Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »भारत के 5 प्रधान बिरला मंदिर!

भारत के 5 प्रधान बिरला मंदिर!

आपने टाटा बिरला का नाम तो सुना ही होगा! ये हमारे देश के सबसे प्रसिद्द ब्रांड नाम हैं। टाटा बिरला ग्रुप ब्रांड नाम के अलावा ये नाम उन परिवारों के भी हैं जिन्होंने कई अलग-अलग कार्यक्षेत्रों में सम्पन्नता प्राप्त की है।

आज़ादी के बाद से ही इन दो परिवारों ने प्रख्यात व्यापर के रूप में तरक्की की है। व्यापर के साथ-साथ ये दो परिवार जन कल्याण और कई दान-भाव के काम में भी क्रियाशील रहते हैं।

Birla Temple

हैदराबाद में पहाड़ की ऊंचाई पर बसा बिरला मंदिर
Image Courtesy: ambrett

बिरला परिवार मुख्यतः राजस्थान से हैं, और इस परिवार के कई सदस्यों ने देश की प्रगति में ज़बरदस्त योगदान दिए हैं। मुग़ल काल के बाद दिल्ली और कोलकाता में कोई भी प्रमुख हिन्दू मंदिर नहीं थे। तो बिरला परिवार ने ही कई हिन्दू मंदिरों की स्थापना की और उनको एक अलग ही रचना में ढाला।

ऐसे ही कई बिरला मंदिर विभिन्न शहरों के केंद्र में स्थापित हैं। इन मंदिरों की रचना पुराने वास्तुकला को नए वास्तुकला के साथ मिला कर की गयी है। इसमें तो कोई शक नहीं है कि, आज बिरला मंदिर कुछ शहरों के प्रमुख लैंडमार्क भी बन गए हैं।

तो चलिए आज चलते हैं हम ऐसे ही कुछ प्रमुख बिरला मंदिरों की सैर पर।

Lakshmi Narayana Temple

लक्ष्मी नारायणा मंदिर, दिल्ली
Image Courtesy: A.Savin

लक्ष्मी नारायणा मंदिर, दिल्ली

दिल्ली का प्रसिद्ध लक्ष्मी नारायण मंदिर खूबसूरत मंदिरों में एक होने के साथ-साथ इसलिए भी प्रसिद्ध है, क्युंकि इस मंदिर का उद्घाटन राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी ने किया था। इस मंदिर का निर्माण बालदेव दास बिरला और जुगल किशोर बिरला द्वारा करवाया गया था इसलिए यह मंदिर बिरला मंदिर के नाम से भी प्रसिद्ध है। यह मंदिर मुख्यतः भगवन विष्णु और देवी लक्ष्मी को समर्पित है। इस मंदिर के साथ ही बने अन्य मंदिर भगवन शिव, कृष्णा और बुद्धा को समर्पित हैं। आज यह दिल्ली के प्रसिद्ध लैंडमार्क्स में से एक है।

Birla Temple

बिरला मंदिर, हैदराबाद
Image Courtesy: Karthik Easvur

बिरला मंदिर, हैदराबाद

नौबाठ पहाड़ की ऊंचाई पर स्थापित बिरला मंदिर हैदराबाद के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है। राजस्थानी, द्रविड़ियन और उत्कल संगमरमर के मिश्रण से बने इस वास्तुकला की रचना के प्रधान भगवान देव वेंकटेश्वर हैं।

Birla Temple

बिरला मंदिर, कानपूर
Image Courtesy: Abhishek Dwivedi Kanpur

बिरला मंदिर, कानपूर

सफ़ेद संगमरमर से बना वास्तुकला का यह नमूना कानपूर की एक अनोखी रचना है। अन्य मंदिरों के साथ इस मंदिर का प्रार्थना घर लोगों को अपनी और आकर्षित करता है। बिरला मंदिर कानपूर के प्रमुख आकर्षणों में से एक है।

Birla Temple

बिरला मंदिर, कोलकाता
Image Courtesy: Kolkatan

बिरला मंदिर, कोलकाता

कोलकाता का यह बिरला मंदिर मुख्यतः भगवन श्री कृष्णा और राधा को समर्पित है। इस मंदिर का निर्माण कार्य सन् 1970 में शुरू हुआ जो सन् 1990 में बन कर तैयार हुआ। बिरला मंदिर, कोलकाता के आशुतोष चौधरी एवेन्यु में स्थापित है।

Birla Temple

बिरला मंदिर, जयपुर
Image Courtesy: Jean-Marc Astesana

बिरला मंदिर, जयपुर

जयपुर में अन्य खूबसूरत आकर्षणों के साथ बिरला मंदिर, जयपुर के अन्य चकित कर देने वाले मंदिरों में से एक है। मोती डंगरी पहाड़ के नीचे स्थापित यह मंदिर मुख्यतः देवी लक्ष्मी नारायण को समर्पित है। इस मंदिर की खास बात यह है कि इस मंदिर की दीवारों पर भगवन बुद्धा, क्राइस्ट, सुकरात और ऐसे ही कई ऐतिहासिक व्यक्तित्वों की छवि उकेरी गयी हैं।

बिरला मंदिरों को आधुनिक दृष्टिकोण की तर्ज़ पर बनवाया गया है और ये कई शहरों के मुख्य आकर्षण केंद्रों की तरह प्रसिद्ध हैं।

अपने महत्वपूर्ण सुझाव व अनुभव नीचे व्यक्त करें।

Read in English: 5 Prominent Birla Temples in India

Click here to follow us on facebook.

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X