Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »अगर लेह का रोमांच ना हो किरकिरा तो ये खास लेख अवश्य पढ़ें

अगर लेह का रोमांच ना हो किरकिरा तो ये खास लेख अवश्य पढ़ें

बीते कुछ सालों में पर्यटकों के बीच लेह लद्दाख काफी प्रसिद्ध हो गया है, दूर दूर से देशी और विदेशी पर्यटक इस खूबसूरत सी जगह का दीदार करने पहुंचते हैं।

By Goldi

उत्तर भारत सूरज की तपती गर्मी से तपना शुरू हो चुका है, ऐसे में सभी किसी खूबसूरत जगह की सैर करना पसंद करते हैं, जहां ना चिपचिपाती गर्मी हो, और ना प्रदूष्ण हो तो बस दूर दूर तक फैली हरियाली और प्राकृतिक सौन्दर्य।

अगर आप इस साल गर्मी की छुट्टियों में कुछ नया घूमना चाहते हैं, तो रुख करें लेह-लद्दाख की ओर,जहां आपको तापमान भी माइंस में मिलेगा और साथ में मिलेगा ढेर सारा रोमांच।

बीते कुछ सालों में पर्यटकों के बीच लेह लद्दाख काफी प्रसिद्ध हो गया है, दूर दूर से देशी और विदेशी पर्यटक इस खूबसूरत सी जगह का दीदार करने पहुंचते हैं। इसमें कोई दो राय नहीं है कि, लेह भारत के खूबसूरत इलाकों में से एक है, जहां पहुँचने के बाद पर्यटकों को विभिन्न विभिन्न चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। आइये जानते हैं कि, एक पर्यटकों को लेह जाने से पहले किन किन चीजों की जरूरत पड़ सकती है.

जाने से पहले मौसम जरुर जाँच ले

जाने से पहले मौसम जरुर जाँच ले

लेह में हमेशा ही तापमान 1 से 5 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है, तो बेहतर होगा कि, आप जाने से पहले वहां का एकबार तापमान जरुर जांच ले, फिर उसी के मुताबिक कपड़ो की पैकिंग करें।
Pc: Amareshwara Sainadh

<strong></strong>दिल्ली से लेह रोड ट्रिप करने से पहले इसे पढ़ना ना भूलेदिल्ली से लेह रोड ट्रिप करने से पहले इसे पढ़ना ना भूले

 अच्छे सनग्लासेज

अच्छे सनग्लासेज

लेह में आप कभी भी बर्फीली बारिश का एन्जॉय कर सकते हैं, जिसके लिए आपके पास सनग्लासेज की अच्छी जोड़ी होना बेहद जरूरी है, जिससे आप बर्फबारी को एन्जॉय भी कर सकें और आपकी आंखे भी सुरक्षित रहें

लेह जाना बच्चों का खेल नहीं है, जिगर बड़ा और मज़बूत होना चाहिए..!!!लेह जाना बच्चों का खेल नहीं है, जिगर बड़ा और मज़बूत होना चाहिए..!!!

फर्स्टऐड बॉक्स

फर्स्टऐड बॉक्स

ये है लेह लद्दाख का गहना..इन्हें घूमना बिल्कुल भी ना भूलेये है लेह लद्दाख का गहना..इन्हें घूमना बिल्कुल भी ना भूले

आईडी प्रूफ

आईडी प्रूफ

आप कहीं भी घूमने जायें तो अपने साथ एक आईडी प्रूफ रखना कतई ना भूलें।Pc:Flickar

एडवेंचर से भरपूर लेह के इन खजानों को भी घूमना ना भूलेंएडवेंचर से भरपूर लेह के इन खजानों को भी घूमना ना भूलें

इमरजेंसी नम्बर

इमरजेंसी नम्बर

हम जरूरी नम्बर को अपने फोन में तो सेव करते तो हैं ही, लेकिन बेहतर होगा कि, आप जरूरी नम्बर को किसी डायरी में नोट करें, ताकि अगर आपका फोन काम करना बंद कर दे या फिर खो जाये तो आप डायरी से नम्बर देखकर अपने प्रियजनों को सूचित कर सकें।
Pc:sushmita balasubramani

पहाड़ों पर ड्राइविंग करने से पहले जान लें नियम

पहाड़ों पर ड्राइविंग करने से पहले जान लें नियम

रोड ट्रिपरोड ट्रिप

किराये पर गाड़ी से लेने से पहले

किराये पर गाड़ी से लेने से पहले

अगर आप बुल्ट किराये पर ले रहे हैं, तो बेहतर होगा कि, आप पहले गाड़ी के कागजों को अच्छे से जाँच परख लें, वरना ये आपके लिए मुसीबत का सबब बन सकता है।Pc: flicker

<strong></strong>लेह-लद्दाख रोड ट्रिप हुई पुरानी-इन रोड ट्रिप्स अब आजमायेंलेह-लद्दाख रोड ट्रिप हुई पुरानी-इन रोड ट्रिप्स अब आजमायें

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X