Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »तप्त कुंड बद्रीनाथ में करें पवित्र स्नान, मिलेगी पापों से मुक्ति

तप्त कुंड बद्रीनाथ में करें पवित्र स्नान, मिलेगी पापों से मुक्ति

बद्रीनाथ मंदिर के पास कई तीर्थ और पर्यटन स्थल हैं, उनमें से कुछ ट्रेकिंग और स्कीइंग गंतव्य भी हैं। लेकिन अगर धार्मिक जगहों की बात करें तो तप्त कुण्ड एक ऐसी जगह है जहां पर हज़ारों की संख्‍या में लोगों की भीड़ जुटती है। यह एक ऐसा धार्मिक स्‍थल है, जहां पर आप प्रकृति का अजूबा देख सकते हैं। जी हां, यहां पर स्थित कुंड का पानी पूरे साल तक गर्म रहता है, भले ही कितनी ठंड क्‍यों न हो।

तप्त कुण्ड नाम से ही आप समझ गये होंगे कि हम गर्म पानी की बात करने जा रहे हैं। यह कुंड बदरीनाथ मंदिर और अल्कानंद नदी के बीच स्थित है। यहां गर्म पानी का झरना उत्तराखंड के चमोली जिला के बदरीनाथ मंदिर में है। तप्त कुंड एक गर्म पानी का प्राकृतिक झरना है, जिसका तापमान 45 डीग्री है। तप्त कुण्ड बदरीनाथ बस स्टैंड से एक किलोमीटर की दूरी पर है। तप्त कुण्ड बदरीनाथ मंदिर के प्रवेश द्वार पर है।

tapt kund

तप्त कुण्ड की मान्यताएं

ऐसा माना जाता है कि तप्त कुण्ड में स्नान करने से चर्म रोग दूर होते हैं। हिंदू मान्यता के अनुसार, कुंड में पूर्वजों का अनुष्‍ठान करने से उन्‍हें स्वर्ग प्राप्‍त होता है। यहां पर लोग अपने पूर्वजों की आत्‍मा की शांति के लिए पूजा करते हैं। बद्रीनाथ मंदिर में प्रवेश करने से पहले भगवान अग्नि के निवास में पवित्र स्नान अवश्य करना चाहिए। स्नान क्षेत्र में पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग व्यवस्था है। सामान्य पानी का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक होता है। लोग यह भी मानते हैं कि यहां पर स्‍नान करने से पाप धुल जाते हैं।

tapt kund

तप्त कुण्ड जाने का सबसे अच्छा समय

तप्त कुण्ड आप मई, जून, सितंबर, अक्टूबर के महिने में जा सकते हैं।

tapt kund

कैसे पहुंचे तप्त कुण्ड

तप्त कुण्ड पहुंचने के लिए आप सड़क मार्ग, ट्रेन या हवाई जहाज द्वारा जा सकते हैं।

सड़क के रास्ते

अगर आप बस द्वारा सड़क मार्ग से जाना चाहते हैं तो आई एस बी टी कश्मीरी गेट दिल्ली से हरिद्वार, ऋषिकेश और श्रीनगर के लिए बस उपलब्ध है।

ट्रेन के रास्ते

बद्रीनाथ का नजदीकी रेलवे स्टेशन ऋषिकेश है। फिर यहां से आप कैब कर सकते हैं।

हवाई जहाज के रास्ते

जॉली ग्रांट हवाई अड्डा बद्रीनाथ का नजदीकी हवाई अड्डा है, जो कि 314 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। वहां से आप कैब ले सकते हैं।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X