Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »श्रीनगर, ट्यूलिप फेस्टिवल के खूबसूरत नज़ारे बस ट्यूलिप गार्डन्स में

श्रीनगर, ट्यूलिप फेस्टिवल के खूबसूरत नज़ारे बस ट्यूलिप गार्डन्स में

By Khushnuma

यूँ तो भारत अपनी खूबसूरती (ऐतिहासिक विरासत, झील, बीच, झरने, पहाड़, बाग़-बगीचे और प्राकृतिक सुंदरता) के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है। भारत पर्यटन की दृष्टि से किसी भी तरह से किसी से पीछे नहीं है और इसकी खूबसूरती में चार-चाँद लगा देते हैं भारत के होने वाले फेस्टिवल। गर्मियों के दिन अब शुरू हो गए हैं और साथ ही आ गया है श्रीनगर का सबसे मशहूर फेस्टिवल जो कि पूरे विश्व में चर्चाओं के रूप में रहता है। वैसे भी फूलों का त्यौहार तो वैसे भी भारत के हर नागरिक की पहली पसंद है और कश्मीर के श्रीनगर में यह ट्यूलिप गार्डन में होने वाला ट्यूलिप फेस्टिवल हर साल इसलिए होता है ताकि श्रीनगर के ट्यूलिप गार्डन्स के फूलों की वैरायटी को दुनिया के सामने खुबसूरत अंदाज़ में पेश किया जा सके।

श्रीनगर,ट्यूलिप फेस्टिवल के खूबसूरत नज़ारे बस ट्यूलिप गार्डन्स में

बहारों में बिखरा है श्रीनगर की रोमांचक वादियों का रंग
Image Courtesy:Lauren Elyse Lynskey

‘देखा एक ख्व़ाब तो ये सिलसिले हुए दूर तक निगाह में हैं गुल खिले हुए' जी हाँ दोस्तों कुछ ऐसा ही है ट्यूलिप फेस्टिवल का रंग-रूप। तो क्यों न इस गर्मी को कुछ पल के लिए अपने से दूर करके सैर की जाए खूबसूरत हसीन वादियों से घिरे श्रीनगर की क्यूंकि अप्रैल के शुरूआती दिनों में पहले सप्ताह से दूसरे सप्ताह तक ट्यूलिप फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है जो पर्यटकों के बीच ख़ासा लोकप्रिय है। इस फेस्टिवल में केवल देश के पर्यटक ही नहीं बल्कि दुनिया भर के सैलानी ट्यूलिप की कई किस्मों को देखने आते हैं। यह फेस्टिवल श्रीनगर की सुन्दरता में चार चाँद लगा देगा।
मुफ्त कूपन्स सेल: क्लियरट्रिप की ओर से होटल बुकिंग पर 50% की छूट

श्रीनगर,ट्यूलिप फेस्टिवल के खूबसूरत नज़ारे बस ट्यूलिप गार्डन्स में

हुस्न पहाड़ों का क्या कहना इन हसीन बहारों का
Image Courtesy:Matt Haughey

बारिश के मौसम में पूरी कश्मीर की वादियों में ट्यूलिप के खूबसूरत और रंग बिरंगे फूल खिल जाते हैं तो यहाँ का नज़ारा सच में जन्नत से कम नहीं लगता है। श्रीनगर में सिराज बाग़ चेश्मशाही का इंदिरा गाँधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन है। ज़रा सोचिये तो कितना खूबसूरत लगता होगा वो नज़ारा जहाँ डल झील के किनारे तक फूलों के खूबसूरत दृश्य एक गुलदस्ते में सजे हुए लगते हैं। दूर तक नज़र उठाओ तो ऐसा लगता है जैसे रेशमी रंग-बिरंगी कालीन सी बिछी हो।
पढ़ें:इस वेकेशन सैर करें भारत के खूबसूरत आलीशान बाग़ बगीचों की

श्रीनगर,ट्यूलिप फेस्टिवल के खूबसूरत नज़ारे बस ट्यूलिप गार्डन्स में

लाल, पीले, गुलाबी, सफ़ेद और नीले रंगों के ये फूल एक बड़ा सा गुलदस्ते जैसे दिखाई देते हैं
Image Courtesy:Matt Wade

यहाँ आकर आपको ऐसा लगेगा जैसे कुदरत ने अपनी करिश्माई ताकत बिखेर दी हो , ये दिलकश जादुई करिश्माई नज़ारा आपने शायद ही कभी देखा होगा। पर्पल, लाल, पीले, गुलाबी, सफ़ेद और नीले रंगों के ये फूल किसी खूबसूरत गुलदस्ते में सजे दिखाई देते हैं। इस फेस्टिवल में तक़रीबन 5 हेक्टेयर ज़मीन पर 60/70 से भी ज़्यादा किस्मों के फूल अपनी सुंदरता का जब रंग बिखेरते हैं तो यहाँ का मनभावन वातावरण ज़िन्दगी में जैसे बहार लाता प्रतीत होता है। श्रीनगर की हसीन वादियों से घिरा यह गार्डन ऊपर से डल झील का सौंदर्य इसमें चार-चाँद लगा देते हैं।
पढ़े:कन्याकुमारी,विशाल सागरों का खूबसूरत संगम

श्रीनगर,ट्यूलिप फेस्टिवल के खूबसूरत नज़ारे बस ट्यूलिप गार्डन्स में

ट्यूलिप फेस्टिवल श्रीनगर की सुन्दरता में चार चाँद लगा देगा।
Image Courtesy:gnuckx

इस फेस्टिवल अगर आप आना चाहते हैं तो आपको बता दें कि यहाँ आप फेस्टिवल के सौंदर्य के साथ साथ श्रीनगर की संस्कृति का भी मज़ा ले पाएंगे और कश्मीरी मशहूर चीज़ों की खरीदारी भी कर पाएंगे जैसे कश्मीरी हेंडीक्राफ्ट, पश्मीना शाल और अन्य पारम्परिक चीज आदि। यहाँ के खूबसूरत गार्डन्स, सफ़ेद रुई नुमा बर्फ से ढकी वादियां और गुलमर्ग, सोनमर्ग तथा पहलगांव के आकर्षण नज़ारे आपको यहाँ खींचे लिए आएंगे। इतना ही नहीं इस सफर को यादगार बनाने के लिए आप डल झील में बोटिंग का भी लुफ्त उठा सकते हैं साथ ही शिकारे का भी आनंद ले सकते हैं। याद रखिये यह मौका बार बार नहीं आता जब कश्मीर की वादियों में रंगों का मेला हो तो इस बार आप यहाँ अवश्य आएं।
पढ़ें:कालपी, उत्तर प्रदेश का लुप्त होता ऐतिहासिक विरासतों वाला स्थल

श्रीनगर,ट्यूलिप फेस्टिवल के खूबसूरत नज़ारे बस ट्यूलिप गार्डन्स में

बहारों में आकर खुद को संवारें इन दिलकश हसीन वादियों की रंगत में
Image Courtesy:Amit Chattopadhyay

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X