Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »मुन्नार : जो कहलाता है खूबसूरत गॉड्स ओन कंट्री यानी केरल का हेवेन

मुन्नार : जो कहलाता है खूबसूरत गॉड्स ओन कंट्री यानी केरल का हेवेन

By Syedbelal

एक बड़ी पुरानी कहावत है "गॉड्स ओन कंट्री" यानी केरल वक़्त की मोहताज नहीं है पर्यटक यहां कभी भी आ सकते हैं और यहां की खूबसूरती और नेचर को निहार सकते हैं।आपको बताते चलें कि आज पर्यटन के मामले में केरल का शुमार दुनिया के चुनिंदा डेस्टिनेशन होता है। केरल की खूबसूरती को देखकर कहा जा सकता है कि अगर कश्मीर के बाद धरती पर किसी को स्वर्ग का दर्जा दिया जा सकता है तो वो यही स्थान है। देखिये सेक्सी ताजमहल के 52 डिफरेंट शेड

अब अगर केरल के सबसे लोकप्रिय और खूबसूरत डेस्टिनेशन के चुनाव की बात हो तो ये अपने आप में एक मुश्किल और बेहद थेड़ा सवाल होगा क्योंकि केरल में कोई ऐसा स्थान ही नहीं है जो दूसरे वाले स्थान से उन्नीस हो।तो इसी क्रम में आज हमारा ये लेख केरल के बेहद खूबसूरत डेस्टिनेशन मुन्नार के बारे में आपको अवगत कराएगा। साथ ही ये लेख आपको ये भी बताएगा कि कैसे एक दिन में आप पूरा मुन्नार घूम सकते हैं।

मुन्‍नार एक अविश्‍वसनीय, शानदार और अति आकर्षक मन को लुभाने वाला हिल स्‍टेशन है जो केरल के इडुक्‍की जिले में स्थित है। पहाड़ों के घुमावदार इलाकों से घिरा हुआ यह हिल स्‍टेशन पश्चिमी घाट पर स्थित सबसे खूबसूरत हिल स्टेशनों में से एक है। आपको बताते चलें मुन्‍नार एक मलयालम शब्द है जिसका अर्थ होता है तीन नदियों का संगम यहां आपको तीन नदियां मधुरपुजहा, नल्‍लाथन्‍नी और कुंडाली एक ही स्थान पर मिलती हुई दिखाई देंगी। आइये जाने एक दिन में क्या क्या देख सकते हैं आप मुन्नार में।

 एराविकुलम राष्‍ट्रीय उद्यान

एराविकुलम राष्‍ट्रीय उद्यान

मुन्‍नार के समीप स्थित है जो पश्चिमी घाट के 97 वर्ग किमी. के साथ, क्षेत्र में फैला हुआ है।

एराविकुलम राष्‍ट्रीय उद्यान

एराविकुलम राष्‍ट्रीय उद्यान

जैव विविधताओं से भरे इस क्षेत्र को नीलगिरि तहर के प्राकृतिक आवास के रूप में जाना जाता है।

एराविकुलम राष्‍ट्रीय उद्यान

एराविकुलम राष्‍ट्रीय उद्यान

यह पार्क, भारत के नम्‍बर वन जैव विविध क्षेत्रों के रूप में सूचीबद्ध है जो जंगल और वन्‍यजीव विभाग के प्रशासन के अधीन आता है।

राजमाला

राजमाला

मुन्नार से 15 किलोमीटर दूर राजमाला यहां का एक और प्रमुख पर्यटक आकर्षण है। यहां आकर आप नीलगिरि तहर (बकरी और भेड़ से मिलता जुलता एक जंगली जीव) को बड़ी ही आसानी से यहाँ की वादियों में चरते हुए देखेंगे।

राजमाला

राजमाला

बताया जाता है कि विश्व के आधे से ज्यादा तहर इसी भाग में रहते हैं। यहां आकर आप एक साथ कई सारी चीजों का आनंद ले सकते हैं।

राजमाला

राजमाला

यह स्‍थान, सुरम्‍य सौंदर्य से भरा और चारों तरफ पुरानी पर्वत श्रृंखलाओं से घिरा घरा हुआ है। हरी वनस्‍पतियों के लंबे मैदान, घास के बड़े - बड़े मैदान और ब्रुक्‍स, राजामाला को पर्यटकों और ट्रैकर्स के लिए खास बनाते हैं।

इको पॉइंट

इको पॉइंट

इको पॉइंट मुन्नार से 15 किलोमीटर की दूरी पार्ट स्थित है। चिल्लाकर अपनी आवाज़ को पुनः सुनना यहां आने वाले पर्यटकों के बीच का प्रमुख आकर्षण है। ये जगह बेहद खूबसूरत है जो किसी का भी मन मोह सकती है।

अनायिरंकल

अनायिरंकल

अनायिरंकल, एक पर्यटन स्‍थल है जो मुन्‍नार से 22 किमी. की दूरी पर स्थित है जो अपने चाय के बागानों, बांध और झील के कारण जाना जाता है।

अनायिरंकल

अनायिरंकल

अनायिरंकल ,झील और बांध, पर्यटकों को यहां के सबसे सुंदर और रोमांचक नजारे के कारण लुभाता है जब हाथियों के झुंड के झुंड अपनी प्‍यास बुझाने के लिए झील पर आते हैं और क्रीड़ा करते हैं।

अनायिरंकल

अनायिरंकल

यहां के अन्य आकर्षणों में टाटा टी बागान है, जो पर्यटकों को यहां आकर चाय की पत्तियों की सुंगध का आनंद उठाने का मौका प्रदान करता है। पोत्‍तनमड, आनाइरंगल के करीब स्थित है और यह दूर फैले इन दोनों क्षेत्रों को कवर करने में समर्थ है।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X