Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »इस मानसून करें मौसिनराम की सैर

इस मानसून करें मौसिनराम की सैर

मेघालय स्थित मौसिनराम एक ऐसी जगह है, जहां कभी भी बारिश नहीं रूकती है..

By Goldi

बारिश एक बेहद ही खूबसूरत मौसम है जो सभी को बेहद भाता है, यकीनन आपको भी पसंद होगा।इस मौसम में आपका मन भी एक बच्चा बनने को करता होगा..पानी में भीगते हुए..नाव की कश्ती को पानी चलाना।

वाराणसी का अद्वितीय काँठवाला मंदिर!वाराणसी का अद्वितीय काँठवाला मंदिर!

भले ही हम कितने भी बड़े हो जाये लेकिन बारिश का मौसम हमे बच्चा बनने पर मजबूर कर ही देता है। जहां उत्तर भारत में लोग मानसून की दस्तक के बाद बरसात के तरस रहे हैं..तो वहीं पूर्वोत्तर भारत स्थित मेघालय में एक ऐसी जगह है, जहां हमेशा बारिश होती रहती है।

10 दिनों तक मणिपुर को रंगीन करता संगाई महोत्सव!10 दिनों तक मणिपुर को रंगीन करता संगाई महोत्सव!

अगर आप सोच रहें है कि मै आपको चेरापूंजी के बारे में बताने जा रही हूं तो अप गलत है..क्यों कि आज मै आपको बताने जा रही हूं.. मेघालय के मौसिनराम के बारे में, जहां लोग धूप निकलने का इंतजार करते रह जाते है लेकिन उन्हें सूर्य भगवान के दर्शन नही होते। बता दें मौसीनरम में विश्व में सबसे ज्यादा बारीश होती है..अगर आप मौसीनरम जा कर वहां की खूबसूरती को निहारना चाहते हैं..तो उससे पहले हमारा ये लेख जरुर पढ़े

मौसमई फॉल

मौसमई फॉल

मौसमई फॉलभारत का चौथा सबसे ऊंचा वाटरफॉल है। ऊँची पहाड़ी पर स्थित उया वाटरफॉल मौसीनरम से थोड़ी दूरी पर स्थित है..यहां आकर आप आसपास की प्राकृतिक खूबसूरती को देख यहां के दीवाने हो जायेंगे।

मौसमई केव्स

मौसमई केव्स

अगर आप साहसिक खेलों के शौक़ीन हैं तो, आपको मौसमई केव्स की सैर जरुर करनी चाहिए। आप इन गुफायों में बिना किसी तैयारी या गाइड की सहायता के बहुत ही आसानी से घूम सकते हैं। 150 मीटर लम्बी इस गुफा के अन्दर प्रकाश का समुचित प्रबन्ध होने के कारण वे आसानी से रास्ता खोज सकते हैं।PC: Ppyoonus

नोहकालाई फॉल

नोहकालाई फॉल

नोहकालाई फॉल देश का पांचवा सबसे ऊंचा फॉल है। 1000 फीट की ऊंचाई से पानी को गिरते देखने का अपना एक अलग ही अनुभव है। यह खूबसूरत वाटरफॉल मौसीनरम से 5 किमी की ऊंचाई पर स्थित है।

PC:Sai Avinash

चेरापूंजी

चेरापूंजी

विश्व में मौसीनरम के बाद चेरापूंजी में सबसे अधिक बारिश होती है। चेरापूंजी को सोहरा और चुर्रा भी कहते हैं।

मौलिंगबना

मौलिंगबना

मौसीनरम से 25 किमी की दूरी पर स्थित मौलिंगबना अपने जीवाश्म(फॉसील) और प्राकृतिक गीजर के लिए प्रसिद्ध है।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X