Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »पार्टी,फन, कॉफ़ी, बियर, मौजमस्ती और हैंगआउट के लिए सिर्फ़ नम्मा बैंगलोर

पार्टी,फन, कॉफ़ी, बियर, मौजमस्ती और हैंगआउट के लिए सिर्फ़ नम्मा बैंगलोर

By Belal Jafri

फ़ुर्सत के पल फ़ुर्सत से बिताने का अपना एक अलग ही मज़ा है, शायद हमारी इस बात ने आपको थोड़ा कंफ्यूज कर दिया हो। तो चलिए पहले आपका कंफ्यूजन दूर कर दें। अकसर ही हम भीड़ भाड़ भरी ज़िन्दगी से कुछ आराम के पल निकलना चाहते हैं जहाँ जाकर हम अपनी सारी टेंशनों को भूल जाएं और टेंशन भूलने का सबसे सही जरिया होता है कॉफ़ी टेबल।

<span style=सुसाइड से लेके इंजीनियरोंं की संख्या तक सिगरेट से लेके पब और बार सब में नंबर 1 है बैंगलोर" title="सुसाइड से लेके इंजीनियरोंं की संख्या तक सिगरेट से लेके पब और बार सब में नंबर 1 है बैंगलोर" loading="lazy" width="100" height="56" />सुसाइड से लेके इंजीनियरोंं की संख्या तक सिगरेट से लेके पब और बार सब में नंबर 1 है बैंगलोर

कॉफ़ी टेबल वो जगह है जहां कभी अकेले तो कभी दोस्तों के संग मौज मस्ती करते हंसते खेलते लड़ते झगड़ते हम अपनी टेंशन को गुडबाय कहते हैं। तो चलिए इसी क्रम में आज अपने इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको रू-ब-रू कराएंगे कर्नाटक के उन स्थानों से जहां आप हैंगआउट के अलावा उम्दा कॉफ़ी का जायका ले सकते हैं।

तो आइये जानें चिल मौजमस्ती और हैंगआउट के लिए क्या क्या ख़ास है बैंगलोर में।

हार्ड रॉक कैफ़े

हार्ड रॉक कैफ़े

हार्ड रॉक कैफ़े, बैंगलोर का एक जाना माना नाम है। इस स्थान का शुमार बैंगलोर के सबसे अच्छे हैंगआउट जॉइंट के तौर पर होता है। यहां आपको एक ही स्थान पर हार्ड और सॉफ़्ट ड्रिन्क दोनों मिलती हैं।
फोटो - Sean Ellis

हार्ड रॉक कैफ़े

हार्ड रॉक कैफ़े

यदि आप संगीत के शौक़ीन हैँ तो फिर ये स्थान आप के ही लिये है प्रायः यहां हर वीकेंड ही कई बड़े बैंड अपनी परफोर्मेंस देते हैं। अगर आप बैंगलोर में नए हैं तो इस स्थान पर जाना बिलकुल न भूलिए।
फोटो - jchessma

कैफ़े मोका

कैफ़े मोका

कैफ़े मोका क शुमार भारत के सबसे प्रमुख कॉफी चेनों में होता है। इस जगह में आपको बड़ी संख्या में कॉलेज स्टूडेंट बैठे हुए दिखेंगे। बैंगलोर में हैंगआउट के लिये ये एक आदर्श गंतव्य है। कैफ़े मोका वो स्थान है जहां आपको एक ही छत के नीचे कई स्वादिष्ट डिशें चखने को मिलेँगी। चाहे ब्लाइंड डेट हो य फिर बर्थ ड़े पार्टी या फिर फॉर्मल गेटटुगेदर ये स्थान हैंगआउट के लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है।
फोटो - Dylan T. Moore

जावा सिटी

जावा सिटी

यदि आप बैंगलोर में हैं और आप जावा सिटी नहीं गए तो समझ लीजिये आपकी यात्रा बिलकुल अधूरी है। कॉलेज स्टूडेंट और शाम 6 बजे के बाद ऑफिस से निकले लोगों का ये एक बेस्ट हैंगआउट स्पॉट है। आपको बताते चलें कि बैंगलोर के सभी प्रसिद्ध स्थनों पर जावा सिटी की काई ब्रांचें हैँ तो जो आपको सबसे करीब पड़े एक बार आप वहां अवश्य जाइए।
फोटो - Indus Khaitan

 कैफ़े कॉफ़ी डे

कैफ़े कॉफ़ी डे

हैंगआउट मौजमस्ती और फनपर बात हो और ऐसे में हम कैफ़े कॉफ़ी डे का जिक्र न करें तो बात अधूरी रह जाती है। आज शहर में कैफे कॉफ़ी डे के छोटे बड़े कई आउटलेट हैं जहां आप अपनी सुविधा के अनुसार जा कर मौज मस्ती कर सकते हैं। ज्ञात हो कि आज कैफ़े कॉफ़ी डे अपनी बेहतरीन कॉफ़ी, ब्राउनी और स्नैक के लिये देश के युवाओं में खासा लोकप्रिय है।
फोटो - Nattu

इंडियन कॉफ़ी हाउस

इंडियन कॉफ़ी हाउस

इंडियन कॉफी हाउस भारत में रेस्टोरेंटों की एक शृंखला है। ये श्रमिक सहकारी समितियों द्वारा चलायी जातीं हैं। भारत में लगभग 400 कॉफ़ी हाउस चल रहे हैं। ज्ञात हो कि अपने मुनासिब दामों और अच्छी क्वालिटी के कारण ये कॉफ़ी हाउस लोगों कि भारी भीड़ को अपनी तरफ़ आकर्षित करते हैं।
फोटो - Mikhail Esteves

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X