Search
  • Follow NativePlanet
Share
» » केवल पहाड़ या वादियां ही नहीं, शिमला में ये सब चीज़े भी हैं

केवल पहाड़ या वादियां ही नहीं, शिमला में ये सब चीज़े भी हैं

By Rupam

शिमला हिमाचल प्रदेश की राजधानी है और इंडिया का एक बहुत ही बड़ा टूरिस्ट हब भी है। यहां पर हर तरह के लोगों के मनोरंजन की चीज़ें हैं जैसे एडवेंचर प्रेमियों के लिए ट्रेकिंग, पैराग्लाइडिंग और नेचर प्रेमियों के लिए लैंडस्लाइड और पहाड़े।

शिमला एक फोटोग्राफर का स्वर्ग है और आपको सबसे अधिक सही शॉट तस्वीर मिल जाएंगी। इस जगह का नाम माँ काली के दूसरे नाम श्यामल से लिया गया है। जाखू, प्रॉस्पैक्ट,ऑव्सर्वेटरी, एलीसियम और समर इस जगह की फेमस पहाड़ियाँ हैं। स्वतन्त्रता के बाद यह जगह कुछ समय तक पंजाब की राजधानी भी रही।

काल्का- रेलवे स्टेशन

काल्का- रेलवे स्टेशन

काल्का-शिमला रेलवे स्टेशन को शिमला से कनेक्ट करने के लिए बनाया गया है। अगर आप शिमला जाते हैं तो इस ट्रेन की जर्नी आपके लिए बहुत ही यादगार होगी। बहुत सारे खूबसूरत व्यू भी दिखेंगे आपको रास्ते में।

Photo Courtesy: AHEMSLTD

क्राइस्ट चर्च

क्राइस्ट चर्च

यह चर्च रिज के पास है, जो दूसरा सबसे बड़ा चर्च है। यह एक ऐसी जगह है जहां लोग आते है और शांती से अपना समय बिताते हैं।

Photo Courtesy: Arne

अनानडाले

अनानडाले

यह बहबुत बड़ा प्लेग्राउंड है। लगभग 2-4 किलोमीटर की दूरी में यह फैला हुआ है। शिमला का बहुत ही फेमस ग्राउंड में से एक है। यहां ज्यादातर लोग क्रिकेट और पोलो खेलने आते हैं और बहुत ही अच्छा पिकनिक स्पॅाट भी है।

Photo Courtesy: Deepaksharma.ds2

विसेरेगल लॅाज

विसेरेगल लॅाज

पहले यह विसेरी आँफ इंडिया और प्रेचिडेंट का हाउस हुआ करता था लेकिन अब इसे इंडियन इंसटिट्यूट आँफ एडवान्स स्टडी के लिए यूज़ किया जाता है। बहुत ही बड़ा और खूबसूरत है। शिमला जाए तो एक बार इसे ज़रूर देखे।

Photo Courtesy: Ekabhishek

माल रोड शिमला

माल रोड शिमला

आप शिमला के माल रोड को नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं और यह स्थान निश्चित रूप से आपको पसंद आएगी। शहर के दिल में स्थित है, शिमला में माल रोड इस जगह का सबसे बिज़ी जगहों में से एक है। भारत में कोलोनियल रूल के समय अंग्रेजों द्वारा निर्मित इसे बनाया गया था।

Photo Courtesy: sushmab

Read more about: shimla travel शिमला
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X