Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »सुहाना मौसम, बर्फीली पहाड़ियां और हरी-भरी घाटियों की पहचान है पालमपुर

सुहाना मौसम, बर्फीली पहाड़ियां और हरी-भरी घाटियों की पहचान है पालमपुर

By Khushnuma

मनोरम वादियों में बसा हुआ पालमपुर हिमाचल प्रदेश का बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है। जहाँ एक बार जो जाए तो वो पालमपुर का ही हो जाए। पालमपुर अपने मुहावने मौसम, बर्फीली पहाड़ियों, हरी-भरी घाटियों, सर्पीली सड़कों और मीलों फैले चाय बागानों की सुंदरता से सदा पर्यकों को आकर्षित करता रहा है। पालमपुर चाय बागानों और देवदार के घने आकर्षक वृक्षों से घिरा हुआ है।
पालमपुर अपने चाय बागानों के लिए विश्व-भर में जाना जाता है तभी तो इसे 'टी सिटी' के नाम से भी जाना जाता है। आपको बता दें पालमपुर के नाम का अर्थ है बहुत 'सारा पानी' तभी तो इस शहर में कभी भी पानी की कमी नहीं होती है।

सुहाना मौसम, बर्फीली पहाड़ियां और हरी-भरी घाटियों की पहचान है पालमपुर

पालमपुर से धौलाधार पर्वत का मनोरम दृश्य
Image Courtesy:John Hill

कहा जाता है जब यहाँ पहली बार चाय की खेती की गई थी तभी यह कांगड़ा घाटी की चाय के नाम से मशहूर हो गई थी। पालमपुर शहर आज बड़े-बड़े चाय बागानों के बीच में ही बसा है और यहाँ आने वाले सैलानी के लिए सबसे बड़ा आकर्षण ये हरे-भरे चाय के बागान हैं। यहाँ चाय बागानों में घूमते हुए मार्ग के दोनों और चाय के झाड़ीनुमा पौधे और चाय की पत्तियां चुनते लोग बेहद आकर्षण लगते हैं। पालमपुर में पर्यटकों के लिए बहुत से दर्शनीय स्थल हैं जैसे- न्यूगल पार्क, विंध्यवासिनी मंदिर, घुघुर, लांधा, गोपालपुर, आर्ट गैलरी आदि।
आई सी सी क्रिकेट वर्ल्ड कप पर विशेष ऑफर: पाइए इंटरनेशनल फ्लाइट बुकिंग पर 8000 रु. की छूट

सुहाना मौसम, बर्फीली पहाड़ियां और हरी-भरी घाटियों की पहचान है पालमपुर

पालमपुर का मशहूर मंदिर विंध्यवासिनी मंदिर जिसे शिव मंदिर भी कहा जाता है
Image Courtesy:Lomita

विंध्यवासिनी मंदिर

यह भव्य मंदिर अपनी कलात्मक शैली और नक्काशियों के लिए विश्व प्रसिद्ध है। यहाँ का वातावरण बेहद सुकूनदार और शांत रहता है जिससे कोई भी यहाँ आकर मन का सुकून पा सकता है। तभी तो यह स्थान कई फिल्मों में भी दर्शाया गया है क्यूंकि यहाँ का शांत वातावरण फिल्मकारों को बेहद लुभाता है।
पढ़ें:शिमला की रोमांचक वादियों में लुफ्त उठायें वेकेशन का

सुहाना मौसम, बर्फीली पहाड़ियां और हरी-भरी घाटियों की पहचान है पालमपुर

पालमपुर का बेहद आकर्षण करने वाला न्यूगल पार्क
Image Courtesy:ShashankSharma2511

न्यूगल पार्क

यह पार्क अपने आकर्षक दृश्यों से पर्यटकों की पसंद बनती जा रही है। जहाँ घंटों तक पर्यटक बैठकर समय बिताते हैं। यह पार्क बच्चों को भी अपनी और लुभाती है। इसके चारों और प्रकृति ने अपनी छटा जी भर कर बिखेरी है। जहाँ का दिलकश नज़ारा आँखों में समां सा जाता है।

सुहाना मौसम, बर्फीली पहाड़ियां और हरी-भरी घाटियों की पहचान है पालमपुर

सुहावने मौसम, बर्फीली पहाड़ियों, हरी-भरी घाटियों और चाय के बागानों से पर्यटकों को आकर्षित करता पालमपुर
Image Courtesy:28bytes

कैसे जाएँ

वायु मार्ग द्वारा- धरमशाला हवाई अड्डा जिसे गग्गल भी कहा जाता है, पालमपुर का निकटतम हवाई अड्डा है जो पालमपुर से लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह हवाई अड्डा प्रमुख शहरों जैसे दिल्ली और मुंबई से जुड़ा हुआ है। यात्री गग्गल से पालमपुर की यात्रा टैक्सी द्वारा के सकते हैं जिसकी कीमत 750 रूपये है। अंतरराष्ट्रीय यात्री दिल्ली से पालमपुर के लिये जुड़ी हुई उड़ान ले सकते हैं जो लगभग 540 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। दिल्ली से पालमपुर के लिये टूरिस्ट टैक्सी का किराया लगभग 10000 रूपये है।

रेल मार्ग द्वारा- पालमपुर की निकटतम छोटी लाइन का स्टेशन मरंदा है जो 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। निकटतम ब्रॉडगेज रेलवे स्टेशन पठानकोट रेलवे स्टेशन है जो शहर से 120 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। ये दोनों रेलवे स्टेशन भारत के प्रमुख शहरों से जुड़े हुए हैं।
पढ़ें:विंटर वेकेशन में मज़ा लें हिल स्टेशन का

सड़क मार्ग द्वारा- पालमपुर तक रास्ते द्वारा आसानी से पहुँचा जा सकता है। प्रमुख शहरों जैसे मंडी, धरमशाला और पठानकोट से से निजी तथा राज्य परिवहन की बसें उपलब्ध हैं। इस स्थान तक पहुँचने के लिये सार्वजनिक बस का किराया 2 रूपये प्रति किलोमीटर से भी कम है।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X