Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »शिमला में 2 साल बाद फिर सजेगा मंच, मनाया जाएगा समर फेस्टिवल

शिमला में 2 साल बाद फिर सजेगा मंच, मनाया जाएगा समर फेस्टिवल

गर्मियों में लोग अक्सर पहाड़ी जगहों का रुख करते हैं। हिल स्टेशन के रुप में हमेशा लोगों की पहली पसंद हिमाचल प्रदेश की विश्व प्रसिद्ध राजधानी शिमला होती है। शिमला शांत वादी एवं सुंदरता के अलावा यहां गर्मियों के मौसम में मनाए जाने वाले समर फेस्टिवल के लिए भी शिमला प्रसिद्ध है। ये फेस्टिवल शिमला का सबसे प्रतीक्षित त्यौहार है, जो गर्मियों के मौसम का स्वागत करता है। यहां हर साल वार्षिक शिमला ग्रीष्मकालीन उत्सव आयोजित होता है।

हिमाचल प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की तस्वीर शिमला समर फेस्टिवल में झलकती है। 1960 से शिमला प्रशासन द्वारा हर साल यह उत्सव आयोजित किया जाता है। इस त्यौहार में मस्ती से भरी गतिविधियों और संगीत प्रदर्शन, पारिवारिक खेल, लाइव थियेटर और रंगरेलियां, फैशन शो, प्रतिभा प्रतियोगिताओं, जादू के प्रदर्शन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों जैसे प्रोग्राम होते हैं। साथ ही कई बार मशहूर हस्तियों को इस फेस्टिवल में आमंत्रित किया जाता है।

shimla summerr festival 2022

इस समर फेस्टिवल में बड़ी संख्या में पर्यटक शामिल होते हैं। यहां का मुख्य आकर्षण फोक डांस, फूड फेस्टिवल, फ्लॉवर शो हैं। इसके अलावा फोटॉग्रफी कॉम्पटिशन, पोस्टर मेकिंग कॉम्प्टिशन और फैशन शो आदि कई अन्य प्रतियोगिताएं भी होती है। शिमला समर फेस्टिवल में केवल हिमाचल प्रदेश की कला एवं संस्कृति के अलावा कठपुतली डांस, राजस्थानी कलाकारों के नृत्य और मैजिक शो भी आकर्षण का केंद्र होते हैं।

शिमला समर फेस्टिवल बहुत उत्साह और भव्यता के साथ मनाया जाता है। यह शिमला घूमने का एक और अद्भुत कारण है। कोरोना के 2 साल बाद इस साल शिमला समर फेस्टिवल 4 से 7 जून तक आयोजित किया जा रहा है। साथ ही हर साल की तरह इस साल भी यहां कई प्रसिद्ध हस्तियों का आगमन होगा जो फेस्टिवल में चार चांद लगा देंगे।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X