Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »तमिलनाडू का अनोखा पार्क, शादी का कार्ड दिखाकर होती है कपल एंट्री

तमिलनाडू का अनोखा पार्क, शादी का कार्ड दिखाकर होती है कपल एंट्री

दक्षिण भारत के राज्य तमिलनाडू के जिले कोयम्बटूर में कपल्स की पार्क में एंट्री बैन करने के लिए अनूठी पहल की है।

शाम हो या फिर सुबह, पार्क हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन चुके हैं, जहां हम सुबह अपने स्वास्थ को स्वस्थ रखने के लिए व्यायाम करने पहुंचते हैं, तो शाम को बच्चों के साथ खेलने के लिए। पार्क एक सम्पूर्ण शहरी जीवन का एक हिस्सा है, यह एक शहरी जीवन में हलचल के बीच अपने मन को आराम देने का सबसे अच्छा तरीका पार्क है।

लेकिन कई बीते सालों में पार्क में बच्चे कम खेलते हुए दिखाई देते हैं, उससे ज्यादा इन पार्क्स में कपल्स का जमावड़ा ज्यादा देखने को मिलता है। इसी क्रम में दक्षिण भारत के राज्य तमिलनाडू के जिले कोयम्बटूर में कपल्स की पार्क में एंट्री बैन करने के लिए अनूठी पहल की है।

इस पार्क में एंट्री के लिए दिखाना होगा शादी का सर्टिफिकेट

इस पार्क में एंट्री के लिए दिखाना होगा शादी का सर्टिफिकेट

दक्षिण भारत स्थित कोयम्बटूर जिले के तमिलनाडु कृषि विश्वविद्यालय बॉटनिकल गार्डन में कपल्स को एंट्री करने के लिए पहले वहां मौजूद सिक्युरिटी गार्ड को अपना शादी का प्रमाण पात्र दिखाना होगा, उसके बाद ही कपल्स को अब पार्क में एंट्री मिलेगी।Pc: Srimathiv1995

पार्क में कपल्स की एंट्री हुई बैन

पार्क में कपल्स की एंट्री हुई बैन

यकीनन आपको इस खबर को पढ़कर हंसी आ सकती है, लेकिन ये सच है बताया जा रहा है कि, यह पार्क युनिवर्सिटी का है, अन्य पार्कों की यह पार्क सभी के लिए खुला था, लेकिन कपल्स की गलत हरकतों के चलते यह फैसला लिया गया, ताकि यहां आने वाले बच्चे और परिवारों को शर्मिंदगी का उठानी पड़े।

पार्क में कपल्स की एंट्री हुई बैन

पार्क में कपल्स की एंट्री हुई बैन

बताया जाता है कि, यह पार्क यूनिवर्सिटी का पार्क है इसलिए यहां आने वाले स्‍टूडेंट्स को भी पढ़ाई करने में दिक्‍कतें आने लगी। यह बात जब पार्क के अधिकारियों तक पहुंची तो उन्‍होंने यहां पर अनमैरिड कपल्‍स के आने पर ही बैन लगा दिया।

पार्क में कपल्स की एंट्री हुई बैन

पार्क में कपल्स की एंट्री हुई बैन

पार्क में कपल्स के बीच बढती अश्लीलता को रोकने के लिए यूनिवर्सिटी के प्रशासन ने पार्क में आने वाले कपल्स के लिए शादी का प्रमाण पत्र जरूरी कर दिया है, अगर किसी की नई शादी भी हुई है, तो भी वह इस पार्क में सिर्फ मैरिज सर्टिफिकेट दिखाकर की अंदर जा सकेंगे।Pc:Srimathiv1995

पार्क में कपल्स की एंट्री हुई बैन

पार्क में कपल्स की एंट्री हुई बैन

इतना ही नहीं इस पार्क में ग्रुप में फीमेल फ्रेंड्स और मेल फ्रेंड्स की भी जाने की मनाही है। हालांकि फैमलींज इस पार्क में आसानी से आ जा सकती हैं। तो अगली बार जब भी कोयम्बटूर जाने का प्लान बने तो शादी का सर्टिफिकेट रखना कतई ना भूले, और एक बार इस पार्क की सैर अवश्य करें।

दिल्ली में ये जगहें हैं कपल्स के लिए है एकदम बेस्ट..दिल्ली में ये जगहें हैं कपल्स के लिए है एकदम बेस्ट..

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X