Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »भारत की विषमताओं का एक हिस्सा: राजनीतिक और मशहूर हस्तियों को समर्पित मंदिर!

भारत की विषमताओं का एक हिस्सा: राजनीतिक और मशहूर हस्तियों को समर्पित मंदिर!

भारत अपनी संस्कृति, धरोहरों, धार्मिक मूल्यों, कलाओम, इतिहास, परंपराओं, त्यौहारों, विभिन्नताओं, मंदिरों, आदि के लिए जाना जाता है। भारत में हर धर्म के अलग अलग मंदिर हैं और अलग विभिन्नताओं के साथ हैं, जिनमें देवताओं के अलावा कहीं जानवरो को पूजा जाता है तो कहीं किसी खास मनुष्य को, यहाँ तक की कई मंदिरों में तो शैतानों की भी पूजा होती है।

चलिए हम आपको ऐसे ही कुछ मंदिरों के दर्शन कराते हैं, जहाँ महशूर व्यक्तियों को पूजा जाता है।

Mahatma Gandhi Temple

महात्मा गाँधी मंदिर

महात्मा गाँधी मंदिर, संबलपुर

राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के लिए पूरे देश में एक श्रद्धा की भावना है, पर उड़ीसा के संबलपुर नगर के एक गाँव में उनके लिए एक अलग ही जगह है। वहाँ के लोगों ने उन्हें खास तरीके से याद करने के लिए उनको समर्पित एक मंदिर की स्थापना की है। यहाँ उनकी प्रतिमा की पूजा की जाती है।

अमिताभ बच्चन मंदिर, कोलकाता

सबसे प्रतिष्ठित मेगास्टर अमिताभ बच्चन की पूजा कोलकाता के एक मंदिर में की जाती है। दक्षिण कोलकाता में बसे इस मंदिर में अमिताभ बच्चन की बड़ी सी तस्वीर, उनके जूते, और उनके चित्र की पूजा, उनकी बनी हुई प्रतिमा के साथ की जाती है। उनके लिए, उनपर बने भजन गाये जाते हैं और इस मंदिर के प्रवेश द्वार में ही बड़े बड़े अक्षरों में 'जय श्री अमिताभ' लिखा हुआ है।

Amitabh Bachchan Temple

अमिताभ बच्चन मंदिर

सोनिया गाँधी मंदिर, तेलंगाना

आभार की निशानी के तौर पर, राजनीतिक दल कॉंग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गाँधी को समर्पित एक मंदिर की स्थापना की गयी है। तेलंगाना के कॉंग्रेस दल के राजनीतिक नेताओं ने मिलकर यह मंदिर सोनिया गाँधी को समर्पित कर स्थापित की है ताकि वे अपना आभार उनके प्रति प्रकट कर सकें। उन्होंने ही तेलंगाना को आंध्रप्रदेश से अलग एक राज्य बनने में मदद की थी। मंदिर परिसर में संगमरमर पत्थर से बनी सोनिया गाँधी की प्रतिमा स्थापित है जिन्हें वहाँ सोनिया भगवान की तरह पूजा जाता है।

Sonia Gandhi Temple

सोनिया गाँधी मंदिर

खुशबू मंदिर, त्रिची

तमिल अभिनेत्री खुशबू के प्रशंसकों द्वारा खुशबू को समर्पित एक मंदिर की स्थापना की गयी थी जिसे बाद में उनके कॉंट्रोवर्शियल भाषण देने की वजह से विरोधकर्ताओं द्वारा ध्वस्त कर दिया गया। यह मंदिर किसी तमिल हस्ती के लिए अपने प्रशंसकों द्वारा स्थापित सबसे पहला मंदिर था।

नरेंद्र मोदी मंदिर, राजकोट

राजकोट के एक गाँव में देश के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समर्पित मंदिर की स्थापना की गयी है। इस मंदिर को बनने में लगभग पूरे एक साल का समय लगा और यह मंदिर मोदी के ही 300 प्रशंसकों द्वारा चंदा इकट्ठा कर स्थापित किया गया है।

Narendra Modi Temple

नरेंद्र मोदी मंदिर

एम.जी.आर. मंदिर, चेन्नई

एम.जी. रामाचंद्रन तमिलनाडु के सबसे ज़्यादा चाहे जाने वाले एक सफल मुख्य मंत्री थे। अपने ज़माने के सबसे प्रमुख अभिनेता के रूप में, अभी तक उनके प्रशंसकों ने उनकी मृत्यु के बाद भी उनकी आत्मा को जीवित रखा है। चेन्नई का एक मंदिर इन्हें ही समर्पित है, जो अपने प्रशंसकों के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा हैं।

MGR Temple

एम.जी.आर. मंदिर

नमिता मंदिर, तिरुनेलवेली

नमिता, एक प्रसिद्ध दक्षिण भारतीय अभिनेत्री है। तिरुनेलवेली में इनके प्रशंसकों द्वारा इन्हें समर्पित इनके नाम का एक मंदिर स्थापित किया गया है। तमिल अभिनेत्री खुशबू के बाद नमिता दूसरी तमिल अभिनेत्री है जिनके लिए मंदिर की स्थापना की गयी।

अपने महत्वपूर्ण सुझाव व अनुभव नीचे व्यक्त करें।

Click here to follow us on facebook.

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X