Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »न्यू ईयर पर जाएं अपने पार्टनर के साथ इन रोमांटिक जगहों पर

न्यू ईयर पर जाएं अपने पार्टनर के साथ इन रोमांटिक जगहों पर

न्यू ईयर के लिए क्या आप एक ऐसी किसी जगह की तलाश में हैं जो रोमांटिक हो और आपके इन खास पलों को और भी ज्यादा खास बना दे, ताकि आपके साथ बिताए गए उल पलों की हमेशा के लिए खूबसूरत यादें रह जाए?

नए साल का आगाज़ होने को है और अब आपकी भी तैयारियां शुरू हो गई होंगी। आप भी प्लान करने में जुट गए होंगे कि इस साल अपने पार्टनर के साथ न्यू ईयर कहां मनाएं। वैसे तो बहुत सी जगहें हैं न्यू ईयर सेलिब्रेट करने की। लेकिन आप एक ऐसी किस जगह जाना चाहते हैं जो रोमांटिक हो और आपके इन खास पलों को और भी ज्यादा खास बना दे, ताकि आपके साथ बिताए गए वो पल हमेशा के लिए खूबसूरत यादें रह जाए। नए साल की शुरुआत के साथ-साथ आप अपने रिश्ते को भी एक नए पड़ाव पर लेकर जाना चाहते हैं और उसके लिए एक अच्छी जगह का चुनाव बेहद ज़रूरी हो जाता है। तो आइये बताते हैं आपको इंडिया के सबसे रोमांटिक जगहों के बारे में, जहां आप कर सकते हैं अपने पार्टनर के साथ नए साल की शुरुआत।

गोवा

गोवा

गोवा हर तरह के सेलिब्रेशन का एक गढ़ माना जाता है। यहां हर साल न्यू ईयर बहुत ज़रों-शोरों से मनाया जाता है। यहां पर्यटक, युवा, नवविवाहित और हर तरह के लोग हर साल न्यू ईयर मनाने आते हैं। इस दौरान यहां कार्नीवल भी मनाया जाता है, जो यहां आने वाले लोगों के लिए काफी दिलचस्प साबित होते हैं। यहां अधिकतर लोग अपने पार्टनर के साथ आते हैं नए साल की इस चकाचौंध का लुत्फ लेने।

पॉन्डिचेरी

पॉन्डिचेरी

अगर आपने कभी गौर किया हो तो आपको पता चलेगा कि अधिकतर कपल्स को अकेले में समय बिताने के लिए समुद्र किनारे वाली जगहें ही पसंद आती है। और जब बाद समुद्र किनारे न्यू ईयर मनाने की हो तो कोई पॉन्डिचेरी जैसी खूबसूरत जगह को कैसे भूल सकता है भला। पॉन्डिचेरी ना सिर्फ गर्मियों की छुट्टियां मनाने के लिए बढ़िया है बल्कि यहां का न्यू ईयर दुनिया भर के पर्यटकों को आकर्षित करता है। पॉन्डिचेरी बहुत से कपल्स की पसंदीदा जगह है न्यू ईयर का जश्न मनाने की।

गोकर्णा

गोकर्णा

कर्नाटका के गोकर्णा अपने बीच, सुकून देने वाले नज़ारों और किसी भी तरह का जश्न मनाए जाने के लिए एक आदर्श जगह है। यहां के बीच पर्यटन की दृष्टि से बहुत आकर्षक हैं। अगर आप इस साल गोवा जाने का प्लान कर रहे हैं और अपने पार्टनर के साथ सुकून के कुछ पल गुज़ारना चाहते हैं तो यहां गोकर्णा आना आपके लिए काफी लाभदायक सिद्ध होगा क्योंकि इसे छोटा गोवा भी कहा जाता है।

अंडमान निकोबार

अंडमान निकोबार

अंडमान निकोबार, न्यू ईयर मनाने के लिए भारत के सबसे बेहतरीन स्थलों में से एक है। जाहिर सी बात है कि अगर आप आपने पार्टनर के साथ न्यू ईयर मनाने जा रहे हैं तो मौज-मस्ती के बाद आप दोनों को कुछ समय शांति से बिताने के लिए भी चाहिये होगा और ये शांति आपको आंखों में चमक ला देने वाले नज़ारों के साथ मिल जाए तो बात ही क्या है। इसलिए अंडमान निकोबार है आपके न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए एक बढ़िया सुझाव।

लक्षदीप

लक्षदीप

अंडमान से काफी अलग, लक्षदीप की खूबसूरती शब्दों में बयान करना काफी मुश्किल है। लक्षदीप एक ऐसा आइलैंड है जहां ना सिर्फ भारत से, बल्कि दुनिया भर से लोग यहां छुट्टियां मनाने आते हैं। यहां तक की नवविवाहित जोड़ों का भी सपना होता है कि उनका हनीमून लक्षदीप में मने। और हो भी क्यों ना, कपल्स के हिसाब से ये जगह है ही इतनी रोमांटिक कि हर कोई चाहेगा। न्यू ईयर पर इसकी खूबसूरती देखने लायक होती है। अगर आप अपने बेटर हाफ के साथ कहीं सुकून से न्यू ईयर का आनंनद लेना चाहते हैं तो लक्षदीप आपके लिए सबसे अच्छा चयन होगा।

गंगटोक

गंगटोक

सिक्किम के गंगटोक की हसीन वादियों में अपने पार्टनर के साथ नए साल की शुरुआत करने के बारे में क्या ख्याल है आपका? ज़मीन से सैकड़ों मीटर ऊपर पहाड़ों पर अपने साथी के साथ समय बिताने का मौका कौन गवाना चाहेगा और जब बात न्यू ईयर सेल्ब्रेशन की हो तो यकीनन आपके मन में भी यहां जाने का ख्याल आया होगा मन में। अगर आपको पहाड़ों में रुचि है, और आप दोनों नए साल की शुरुआत इस खूबसूरत जगह से करने जा रहे हैं तो ये पल जीवन भर के लिए आपकी यादों का हिस्सा बनने जा रहे हैं।

मैक्लोडगंज

मैक्लोडगंज

जब बात पहाड़ों की चल रही हो तो हिमाचल के मैक्लोडगंज को भला कोई कैसे ना याद करे? इस मनमोहक हिल स्टेशन में बहुत सी ऐसी चीज़ें हैं जिनका आप अपने ब्वॉयफ्रेंड/हसबैंड के साथ इस न्यू ईयर पर लुत्फ ले सकते हैं। यहां बहुत से एेसे रेस्टोरेंट हैं, जहां आप दोनो साथ में कुछ समय गुज़ार सकते हैं।

कसोल

कसोल

हिमाचल की सुंदर पहाड़ियों में एक छोटा, विचित्र और आरामदायक जगह कासोल, आपको दुनिया के सबसे सुंदर नज़ारे प्रदान करता है। यहां स्थित पार्वती घाटी न केवल भारत में बल्कि दुनिया में सबसे खूबसूरत स्थलों में से एक है। ये नए साल के दौरान स्पष्ट रूप से बहुत ठंडा होगा, लेकिन अगर आप अपने पार्टनर के साथ ट्रैकिंग और न्यू ईयर सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो ये आपके लिए सबसे सुंदर अनुभव रहेगा जिसे आप कभी भुला नहीं पाएंगे।

कोडाईकनाल

कोडाईकनाल

तमिलनाडु में स्थित एक आकर्षक हिल स्टेशन कोडाईकनाल, को अक्सर "क्वीन ऑफ हिल स्टेशन", यानि पहाड़ों की रानी के रूप में जाना जाता है। ये आकर्षक हिल स्टेशन है जो पर्यटन की दृष्टि से बेहद खूबसूरत है। चारों तरफ हरियाली से घिरे इस हिल स्टेशन पर भला कौन अपने नए साल की शुरुआत नहीं करना चाहेगा? कपल्स के लिए इस शांत वातावरण में न्यू ईयर मनाना बहुत लाजवाब रहेगा।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X