Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »दिलकश लहरों और मंदिरों के लिए मशहूर हैं तमिलनाडु की शान महाबलीपुरम

दिलकश लहरों और मंदिरों के लिए मशहूर हैं तमिलनाडु की शान महाबलीपुरम

By Khushnuma

महाबलीपुरम अपने मंदिरों और विशाल समुद्रतट के लिए विश्व भर में प्रसिद्ध है। यहाँ के अद्भुत कलात्मक शैली वाले मंदिर, दूर दूर तक बिखरी चांदी की भाँती चमकती रेत, वृक्ष और अठखेलियां करती समुद्र की लहरें महाबलीपुरम को विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों में शुमार करती हैं।
महाबलीपुरम के मंदिर अपनी नक्काशियों के लिए खासा जाने जाते हैं। इन मंदिरों में वाराह मंडपम, कृष्णा मंडपम, पांच रथ और शोर टेम्पल मुख्य रूप से दर्शनीय है। यहाँ पत्थरों को काटकर बनाई गई चट्टानें भी देखने योग्य हैं। तो क्यों न इस वेकेशन मंदिरों के नगर महाबलीपुरम की सैर की जाये। जो कि तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से 55 किलोमीटर दूर है।
पढ़ें:कुदरत का अद्भुत करिश्मा तमिलनाडु

पंचरथ

पंचरथ

पंचरथ अपनी नक्काशी और कलात्मक शैली के लिए लिए मशहूर है जो कि पांच पांडवों के नाम से जाना जाता है। इनकी खासियत यह है कि यह एक ही पत्थर को काटकर बनाये गए हैं। यह महाबलीपुरम के दर्शनीय स्थलों में से एक है जिनकी कलात्मक शैली तारीफ़-ऐ-काबिल है।
Image Courtesy:Jean-Pierre Dalbera

शोर टेम्पल

शोर टेम्पल

शोर मंदिर ऐतिहासिक और खूबसूरत मंदिरों में से एक है। जिसकी कलात्मक शैली सराहनीये है। बताया जाता है कि यह मंदिर 8 वीं सदी के मंदिरों में शामिल है जो कि द्रविड़ शैली का है। इस मंदिर में भगवान विष्णु और भगवान शिव के चित्र एक चट्टान पर बनाये गए हैं। शोर मंदिर अपनी वास्तुशिल्प कला का अद्भुत नमूना है।
Image Courtesy:Leon Yaakov

कृष्ण मंडपम

कृष्ण मंडपम


कृष्ण मंडपम मंदिर में कृष्ण की कथाओं को पूर्णरूप से चित्रित किया गया है। यहाँ का जादूगरी वातावरण किसी भी पर्यटक को सम्मोहित कर लेता है। यहाँ आकर पर्यटक सुकून महसूस करते हैं।
Image Courtesy:Prince Roy

गुफाएं

गुफाएं


महाबलीपुरम में चट्टानों को काटकर बनाई गई 9 मंदिर गुफा देखने योग्य है। यहाँ पर्यटक आकर अद्भुत कलात्मक गुफाओं के दर्शन कर पाते हैं जो कि मंदिरों में स्थित हैं। इन गुफाओं में से महिषासुरमर्दिनी गुफा सबसे अधिक देखने योग्य है।
Image Courtesy:Leon Yaakov

बास रिलीफ

बास रिलीफ


मछली के आकार में बनी एक विशाल चट्टान को बास रिलीफ हवेली कहते हैं जिसपर एक तरफ देवी देवताओं की मूर्तियां और दूसरी तरफ जानवरों की सुन्दर मूर्तियां बनाई गई हैं जो कि दर्शनीय है।
Image Courtesy:Leon Yaakov

बेदंगतलम

बेदंगतलम

बेदंगतलम एक बेहद रोमांचक पक्षी अभ्यारण्य है जहाँ अनेक तरह के पक्षी आकर जमा होते हैं। यह नवंबर से जनवरी में और भी रोमांचक हो जाता है क्यूंकी यहाँ इन दिनों अनेक तरह के पक्षी इकठ्ठा होते हैं। एक ही जगह पर आप हर तरह के पक्षियों को देखने का भी लुफ्त उठा सकते हैं। यह महाबलीपुरम से लगभग 53 किलोमीटर दूर होगा।
Image Courtesy:Vinoth Chandar

क्रोकोडाइल बैंक

क्रोकोडाइल बैंक


जैसा की इसके नाम से ही आभास होता है कि यह किस लिए दर्शनीय है। महाबलीपुरम के क्रोकोडाइल बैंक में लगभग 5000 मगरमच्छ हैं जो कि अन्य प्रजाति के हैं।
Image Courtesy:wikipedia

महाबलीपुरम कैसे जाएँ

महाबलीपुरम कैसे जाएँ

महाबलीपुरम की फ्लाइट्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें
वायु मार्ग द्वारा- महाबलिपुरम से 60 किमी. दूर स्थित चैन्नई निकटतम एयरपोर्ट है। भारत के सभी प्रमुख शहरों से चैन्नई के लिए फ्लाइट्स हैं। यहाँ से आप बस या टैक्सी द्वारा महाबलीपुरम पहुँच सकते हैं।
Image Courtesy:McKay Savage

महाबलीपुरम कैसे जाएँ

महाबलीपुरम कैसे जाएँ

अगर आप महाबलीपुरम ट्रेन द्वारा जाने की सोच रहे हैं तो बस एक क्लिक करें और जाने की कहाँ कहाँ और कैसे कैसे कौन सी ट्रेन आप रिज़र्व कर सकते हैं।
रेल मार्ग द्वारा- निकटतम रेलवे स्टेशन चेन्नई है, जहाँ से आप बस या टैक्सी द्वारा यहाँ पहुँच सकते हैं। चेन्गलपट्टू महाबलिपुरम का निकटतम रेलवे स्टेशन है जो 29 किमी. की दूरी पर है। चैन्नई और दक्षिण भारत के अनेक शहरों से यहां के लिए रेलगाड़ियों की व्यवस्था है।
Image Courtesy:Leon Yaakov

महाबलीपुरम कैसे जाएँ

महाबलीपुरम कैसे जाएँ

सड़क द्वारा अगर आप महाबलीपुरम जाने की सोच रहे हैं तो बस एक क्लिक करें और जाने महाबलीपुरम पहुँचने का रुट कैसा और कहाँ से शुरू होगा।
सड़क मार्ग द्वारा- दक्षिण भारत के सभी प्रमुख शहरों से यहाँ के लिए सीधी बस सेवायें उपलब्ध हैं।महाबलिपुरम तमिलनाडु के प्रमुख शहरों से सड़क मार्ग से जुड़ा है। राज्य परिवहन निगम की नियमित बसें अनेक शहरों से महाबलिपुरम के लिए जाती हैं।
Image Courtesy:AbhishekC

महाबलीपुरम में कहाँ ठहरें

महाबलीपुरम में कहाँ ठहरें

महाबलीपुरम के होटलों की अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें और जाने कहाँ कहाँ आप आसानी से ठहर सकते हैं।
यूँ तो महाबलीपुरम में अन्य होटल हैं जहाँ आप आसानी से ठहर सकते हैं। जिनमे से कुछ का विवरण यूँ है-
उत्तम श्रेणी के होटल- गोल्डन सन (59,कोवलांग रोड), टेम्पल बे (सी.टी.सी.सी.रोड)।
मध्यम श्रेणी के होटल- सिल्वर सेंड्स (कोवलम रोड)।
लॉज- टीना ब्लू व्यू लॉज (10,उत्तावडी स्ट्रीट)।
Image Courtesy:Ishan Manjrekar

महाबलीपुरम कब जाएँ

महाबलीपुरम कब जाएँ


यहाँ घूमने के लिए अक्टूबर से जनवरी का समय सबसे अच्छा रहता है। वैसे तो यहाँ कभी भी आया जा सकता है। महाबलीपुरम कब जाएँ और कहाँ कहाँ कैसे कैसे जाएँ इसकी अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें
Image Courtesy:Kannan Muthuraman

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X