Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »Sakrebailu Elephant Camp! बच्चों के साथ घूमने का एक आदर्श स्थान है साकरेबायलु कैम्प

Sakrebailu Elephant Camp! बच्चों के साथ घूमने का एक आदर्श स्थान है साकरेबायलु कैम्प

अगस्त का महीना चल रहा है, जिसे एक शानदार मानसून और सबसे खास महीनों में से एक माना जाता है। ऐसे में कर्नाटक के शिमोगा से 14 किमी. की दूरी पर स्थित साकरेबायलु हाथी प्रशिक्षण कैम्प बच्चों के साथ घूमने के लिए एक शानदार डेस्टिनेशन साबित हो सकता है। यह कैम्प चारों ओर वन से घिरा हुआ एक वनाच्छादित क्षेत्र है, जहां तुंगा नदी का प्रवाह देखा जा सकता है।

कैम्प में हाथी सफारी का लें आनंद

कैम्प में हाथी सफारी का लें आनंद

शिमोगा के खूबसूरत पहाड़ियों के बीच बसा ये कैम्प देखने में काफी सुंदर है। यहां पर हाथियों के जीवन-शैली के बारे में एकदम आराम से जाना और समझा जा सकता है। यह स्थान पर्यटन की दृष्टि से जितना खूबसूरत है उतना ही पर्यावरण की दृष्टि से शानदार भी है। प्राकृतिक रूप से ये स्थान इतना खूबसूरत है कि यकीन मानिए आप यहां आने के बाद यहां के वनों में खो जाएंगे। साकरेबायलु हाथी प्रशिक्षण कैम्प आपके लिए तब और खास हो जाता है, जब आप शिमोगा के जंगलों में हाथी सफारी पर निकलते हैं। इस दौरान आप एक साथ दर्जन भर हाथियों को एक साथ देख सकते हैं।

कैम्प घूमने का समय

कैम्प घूमने का समय

साकरेबायलु हाथी प्रशिक्षण कैम्प में हर रोज घूम सकते हैं, जो सुबह 8:30 बजे से लेकर 11:00 बजे तक ही खुला रहता है। इन ढाई घंटों में आप इस कैम्प में अपने बच्चों, अपने परिवार या अपने फ्रेंड्स के साथ मस्ती कर सकते हैं और सफारी का आनंद भी ले सकते हैं।

कैम्प का प्रवेश शुल्क

कैम्प का प्रवेश शुल्क

हाथी प्रशिक्षण कैम्प में जाने के लिए आपको एक छोटा सा प्रवेश शुल्क भी देना होता है, जो भारतीयों के लिए 30 - 50 रुपये के आसपास तक होता है और विदेशी सैलानियों के लिए यह शुल्क 100 - 150 रुपये तक होता है।

(Note - समय-समय पर प्रवेश शुल्क और प्रवेश करने के समय परिवर्तन होता रहता है, जो कैम्प के द्वारा निर्धारित किया जाता है।)

साकरेबायलु हाथी कैम्प का आकर्षण

साकरेबायलु हाथी कैम्प का आकर्षण

यह प्रशिक्षण केंद्र इतना प्यारा है कि यहां पर आने के बाद आप दूसरी बार यहां आने के लिए जरूर प्लान करेंगे। यहां पर आप हाथियों के झुण्ड को पानी में मस्ती करते हुए देख सकते हैं, उन्हें खाना खाते हुए देख सकते हैं या फिर उन्हें अपने हाथों से खाना खिला सकते हैं जो कैम्प में ही आपको मिल जाएगा। इसके अलावा आप यहां पर हाथियों को दिए जा रहे प्रशिक्षण को भी देख सकते हैं। इस कैम्प को सबसे खास बनाता है यहां का हाथी सवारी और यहां की ट्रेकिंग, जिसे एंजॉय करने के लिए यहां ना सिर्फ देशी पर्यटक आते हैं बल्कि विदेशियों को भी ये खूब भाता है।

कैम्प के आसपास घूमने की जगहें

कैम्प के आसपास घूमने की जगहें

कर्नाटक का शिमोगा बहुत ही खूबसूरत शहर है, जिसे प्राकृतिक रूप से स्वर्ग भी कहा जा सकता है। यहां पर घूमने के लिए जोग फॉल्स, दब्बे फॉल्स, गुडवी पक्षी अभयारण्य, भद्रा वन्यजीव अभयारण्य, अगुम्बे, इक्केरी, त्यवरकोप्पा, कोडाचाद्री ट्रेक, कुंदाद्री ट्रेक व मधुगिरी किला जैसे प्रमुख स्थान है, जहां भी आप अपने खाली समय में घूम सकते हैं और शिमोगा की खूबसूरती को पूरी तरीके से एंजॉय कर सकते हैं।

कैसे पहुंचे साकरेबायलु हाथी कैम्प

कैसे पहुंचे साकरेबायलु हाथी कैम्प

एयरपोर्ट - मैंगलोर (करीब 170 किमी. दूर)
रेलवे स्टेशन - शिमोगा (करीब 15 किमी. दूर)
सड़क मार्ग - बैंगलोर से करीब 290 किमी. और शिमोगा शहर से करीब 14 किमी. दूर)

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X