Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »जल यात्रा: भारत में रिवर राफ्टिंग के मज़े!- भाग 1

जल यात्रा: भारत में रिवर राफ्टिंग के मज़े!- भाग 1

भारत विविध प्रकार की चीज़ों और पहलुओं से भरा हुआ है। चाहे वह प्राकृतिक हो या ऐतिहासिक, स्मरणार्थ हो या संस्कृति, धार्मिक हो या अध्यात्मिक, सारी विषमताएँ आपको यहाँ मिल जाएँगी।

नदियाँ प्राकृतिक सृजन की प्रमुख स्रोत होती हैं, जो भारत में प्रकृति प्रशंसकों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं। बहते नदियों की कलकल ध्वनि, उनकी बौछारें, पत्थरों के नीचे ठहरे साफ पानी, नदियों से जुड़ी सारी चीज़ें अत्यंत ही खूबसूरत होती हैं और हमें अपनी सुंदरता में बांधे रखती हैं। तो सोचिए अगर नदियों को देखना ही आपको इतना अच्छा लगता है तो इनमे कुछ साहसिक और रोमांचक क्रियाएँ करने में आपको कितना मज़ा आएगा?

रिवर राफ्टिंग उन्हीं मज़ेदार क्रियाओं में से एक है जो आप भारत की नदियों में ट्राइ कर सकते हैं। चलिए हम ऐसी ही कुछ भारत की बेस्ट नदियों की सैर पर चलते हैं जहाँ पर आप रिवर राफ्टिंग और उसके साथ पानी का सबसे ज़बरदस्त और मज़ेदार अनुभव ले सकते हैं।

River Rafting

ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग
Image Courtesy: Rohan Babu

1. गंगा नदी, ऋषिकेश:

सफेद साफ जल और जल के सही बहाव के साथ रिवर राफ्टिंग करने के लिए गंगा भारत की सबसे प्रमुख और उत्तम नदी है। इस प्राचीन नदी पर जब आप अपनी सवारी में सवार होते हैं तो आप उसकी सुंदरता के साथ भी बह चलते हैं। राफ्टिंग के कुछ हिस्से आपके तनाव को भी दूर करने के सबसे अच्छे तरीके हैं और यह आपको साहसिक रोमांचित कार्य करने का भी अनुभव दिलाते हैं। यहाँ के 4 मुख्य रफ्टिंग के हिस्से: शिवपुरी रे ऋषिकेश(16 किलोमीटर), मरीन ड्राइव से ऋषिकेश(24 किलोमीटर), ब्रह्मपुरी से ऋषिकेश(9 किलोमीटर), कौड़ियाला से ऋषिकेश(36 किलोमीटर)

राफ्टिंग में कठिनाइयों का स्तर बेसिक स्तर और चुनौतीपूर्ण स्तरों में अलग अलग होता है, जो आपके द्वारा राफ्टिंग हिस्से को पसंद करने पर निर्भर करता है।

River rafting

यमुना नदी का एक शानदार दृश्य
Image Courtesy: elly

2. यमुना नदी, उत्तराखंड

यमुना नदी रिवर राफ्टिंग के लिए एक और खूबसूरत नदियों में से एक है जहाँ आप ज़रूर ही जाएँ। यहां के दो मुख्य हिस्से हैं: नैनबाग से जुद्दो(लगभग 20 किलोमीटर), यमुना पुल से जुद्दो(9 किलोमीटर)

नैनबाग से जुद्दो तक की कठिनाई का स्तर मध्यम स्तर का है इसलिए राफ़्टर्स रिवर राफ्टिंग के लिए अक्सर इसे ही अपनी पहली पसंद बनाते हैं। अगर अगर आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ राफ्टिंग करना चाहते हैं तो इन हिस्सों में आप जैसे शौकीनों के लिए सबसे सही और आरामदायक राफ्टिंग का अनुभव होगा।

River Rafting

सिंधु नदी
Image Courtesy: Philip Larson

3.सिंधु नदी, लेह

सिंधु नदी, जिसे अक्सर सिंघे खबाब के नाम से भी जाना जाता है भारत में सबसे बेस्ट रिवर राफ्टिंग की जगह है। फोटोज़ लेने के के लिए सबसे बहतरीन जगह, अपने प्राकृतिक दृश्य, राजसी पहाड़ों और घाटियों से घिरे और दूसरे किनारे पर ही मानव की छोटी सी बस्ती के इस क्षेत्र की यात्रा आपकी सबसे शानदार और मज़ेदार यात्रा होगी। यहाँ पर राफ्टिंग के हिस्से: फे से निमो, उपशी से खारू, फे से ससपोल, खारू से स्पितुक और ससपोल से खलत्से हैं।

यहाँ पर कठिनाईयों का स्तर मध्यम से लेकर चुनौतीपूर्ण तक है, जो आपके द्वारा हिस्से को पसंद करने पर निर्भर करता है। हर हिस्से की दूरी लगभग 25 किलोमीटर की है।

अपने सुझाव और अनुभव नीचे व्यक्त करें।

"आपकी रिवर राफ्टिंग की यात्रा मंगलमय हो!"

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X