Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »भारत का सबसे सुंदर जंगल है सुंदरबन, जंगल-प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं

भारत का सबसे सुंदर जंगल है सुंदरबन, जंगल-प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं

प्राकृतिक रूप से अगर कोई सबसे खूबसूरत जगह होती है तो वो हैं बर्फीली चादरों से लिपटे पहाड़, ऊंचे-ऊंचे चट्टान, उन चट्टानों के बीच से निकलती नदियां और घना जंगल। ऐसे में अगर जंगलों की बात की जाए तो जाहिर है कि दिमाग में हाथी, टाइगर, भालू, बंदर को देखने की ललक जाग उठती है। लेकिन बात आकर रूक जाती है कि इतनी खूबसूरती के लिए आखिर किस जंगल की ओर रूख किया जाए, जहां प्रकृति की अपार खूबसूरती देखने को मिल जाए।

तो परेशान ना होइए, हम आपको बताने जा रहे हैं भारत के एक ऐसे जंगल के बारे में, जो सिर्फ भारत की ही नहीं बल्कि विश्व का भी सबसे खूबसूरत जंगल माना जाता है। इसकी सुंदरता को निहारने के लिए सिर्फ भारतवासी ही नहीं बल्कि पूरा विश्व आगे रहता है। अब तो आप समझ ही गए होंगे कि आखिर हम किस जंगल की बात कर रहे हैं। अगर नहीं, तो कोई बात नहीं... आपका कीमती समय बचाते हुए हम आपको बता देते हैं। हम बात कर रहे हैं पश्चिम बंगाल में स्थित सुंदरबन के जंगल के बारे में।

बांग्लादेश तक फैला है सुंदरबन का जंगल

बांग्लादेश तक फैला है सुंदरबन का जंगल

इस जंगल के बारे में कहा जाता है कि ये जंगल जितना खूबसूरत है, उतना ही खतरनाक भी। यहां जंगली जानवरों से लेकर विभिन्न प्रकार की वनस्पतियां भी पाई जाती है, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक और लाभदायक दोनों साबित हो सकती हैं। यह जंगल भारत ही नहीं बल्कि बांग्लादेश तक करीब 1,80,000 वर्ग किमी. में फैला हुआ है, जो बंगाल और बांग्लादेश की सीमा साझा करता है। यहां काफी संख्या में सुंदरी पेड़ पाए जाते हैं, जिसके चलते ही इसका नाम सुंदरबन पड़ा है।

जंगल प्रेमियों का स्वर्ग है सुंदरबन

जंगल प्रेमियों का स्वर्ग है सुंदरबन

सुंदरबन यूनेस्को द्वारा घोषित विश्व धरोहर स्थल भी है, जो किसी फोटोग्राफर और जंगल प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग के कम नहीं है। इसका पूरे जंगल का सिर्फ एक तिहाई हिस्सा ही भारत में आता है, जो करीब 38,500 वर्ग किमी. ही है। यह बंगाल के पश्चिमी छोर पर स्थित है, जो सुंदरबन नेशनल पार्क कहलाता है।

विश्व का सबसे बड़ा डेल्टा है सुंदरबन

विश्व का सबसे बड़ा डेल्टा है सुंदरबन

सुंदरबन दुनिया का एकमात्र नदी डेल्टा (गंगा नदी व ब्रह्मपुत्र नदी) है, जहां कई प्रकार की प्रसिद्ध वनस्पतियां और जीव-जंतु पाए जाते हैं, जिसके संरक्षण के लिए सरकार ने इसे 4 मई 1984 को राष्ट्रीय उद्यान घोषित कर दिया था। सुंदरबन, विश्व का सबसे बड़ा और सबसे सुंदर डेल्टा है।

बंगाल टाइगर के लिए भी है प्रसिद्ध

बंगाल टाइगर के लिए भी है प्रसिद्ध

यहां रिजर्व में कई प्रकार के जानवर भी पाए जाते हैं, जिनमें सबसे प्रसिद्ध यहां का रॉयल बंगाल टाइगर है। इसके अलावा यहां पक्षियों, सरीसृपों और कई प्रकार के सूक्ष्मजीवों की प्रजातियां रहती हैं। साथ ही यहां खारे पानी के मगरमच्छ भी पाए जाते हैं। यहां की जमीन काफी दलदली टाइप की है। इस मैंग्रोव वन को बंगाल टाइगर का घर भी माना जाता है।

सुंदरबन का एमबी सुंदरी

सुंदरबन का एमबी सुंदरी

सुंदरबन में बना एमबी सुंदरी एक अस्थायी तैरता हुआ घर है, जो यहां भाड़े पर मिलता है। इसकी बुकिंग अधिकतर हमेशा फुल रहती हैं, जिसके चलते यह काफी मुश्किल से ही मिलता है। इससे सुंदरबन को देखना मानिए प्रकृति के इस स्वर्ग की परिकल्पना करने के बराबर है। इसमें करीब 8 लोग आसानी से रह सकते हैं, जिसमें कई बेडरूम और बाथरूम की सुविधा उपलब्ध होती है, जो आपको केरल के सुंदर नावों की याद दिला देगी।

कैसे पहुंचे सुंदरबन

कैसे पहुंचे सुंदरबन

सुंदरबन पहुंचने के लिए यहां का नजदीकी एयरपोर्ट कोलकाता में स्थित है, जो यहां से 90 किमी. की दूरी पर है। वहीं, यहां का नजदीकी रेलवे स्टेशन कैनिंग रेलवे स्टेशन है, जो यहां से 65 किमी. की दूरी पर है। इसके अलावा यहां सड़क मार्ग से भी आसानी से पहुंचा जा सकता है, यहां पहुंचने के लिए कोलकाता से कई बस सेवाएं आपको मिल जाएंगी।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X