Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »हर कस्टमर को पता होने चाहिए होटल्स के ये खास डर्टी सीक्रेट, नहीं तो खा जायेंगे धोखा

हर कस्टमर को पता होने चाहिए होटल्स के ये खास डर्टी सीक्रेट, नहीं तो खा जायेंगे धोखा

जब भी घूमने की आती है, तो हम अपने कम्फर्ट के मुताबिक, होटल का चुनाव करते हैं, कभी कभी हमें होटल्स में अच्छा अनुभव मिलता है, तो कभी कभी कटु अनुभव भी प्राप्त होता है।

जैसे ही कहीं घूमने का प्लान बनता है, तो सबसे पहले हर इन्सान दो चीज बुक करने की फ़िराक में रहता है,सस्ती टिकट और सस्ता होटल, लेकिन ना ही हमें हमेशा सस्ता होटल मिलता है, ना ही सस्ती टिकट। लेकिन ऐसा हो सकता है, जी हां बिल्कुल हो सकत है अगर हम टिकट जल्दी बुक करें, तो सस्ती टिकट मिल सकती है और होटल को किसी वेबसाईट से बुक ना करके बल्कि खुद फोन पर या जाकर करें।

जी हां, बात भी जब भी घूमने की आती है, तो हम अपने कम्फर्ट के मुताबिक, होटल का चुनाव करते हैं, कभी कभी हमें होटल्स में अच्छा अनुभव मिलता है, तो कभी कभी कटु अनुभव भी प्राप्त होता है। जैसे हमने आपसे कहा कि, अगर आप होटल की बुकिंग किसी साईट पर ना जाकर खुद जाकर करते हैं, तो आपको होटल सस्ते में मिल सकता है, कुछ ऐसी अन्य बातें है, जो आपको पता होनी चाहिए, ताकि होटल में ठहरते समय आपको ज्यादा जेब ढीली ना करनी पड़ें। तो चलिए जानते हैं, होटल के कुछ ऐसे राज जो आपको होटल वाले कभी नहीं बतायेंगे,

आधे दाम में बुक कर सकते हैं होटल

आधे दाम में बुक कर सकते हैं होटल

जी हां, आप होटल में कमरा सस्ते में बुक कर सकते हैं, होटल अक्सर खाली बचे हुए कमरों को कस्टमर को सस्ते में उपलब्ध कराता है। तो वहीं कभी कभी होटल वाले अपने कमरों की कीमत सार्वजनिक नहीं करते हैं, क्योंकि कभी कभी उन्हें ऐसे ग्राहक भी मिल जाते हैं, जो उन्हें होटल के कमरे की मुंह मांगी कीमत देने को तैयार हो जाते हैं।

बुकिंग के दौरान बर्गैनिग

बुकिंग के दौरान बर्गैनिग

आप सोच रहे होंगे कि, ये कैसे मुमकिन है, तो जनाब मुमकिन है,अगर आप होटल की बुकिंग ऑनलाइन की बजाये सीधे होटल जाकर या खुद फोन करके करते हैं, तो अप होटल की बुकिंग 30% प्रतिशत की छुट पा सकते हैं।

सभी कमरे एक जैसे नहीं

सभी कमरे एक जैसे नहीं

जी हां, यकीनन आप भी इस बात से इतेफाक रखते होंगे, कि हर होटल का कमरा एक सा नहो होता है। कभी किसी कमरे में बाथरूम बड़ा होता है, तो कोई कमरा देखने के बड़ा होता है।Pc: Christopher Michel

कमरे में दिक्कत तो फ़ौरन करें शिकायत

कमरे में दिक्कत तो फ़ौरन करें शिकायत

अगर आपको होटल के कमरे में रहने के दौरान कोई दिक्कत है, तो उसे नजरअंदाज करने की बजाये फ़ौरन उसकी कम्प्लेन करें, क्योंकि कभी भी कोई होटल नहीं चाहेगा कि उसका ग्राहक उससे नाराज हो, अगर आप शिकायत दर्ज कराते हैं, तो यकीन मानिए वो आपको अपने होटल की बेहतरीन से बेहतरीन सुविधा देने का प्रयास करेंगे।
Pc:Richard Moross

कमरे में मिनी सेफ

कमरे में मिनी सेफ

अक्सर होटल्स में मिनी सेफ मुहैय्या कराई जाती है, जहां आप अपना कीमती सामना सुरक्षित रख सकते हैं, लेकिन बेहतर होगा, मिनी सेफ की जगह अप अपना कीमती सामान रिसेप्शन पर ही जमा कराएं, और आपको उसके एवज में रसीद भी प्रदान की जाएगी।

नहीं होता कमरा साफ़

नहीं होता कमरा साफ़

अगर आप होटल के कमरे में घुसते ही सोचते हैं, वाह क्या कमरा है, कितना साफ़ है तो आप गलत है, अक्सर कमरे के बैडशीट ,क्म्पब्ल तकिया आदि साफ़ नहीं होते, बेहतर अपने साथ एक साफ़ चादर लेकर चलें। इसके अलावा होटल में चेक करते वक्त आप काउंटर पर बता दें, कि आपको कमरे में साफ और बैक्‍टीरिया फ्री कंबल चाहिए।Pc:ZaraHotels

होटल में फ्री सुविधा का उठायें लाभ

होटल में फ्री सुविधा का उठायें लाभ

हर होटल में ग्राहकों को फ्री सुविधा दी जाती है जैसे, सुबह का कामप्लीमेंट्री नाश्ता, बोतलबंद पानी, प्रेस, हेयर स्टाइलिंग, फ़ोन चार्जर और बोर्ड गेम आदि। इसके अलावा कुछ होटल्स अपने कस्टमर के कम्फर्ट का ध्यान रखते हुए उन्हें फ्री टैक्सी सेवा, ऑन कॉल डॉक्टर अदि की सुविधा भी प्रदान करते हैं।Pc:tshrinivasan

कभी कोई होटल फुली बुक नहीं होता

कभी कोई होटल फुली बुक नहीं होता

जी हां, अक्सर हम जब किसी होटल में इन्क्वायरी करते हैं, तो उनका कहना होता है कि, होटल फुली बुल है, लेकिन ऐसा नहीं होता, कभी कोई होटल पूरा बुक नहीं होता। हर होटल में कुछ एक्‍स्‍ट्रा रूम होते हैं जो होटल के खास कस्‍टमर के लिए रिजर्व रहते हैं।Pc:Clayton Tang

चेक इन करने से पहले चेक करें प्राइवेसी

चेक इन करने से पहले चेक करें प्राइवेसी

जी हां, किसी भी सस्ते या महंगे होटल में चेक इन करने से पहले प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखें । अक्‍सर होटल स्‍टाफ चोरी छुपे अपने ग्राहकों की बात सुनता है। रूम में चेकइन करने से पहले कैमरा चेक कर लें।Pc:Wpcpey

<strong></strong>ट्रिप पर पैकिंग के लिए 10 जरूरी टिप्स, जिन्हें अपनाकर आप हो सकते हैं टेंशन फ्रीट्रिप पर पैकिंग के लिए 10 जरूरी टिप्स, जिन्हें अपनाकर आप हो सकते हैं टेंशन फ्री

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X