Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »जल यात्रा: भारत में रिवर राफ्टिंग के मज़े!- भाग 2

जल यात्रा: भारत में रिवर राफ्टिंग के मज़े!- भाग 2

भारत अपनी विभिन्न विषमताओं, संस्कृतियों और विरासतों के साथ यात्रियों और पर्यटकों के लिए किसी चम्तकार से कम नहीं है। यहाँ खूब सारे पर्यटन के आकर्षक केंद्र और स्थल होने की वजह से यह देश से बाहर के यात्रियों के साथ लोकल निवासियों को भी अपनी ओर आकर्षित करता है।

हमारे पिछले लेख जल यात्रा: भारत में रिवर राफ्टिंग के मज़े!- भाग 1 में हमने देश में रिवर राफ्टिंग के कुछ बेस्ट जगहों के बारे में बताया था। यहाँ हम आपको वैसे ही कुछ और जगहों के बारे में बताते हैं जहाँ आप इस बार जाना ना भूलें।

1. मुंबई के पास की कुण्डलिका नदी

मुंबई से ड्राइव करके बस 2 घंटे का रास्ता पार कर, आपको एक सबसे बेहतरीन जगह मिलेगी जहाँ पर आप असीमित रोमांचक और साहसिक क्रियाओं का मज़ा ले सकते हैं, वो है महाराष्ट्र की कुण्डलिका नदी। यह 14 किलोमीटर तक नीचे(ढलान) की ओर बहने वाली राफ्टिंग का हिस्सा है जहाँ अगर आप रोमांचक कार्य के लिए बहुत उत्साहित हैं, तो बिल्कुल भी जाना ना भूलें।

Kundalika River

कुण्डलिका नदी
Image Courtesy:
Anis Shaikh

यह नदी खूबसूरत सफेद जल वाले रिवर राफ्टिंग का स्थान है और यहाँ कि कठिनाई का स्तर थोड़ा ज़्यादा है क्युंकी यह नदी नीचे की ओर बहती है। अनुभवहीन लोगों के लिए रिवर राफ्टिंग का यह हिस्सा बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं होगा क्युंकी इस नदी का बहाव ढलान की ओर होता है जो ख़तरे का संकेत है। यह हिस्सा लगभग 10 किलोमीटर तक का है।

2. भागीरथी नदी, उत्तराखंड

यह हिमालय की नदी, रिवर राफ्टिंग की नदियों में से एक है जहाँ आप इसका मज़ा लेना ना भूलें। इस 150 किलोमीटर के रिवर राफ्टिंग हिस्से में रोमांच की अपार गुंजाइश हैं और यह भागीरथी और अलकनंदा नदी के संगम में अंत होता है।

Bhagirathi River

भागीरथी नदी
Image Courtesy: Atarax42

यहाँ का कठिनाई स्तर मध्यम से लेकर उच्च स्तर तक की है। जैसा की आपको बताया, राफ्टिंग का यह हिस्सा काफ़ी लंबी दूरी का है, तो अनुभवहीन लोग यह जोख़िम ना उठाएँ। यहाँ के रैपिड्स के नाम हैं- द एलिफेंट रॉक, द शूट, द शार्प एस और संगम रैपिड्स।

3. तीस्ता नदी, सिक्किम और दार्जीलिंग

तीस्ता नदी जो सिक्किम और पश्चिम बंगाल राज्यों के बीच में बहती है, रिवर राफ्टिंग के लिए बहुत ही प्रसिद्ध नदी है। राफ्टिंग का यह हिस्सा दुनिया का सबसे चुनौतीपूर्ण हिस्सा है। इसलिए यहाँ सिर्फ़ अनुभवी राफ़टर्स को राफ्टिंग करने की सलाह दी जाती है।

Teesta River

तीस्ता नदी
Image Courtesy: SupernovaExplosion

चारों ओर से घने जंगल, उँचे पहाड़ और छोटी छोटी बस्तियाँ यहाँ पर राफ्टिंग के अनुभव को और भी मज़ेदार और आकर्षक बनाते हैं। तीस्ता और रंगित नदी के संगम का हिस्सा भारत में राफ्टिंग का सबसे बेहतरीन हिस्सा है।

4. कामेंग नदी, अरुणाचल प्रदेश

कामेंग नदी अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले से बहती है। इस 25 किलोमीटर राफ्टिंग के हिस्से में हर एक किलोमीटर पार करने पर चुनौती बढ़ती जाती है। राफ्टिंग के इस हिस्से में कठिनाई मध्यम स्तर का है, जहाँ अगर आपको थोड़ा सा राफ्टिंग का अनुभव है, तो आप यहाँ पर कोशिश कर सकते हैं।

तो चलिए, इन जानकारियों के साथ हो आइए अपने रोमांचक सफ़र में और अपने महत्वपूर्ण सुझाव और अनुभव नीचे व्यक्त करिए।

"आपकी रिवर राफ्टिंग की यात्रा मंगलमय हो!"

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X