Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »सर्दियों में खेलना है बर्फ से तो चले आयें उत्तर भारत

सर्दियों में खेलना है बर्फ से तो चले आयें उत्तर भारत

अगर आप सर्दियों के दौरान बर्फबारी का मजा लेना चाहते हैं, तो आपको उत्तर भारत में स्थित हिमाचल प्रदेश,उत्तराखंड और कश्मीर की सैर जरुर करनी चाहिए, जहां आप जबरदस्त स्नोफॉल का मजा ले सके।

By Goldi

सर्दियों के मौसम</a></strong> की सबसे अच्छी बात होती है स्नोफॉल...बर्फ से ढके पहाड़ मन को आनंदित कर देते हैं। भारत के कई ऐसे राज्य हैं, जहां <strong><a href=हिलस्टेशन" title="सर्दियों के मौसम की सबसे अच्छी बात होती है स्नोफॉल...बर्फ से ढके पहाड़ मन को आनंदित कर देते हैं। भारत के कई ऐसे राज्य हैं, जहां हिलस्टेशन" loading="lazy" width="100" height="56" />सर्दियों के मौसम की सबसे अच्छी बात होती है स्नोफॉल...बर्फ से ढके पहाड़ मन को आनंदित कर देते हैं। भारत के कई ऐसे राज्य हैं, जहां हिलस्टेशन

भारत की इन जगहों पर भूलकर भी ना जाएँ घूमने...भारत की इन जगहों पर भूलकर भी ना जाएँ घूमने...

अगर आप सर्दियों के दौरान बर्फबारी का मजा लेना चाहते हैं, तो आपको उत्तर भारत में स्थित हिमाचल प्रदेश,उत्तराखंड और कश्मीर की सैर जरुर करनी चाहिए, जहां आप जबरदस्त स्नोफॉल का मजा ले सके।

जानिये कौन कौन से 10 पर्वत सबसे ऊँचे हैंजानिये कौन कौन से 10 पर्वत सबसे ऊँचे हैं

उत्तर भारत में स्थित यह जगहें पर्यटकों के बीच हनीमून डेस्टिनेशन के रूप में भी जानी जाती है, इन जगहों पर पर्यटक गर्मी के दौरान सुकून पाने पहुंचते हैं, तो सर्दियों के दौरान बर्फबारी का मजा लेने,साथ ही साथ विंटर स्पोर्ट्स का लुत्फ उठाने।

हनीमून को बनाते हैं हॉट और यादगार, भारत के ये 8 डेस्टिनेशनहनीमून को बनाते हैं हॉट और यादगार, भारत के ये 8 डेस्टिनेशन

आइये जानते हैं, उत्तर भारत की कुछ खूबसूरत जगहों को जहां आप इन सर्दियों बर्फबारी का मजा उठा सकते हैं।

सोनमर्ग,जम्मू कश्मीर

सोनमर्ग,जम्मू कश्मीर

बर्फ से आच्छादित पहाड़ों से घिरा हुआ सोनमर्ग जम्मू-कश्मीर राज्य में स्थित एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है जो समुद्र सतह से 2740 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है। सर्दियों के दौरान यहां भरी बर्फबारी का मजा लिया जा सकता है,साथ ही पर्यटक यहां स्कींग का मजा भी ले सकते हैं।बर्फ से ढंके हुए सुंदर पहाड़ों और अल्पाइन फूलों से घिरी हुई हुई इस खूबसूरत जगह में कई बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है।
PC: Ankit Saha

कटाव,सिक्किम

कटाव,सिक्किम

लांचग में स्थित कटाव सिक्किम का एक बेहद ही खूबसूरत होलीडे डेस्टिनेशन है, जहां बर्फबारी का लुत्फ उठाया जा सकता है। कटाव समुद्री स्तर से 15,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित पर्यटकों के सामने बेहद खूबसूरत मनोरम नजारे प्रस्तुत करता है..यहां हिमालय की बर्फ से ढकी चोटियों को देखा जा सकता है। यकीन मानिए यहां आने के बाद आप इस जगह के दीवाने हो जायेंगे।PC: Snthakur

डलहौजी

डलहौजी

हिमाचल प्रदेश का प्रसिद्ध हिल स्टेशन डलहौजी में भी पर्यटक देवदार पदों के बीच रूही के फाहों की तरह गिरती का बर्फ का मजा ले सकते हैं। पर्यटक यहां डलहौजी के अलावा खजियारआदि देख सकते हैं।PC:Piyush Tripathi

मनाली

मनाली

मनाली हिमाचल प्रदेश का एक बेहद ही खूबसूरत हिल स्टेशन है। जोकि चारो ओर से उंचे उंचे बर्फ के पहाड़ो और चोटियों से घिरा हुआ है। मनाली के पास स्थित रोहतांग पास भी पर्यटक घूम सकते हैं, लेकिन हाल ही में हुई बर्फबारी के चलते अभी इसे बंद कर दिया गया है। यहां कई सारे एडवेंचर स्पोर्ट्स का भी लुत्फ उठाया जा सकता है। पर्यटक यहां ट्रैकिंग के साथ साथ स्कींग का भी मजा ले सकते हैं।
PC:Aman Gupta

तवांग

तवांग

अरुणाचल प्रदेश स्थित तवांग एक खुशनुमा हिल स्टेशन है।सर्दियों के दौरान तवांग में भारी स्नो फॉल देखने को मिलता है..तवांग में पर्यटक बर्फबारी का मजा लेने के साथ साथ मठ आदि को भी देख और घूम सकते हैं।PC:Bablipraveen18

लावा

लावा

अगर मै कहूं कि, आप बर्फबारी का मजा पश्चिम बंगाल में भी ले सकते हैं, तो शायद आप मुझे बेवकूफ कहें..लेकिन पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में नोरो घाटी नेशनल पार्क के पास स्थित लावा और लेपचाजाग दो ऐसे क्षेत्र हैं, जहां बर्फबारी का मजा लिया जा सकता हैं।

औली

औली

गढ़वाल हिमालय की श्रृंखला में स्थित औली स्किंग के लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है। सर्दियों के दौरान यहां उंचे उंचे पहाड़ो को बर्फ से ढके हुए देखा जा सकता है।PC:Amit Shaw

नारकंडा

नारकंडा

अगर आप ज्यादा भीड़ भाड़ की जगह छुट्टियाँ नहीं मनाना चाहते, नारकंडा आपके लिए बेस्ट है, आप य हां बर्फबारी का भी लुत्फ उठा सकते हैं, साथ ही सेब की बागानों की सैर भी कर सकते हैं।PC:Skmishraindia

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X