Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »पहाड़ों के अद्भुत नज़ारे देखो 'पहाड़ों की रानी' रानीखेत में

पहाड़ों के अद्भुत नज़ारे देखो 'पहाड़ों की रानी' रानीखेत में

By Khushnuma

'रानीखेत' को देखकर ऐसा मालूम होता है जैसे कुदरत ने इसे खुद बड़ी फुरसत से बनाया हो तभी तो इसका मनभावन रूप हज़ारों मीलों की दूरी से भी पर्यटकों को अपनी ओर खींच लेता है। शांत वातावरण, चीड़ व देवदार के घने जंगल, दूर दूर तक फैली मनमोहक घाटियां, फूलों से ढके रास्ते, ठंडी हवाएँ और चिड़ियों की चहचहाहट रानीखेत के सौंदर्य को बा-खूबी से दर्शाती हैं। इसीलिए रानीखेत को 'पहाड़ों की रानी' भी कहा जाता है।
अगर आप भी प्रदुषण रहित वातावरण की तलाश में हैं तो इस वेकेशन निकल पड़िये अपनों के साथ एक खूबसूरत यादगार सैर पर। जहाँ आप चीड़ के घने वृक्षों के बीच पैदल चलकर सुकून महसूस करेंगे। जहाँ रंग-बिरंगे फूल आपकी सारी थकान हर लेंगे। यह पर्वतीय नगर गोल्फ प्रेमियों के लिए एक बेहतरीन पर्यटन स्थल है।
पढ़ें:बेहद खूबसूरत है भारत का स्वीटजरलैण्ड

चौबटिया

चौबटिया

चौबटिया अपने खूबसूरत बाग-बगीचों के लिए पर्यटकों के बीच खासा लोकप्रिय है। यहाँ के आकर्षण का केंद्र यहाँ के खूबसूरत झरने हैं जो ऊपर से गिरते हुए संगमरमर की भाँती चमकते हैं जिनका अद्भुत नज़ारा देख पर्यटक मंत्रमुग्ध हो जाता है।
Image Courtesy:Imasmo

गोल्फ मैदान

गोल्फ मैदान

रानीखेत में गोल्फ मैदान भी दर्शनीय स्थलों में से एक है जिन पर्यटकों को गोल्फ में रूचि हो वो यहाँ अवश्य जाएँ। यहाँ का अद्भुत नज़ारा आपको दीवाना बना देगा। दूर तक फैला गोल्फ मैदान और उसके चारों ओर चीड़ के विशाल वृक्ष, बेहद सुन्दर हरी भरी मखमली घास ओढे गोल्फ के मैदान को देख पर्यटक मंत्रमुग्ध हो जाते हैं।
Image Courtesy:Pjoshi260

चिलियानौला

चिलियानौला


चिलियानौला में हेड़ाखान बाबा का भव्य कलात्मक मंदिर खासतौर से देखने लायक है। यह मंदिर रानीखेत से तक़रीबन 6 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है। यहाँ देवी देवताओं की कलात्मक मूर्तियां दर्शनीय है। यह पिकनिक मनाने के लिए उत्तम जगह है।
Image Courtesy:Mrneutrino

शीतला खेत

शीतला खेत

शीतला खेत ट्रैकिंग के शौकीनों के लिए एक उत्तम जगह है अगर आप भी ट्रेकिंग के शौक़ीन हैं तो यह जगह आपको बेहद पसंद आएगी। यह रानीखेत से लगभग 35 किलोमीटर दूरी पर है। यहाँ ठहरने के लिए उत्तम होटलों की भी व्यवस्था है।
Image Courtesy:Pjoshi260

धोलीखेत

धोलीखेत


यहाँ से हिमालय पर्वत के खूबसूरत नज़ारे पर्यटकों को दूर से ही लुभाते हैं। अगर आप रानीखेत आने की सोच रहे हैं तो इन खूबसूरत नज़ारों को देखने के लिए यहाँ अवश्य आएं। यह एक पिकनिक स्थल भी है।
Image Courtesy:Parth Joshi

द्वाराहाट

द्वाराहाट


द्वाराहाट हरी भरी रंगीन वादियों से घिरा एक दर्शनीय स्थल है। इसका अलग अपना पुरातत्व महत्त्व है जिससे इसकी महत्ता के बारे में पता चलता है। यहाँ कलात्मक शैली के पुरातात्विक मंदिर हैं जो कि संख्या में 65 हैं। आप यहाँ आकर इन सभी मंदिरों के दर्शन कर सकते हैं।
Image Courtesy:Mrneutrino

दूनागिरि

दूनागिरि


दूनागिरि पर्यटन के लिहाज़ से एक उत्तम जगह है जहाँ मनाने का अपना ही मज़ा है। इसकी चोटी पर कलात्मक शैली के मंदिर हैं जो दर्शनीय हैं। हिमालय की खूबसूरती यहाँ से ओर भी मनमोहक दिखती है।
Image Courtesy:Parth Joshi

मजखाली

मजखाली


मजखाली से हिमालय पर्वत के खूबसूरत नज़ारे देखे जाते हैं जो की पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। यहाँ का सौंदर्य देख पर्यटक भूल नहीं पाते हैं।
Image Courtesy:Parth Joshi

खड़ी बाजार

खड़ी बाजार


रानीखेत के मुख्य बाज़ारों में खड़ी बाज़ार आता है। प्राचीन में यह कभी मेयो स्ट्रीट के नाम से जाना जाता था। इस बाज़ार में आप कलात्मक शैली के काष्ठकला को खरीद सकते हैं।
Image Courtesy:MGA73bot2

रानीखेत कैसे जाएँ

रानीखेत कैसे जाएँ

रानीखेत कैसे जाएँ फ्लाइट, ट्रेन, बस और टैक्सी की अधिक जानकारी के लिए बस एक क्लिक करें-
रेल मार्ग
निकटतम रेलवे स्टेशन काठगोदाम है, जो यहाँ से 84 किलोमीटर की दूरी पर है। काठगोदाम से रानीखेत के लिए बस टैक्सियां उपलब्ध रहती हैं।

सड़क मार्ग
दिल्ली सहित उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के प्रमुख शहरों से रानीखेत के लिए सीधी बस सेवाएं उपलब्ध हैं।
Image Courtesy:Mrneutrino

कहाँ ठहरें

कहाँ ठहरें

होटलों की अधिक जानकारी के लिए बस एक क्लिक करें
रानीखेत अगर आप जाना चाहते हैं तो आप यहाँ आसानी से रुक सकते हैं।
उत्तम श्रेणी के होटल- हेरीटेज (होम फार्म) आदि और भी हैं।
मध्यम श्रेणी के होटल- अलका (सदर बाज़ार), एवरेस्ट (सदर बाजार), मेघदूत (माल रोड), मून (सदर बाज़ार), नटराज (सदर बाज़ार), पार्वती (सदर बाजार), राजदीप (सदर बाज़ार), त्रिभुवन (सदर बाजार) आदि।
अन्य स्थल- पर्यटक आवास गृह (माल रोड), रानीखेत क्लब (माल रोड) आदि।
धर्मशालाएं- शिव मंदिर (जरूटी बाज़ार) आदि।
Image Courtesy:Mrneutrino

रानीखेत कब जाएँ

रानीखेत कब जाएँ


अप्रैल से जून व सितंबर से नवंबर के मध्य रानीखेत घूमने जाया जा सकता है। यदि आप रानीखेत घूमने का प्रोग्राम बनायें, तो अपने साथ गर्म कपड़े ले जाना ना भूलें।
Image Courtesy:Parth Joshi

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X