़, जो कुल्लू से 270 किमी दूर है, के माध्यम से प्रमुख भारतीय शहरों के साथ जुड़ा है। पर्यटक रेलवे स्टेशन के बाहर से टैक्सियाँ प्राप्त कर सकते हैं।

सड़क मार्ग द्वारा
कुल्लू हिमाचल प्रदेश राज्य परिवहन निगम की बस सेवा के माध्यम से अपने निकटतम स्थलों के साथ अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। दिल्ली, चंडीगढ़, पठानकोट और शिमला से पर्यटक हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम की डीलक्स बसों का लाभ ले सकते हैं।

Image Courtesy:GeorgHH

कब जाएँ

कब जाएँ

मार्च और अक्तूबर इस पहाड़ी स्थान की यात्रा के लिये सबसे अच्छा समय है। मार्च और जून के बीच महीने आउटडोर गतिविधियों के लिए आदर्श हैं। रोमांच प्रेमियों के लिए, अक्टूबर और नवंबर आदर्श हैं क्योंकि वे इस समय के दौरान ट्रैकिंग, रॉक क्लाइम्बिंग, और रिवर राफ्टिंग कर सकते हैं। नवम्बर से फरवरी बर्फ पर स्कीइंग के लिये एकदम सही है क्येंकि पूरा क्षेत्र भारी बर्फ से ढक जाता है।

Image Courtesy:Amishvajpayee

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X