Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »OMG…!!! भारत के ऐसे होटल जहां एक दिन का किराया है 6 लाख रुपए

OMG…!!! भारत के ऐसे होटल जहां एक दिन का किराया है 6 लाख रुपए

By Staff

अपनी सांस्कृतिक विविधता और विशेषता के चलते आज भारत का शुमार उन देशों में है जहां हर साल लाखों विदेशी पर्यटक घूमने आते हैं जो यहां की टूरिज्म इंडस्ट्री को बढ़ावा देते हुए हर साल अच्छी खासी विदेशी मुद्रा भी हमें दे जाते हैं। आपकी क्या प्रतिक्रिया होगी जब आप कहीं से ये सुनें कि आज भारत में कई होटल ऐसे हैं जहां एक रात गुज़ारने के लिए आने वाले गेस्ट को लाखों खर्च करने पड़ सकते हैं? या ये कहें कि आज हिंदुस्तान में ऐसे होटलों की कोई कमी नहीं है जहां रुकने के लिए आपको अपनी जेब से 1 से 6 लाख रूपये रोजाना खर्च करने होंगे। जाहिर है एक आम आदमी के लिए ये बात मजाक ही होगी और उसे ये एक सपना ही लगे मगर भारत के इन होटलों में वहीं रुकने की हिम्मत कर सकते हैं जिनके पास बेशुमार पैसा है।

आइये हम आपको ले चलते हैं इन्हीं होटलों के विर्चुअल टूर पर जहां हम आपको ये बताने की कोशिश करेंगे कि आखिर ऐसी क्या वजहें हैं जो इन होटलों को ख़ास और दूसरों से अलग और इतना महंगा बनाती हैं ।

OMG ...!!! ऐसी ट्रेन जिसका एक दिन का किराया पूरे 1 लाख रुपए OMG ...!!! ऐसी ट्रेन जिसका एक दिन का किराया पूरे 1 लाख रुपए

ताज लेक पैलेस, उदयपुर

ताज लेक पैलेस, उदयपुर

ताज लेक पैलेस, उदयपुर का शुमार भारत के सबसे सुन्दर और आलीशान होटलों में होता है। इस होटल को हनीमून के लिए एक परफेक्ट रोमांटिक डेस्टिनेशन माना जाता है। यदि आप यहां के प्रेसिडेंशल सुइट में रुकते हैं तो यहां रुकने का एक दिन का किराया 6 लाख रुपए है।

लीला पैलेस केम्पेनस्की नयी दिल्ली,

लीला पैलेस केम्पेनस्की नयी दिल्ली,

सुविधाओं के अलावा क्या आप इस होटल की जानना चाहते हैं? तो चलिए आपको बता दें कि क्या ख़ास है इस होटल में। नयी दिल्ली एक चाणक्यपुरी में स्थित इस होटल की सभी खिड़कियां बुलट प्रूफ़ हैं। इस होटल का न्यूनतम रेट 25 हज़ार रूपये है और यदि आपको यहां के महाराजा सुइट में रहना हो तो आपको एक रात के लिए अपनी जेब से 4.5 लाख रूपये खरचने होंगे।

लीला पैलेस केम्पेनस्की नयी दिल्ली

लीला पैलेस केम्पेनस्की नयी दिल्ली

देखिये इस होटल का आलिशान प्रवेश द्वार।

लीला पैलेस केम्पेनस्की नयी दिल्ली

लीला पैलेस केम्पेनस्की नयी दिल्ली

इस होटल के इंटीरियर और यहां की सजावट किसी का भी मन मोह सकते हैं।

लीला पैलेस केम्पेनस्की, नयी दिल्ली

लीला पैलेस केम्पेनस्की, नयी दिल्ली

लीला पैलेस केम्पेनस्की होटल के एक दूसरे हॉल का इंटीरियर।

द ओबरॉय, गुड़गाव

द ओबरॉय, गुड़गाव

इस होटल की खासियत ये है कि यहां भारत का इकलौता सिगार लॉज मौजूद है। यहां के सिंगल डीलक्स रूम का एक दिन का किराया 30,000 रुपए है। यहां एक आर्ट गैलरी का भी निर्माण कराया गया है जो आपको मोहित करने के लिए काफी है।

द ओबरॉय, गुड़गाव

द ओबरॉय, गुड़गाव

द ओबरॉय की लॉबी की एक बेहद आकर्षक तस्वीर।

द ओबरॉय, गुड़गाव

द ओबरॉय, गुड़गाव

तस्वीर में देखिये कितना खूबसूरत है यहां का बेडरूम।

द ओबरॉय, गुड़गाव

द ओबरॉय, गुड़गाव

बड़ी ही खूबसूरती से बनाया गया यहां का डाइनिंग हॉल।

द ओबरॉय, मुंबई

द ओबरॉय, मुंबई

मुबई स्थित ओबरॉय होटल मरीन ड्राइव पर स्थित है जो मुंबई की खूबसूरती में चार चांद लगाता है। यहां का डीलक्स रूम 30,000 रुपए का और प्रेसिडेंशल सुइट 300,000 रुपए का है।

द ओबरॉय, मुंबई

द ओबरॉय, मुंबई

होटल के डाइनिंग हॉल की एक तस्वीर।

द ओबरॉय अमरविलास, आगरा

द ओबरॉय अमरविलास, आगरा

ये स्थान उनके लिए है जिन्हें रोमांस से प्यार और रोमांटिक होने का शौक है। ये होटल ताज महल के बेहद नजदीक है और इसको ऐसे बनाया गया है कि यहां आने के बाद आपको महसूस होगा कि आप कोई रॉयल लाइफ जी रहे हैं। यहां के कोहिनूर सुइट की कीमत 2.5 लाख रुपए है।

 द ओबरॉय अमरविलास, आगरा

द ओबरॉय अमरविलास, आगरा

द ओबरॉय अमरविलास, आगरा के अंदर का दृश्य।

द ओबरॉय अमरविलास, आगरा

द ओबरॉय अमरविलास, आगरा

द ओबरॉय अमरविलास की खिड़की से लिया गया ताजमहल का एक बहुत ही खूबसूरत फ़ोटो।

द ओबरॉय अमरविलास, आगरा

द ओबरॉय अमरविलास, आगरा

लक्जरी को परिभाषित करने का सबसे सही उदहारण आगरा का ये होटल द ओबरॉय अमरविलास है जो सुंदरता के दीवाने और कला की कद्र करने वाले किसी भी व्यक्ति का मन मोह सकता है।

ताज लैंड एंड्स मुंबई

ताज लैंड एंड्स मुंबई

इस होटल का शुमार मुम्बई स्थित बांद्रा के सबसे खूबसूरत होटलों में होता है जहां से आप विशाल अरब सागर का दीदार कर सकते हैं । यहां के डीलक्स रूम का किराया 23,000 है जबकि यहां के प्रेसिडेंशल सुइट का किराया 2.5 लाख रुपए है।

ओबरॉय राजविलास, जयपुर

ओबरॉय राजविलास, जयपुर

अगर आप एक राजा या फिर एक रानी की तरह रहना चाहते हैं तो जयपुर स्थित ओबरॉय राजविलास आइये। यहां का कोहिनूर विला जिसमें एक स्विमिंग पूल शामिल है का एक दिन का किराया २ लाख 30 हज़ार रुपए और यदि आप चाहे तो यहां के डीलक्स रूम में आप 35,000 रुपए में भी रह सकते हैं।

ओबरॉय राजविलास, जयपुर

ओबरॉय राजविलास, जयपुर

आप इस तस्वीर के माध्यम से देख सकते हैं कि ये होटल किसी स्वर्ग से कम नहीं है जहाँ आपके लिए सभी आधारभूत सुविधाएं हैं।

ओबरॉय राजविलास, जयपुर

ओबरॉय राजविलास, जयपुर

इस होटल की एक मन को लुभा देने वाली तस्वीर।

ताज फलकनुमा पैलेस, हैदराबाद

ताज फलकनुमा पैलेस, हैदराबाद

ये होटल पहले हैदराबाद के निज़ाम का घर हुआ करता था जिसे बाद में होटल में तब्दील कर दिया गया। यहाँ का ग्रैंड रॉयल सुइट आपको एक दिन के लिए 1.95 लाख रुपए में तथा डीलक्स सुइट 33,000 रुपए में मिलेगा।

 ताज फलकनुमा पैलेस, हैदराबाद

ताज फलकनुमा पैलेस, हैदराबाद

होटल के इंटीरियर को दिखाती एक तस्वीर।

ताज फलकनुमा पैलेस, हैदराबाद

ताज फलकनुमा पैलेस, हैदराबाद

होटल के इंटीरियर को दिखाती एक तस्वीर।

ताज फलकनुमा पैलेस, हैदराबाद

ताज फलकनुमा पैलेस, हैदराबाद

कैमरे ने अपने लेंस में कैद की होटल की ये एक बेहद आकर्षक तस्वीर ।

लीला पैलेस स केम्पेनस्की, उदयपुर

लीला पैलेस स केम्पेनस्की, उदयपुर

ये खूबसूरत होटल उदयपुर की पिछौला झील के पास स्थित है। यहां का लेकव्यू रूम आपको 26,000 रुपए में तथा महाराजा सुइट 2 लाख रुपए में मिल जायगा।

लीला पैलेस स केम्पेनस्की, उदयपुर

लीला पैलेस स केम्पेनस्की, उदयपुर

कैमरे के लेंस द्वारा कैद की गयी लीला पैलेस स केम्पेनस्की की एक बेहद खूबसूरत फ़ोटो।

ताज महल पैलेस मुंबई

ताज महल पैलेस मुंबई

इस होटल का शुमार मुंबई के लैंडमार्क के तौर पर होता है, कहते हैं ये होटल मुंबई की पहचान है। ये कहना हमारे लिए अतिश्योक्ति न होगी कि अपने द्वारा दी जा रही सुविधाओं के चलते इसके रेट और लक्जरी होटल से कम हैं। यहां का ग्रैंड लक्जरी सुइट आपको 1.7 लाख रुपए में मिल जायगा यहां के कमरों का सबसे न्यूनतम किराया 21,500 रुपए है।

ताज महल पैलेस मुंबई

ताज महल पैलेस मुंबई

होटल के पूल पर बैठ योगा करती एक विदेशी पर्यटक।

ताज महल पैलेस मुंबई

ताज महल पैलेस मुंबई

ताज महल पैलेस मुंबई के इंटीरियर का दृश्य।

ताज महल पैलेस मुंबई

ताज महल पैलेस मुंबई

ताज महल पैलेस मुंबई की एक ऐसी फ़ोटो जो सुंदरता के किसी भी चाहने वाले को अपनी तरफ आकर्षित कर दे।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X