Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »25 साल के होने से पहले इन जगहों पर दोस्तों के साथ जाना ना भूले!

25 साल के होने से पहले इन जगहों पर दोस्तों के साथ जाना ना भूले!

यू तो घूमने की कोई उम्र नहीं होती, लेकिन जगह ऐसी होती है, जिन्हें घूमने में सिर्फ दोस्तों के साथ ही आनन्द होता है। अगर आप भी दोस्तों के साथ करना चाहते हैं मस्ती..तो पढ़े हमारा ये लेख

By Goldi

जिन्दगी में युवावस्था एक ऐसा पड़ाव होता है..जिसे हर कोई खुलकर जीना चाहता है...क्यों कि यह वही उम्र होती जब हम दोस्तों के साथ मस्ती मजाक कर जिन्दगी को जिन्दादिली से जीते है। साथ ही यह एक ऐसी उम्र होती है,जिसमे दोस्तों के
साथ ट्रिप करने का अपना एक अलग ही मजा होता है। ख़ासकर की किसी रोमांचक और साहसिक यात्रा की योजना ज़्यादा बनती हैं और आपमे से कई साहसिक और रोमांचक यात्रा करने के शौकीन होंगे भी। इस उम्र में ऐसी यात्राएँ अपने दोस्तों के साथ करनेका मज़ा कुछ और ही होता।

पर कभी सोचा है कि इन यात्राओं में आप कुछ भूल रहे हैं? नहीं? कोई नहीं हम आपको बता देते हैं। साहसिक और रोमांचक चीज़ें करने के बाद कभी कभी मन करता होगा किसी शांत जगह पर जाने का, क्योंकि यह तो मनुष्य प्रवृति ही है कि बार-बार एक ही काम करने से बोर हो जाना। ऐसे में हम आपके लिए कुछ अलग जगहों की लिस्ट लाएँ हैं, जहाँ आप बिल्कुल अलग अनुभव करेंगे, रोज़ की धूमधाम वाली यात्रा से बिल्कुल अलग। बस आप होंगे, आपकी शांति और आपके ख्वाब। तो बिना देर किये जानते है...

सुरु घाटी-लद्दाख

सुरु घाटी-लद्दाख

सुरु घाटी, सुरु नदी का सूखा हुआ स्थान है और अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए पर्यटकों के बीच लोकप्रिय है। सुरु घाटी की इस अद्भुत खूबसूरती का तो आपका कैमरा भी कायल हो जायेगा। यहां आने वाले पर्यटक पहाड़ी के निचले सिरे से ‘कन' और ‘नन' नामक पहाड़ी चोटियों के मनोरम दृश्यों का आनंद ले सकते हैं। सुरु घाटी जांस्कर और पदम जैसे अन्य पर्यटन स्थलों से घिरी हुई है। आगंतुकों के लिए पास में स्थित रंगदम पर आवास की सुविधा उपलब्ध हैं।
image source:commons.wikimedia.org/

जीप सफारी थार रेगिस्तान

जीप सफारी थार रेगिस्तान

राजस्थान एक बेहद ही खूबसूरत राज्य है, अगर आप वाकई कुछ तूफानी करना चाहते हैं तो एक बार जैसलमेर की रेगिस्तानी जीप सफारी का आनन्द जरूर ले... यहां दो तरह की सफारी उपलब्ध हैं- डे सफारी जो सवेरे 9 बजे से 12 बजे तक होती है और ड्यून डिनर सफारी जो दोपहर साढे तीन बजे से लेकर रात साढे नौ बजे तक होती है। दिन की सफारी का किराया बडों के लिए ढाई हजार रुपये । वहीं शाम की
सफारी का किराया साढे तीन हजार रुपये, सफारी यूं तो जीपों पर होगी, लेकिन आप थोडा एडवेंचर करना चाहें तो क्वाड बाइक लेकर रेत पर बाइकिंग भी कर सकते हैं।

नोहकालिकाई फॉल्स

नोहकालिकाई फॉल्स

नोहकालिकाई फॉल्स, चेरापूंजी नोहकालिकाई फॉल्स भारत के मेघालय में स्थित है। चेरापूंजी के नज़दीक यह झरना 335 मीटर उँचाई से गिरता है और नीचे जो तालाब है उसका पानी हरे रंग का दिखाई पड़ता है। चेरापूंजी को सबसे ज़्यादा बारिश के लिए जाना जाता है और इस झरने के जल का स्रोत यही बारिश है।Image courtesy: sporadic

चटपाल, कश्मीर

चटपाल, कश्मीर

चटपाल कश्मीर मिनी पहलगाम के नाम से भी जाना जाता है, इसकी मनमोहक खूबसूरती आपका मन मोह लेगी। यह जगह पर्यटकों के बीच खास लोकप्रिय नहीं है जिस कारण आप यहां शांति और सुकून भरे पलों को आसानी से बिता सकते हैं।image source: sandeepachetan

कामशेत पुणे

कामशेत पुणे

दोस्तों के साथ अगर एडवेंचर स्पोर्ट्स का मजा नहीं लिया तो क्या किया। अगर आप भी दोस्तों के साथ पैराग्लाइडिंग का मजा लेना चाहतें है तो चले आयें कामशेत पुणे जहां आप अपने दोस्तों के साथ कैम्पिंग का पैराग्लाइडिंग का लुत्फ ले सकते हैं।image courtesy:EJ Teoh

लेह, लद्दाख

लेह, लद्दाख

लद्दाख जाने का सपना तो सबका ही होता है ख़ासकर की बाइक ट्रिप द्वारा जाने का। बाइक ट्रिप द्वारा इस जगह की यात्रा पर जाइए और उनकी संस्कृति और शांति में रच बस जाइए, यहाँ आपको दुनिया के सारे झंझट से दूर सबसे ज़्यादा सुकून का अनुभव होगा। प्रकृति की गोद में बसा यह शहर आपको अपने में पूरी तरह डूबो देगा।image courtesy:Ajay D'souza

चोपता

चोपता

चोपता उत्तराखंड स्थित खूबसूरत हिलस्टेशन है, जहां आप ट्रेकिंग का मजा ले सकते हैं।PC: wikimedia.org

जगदलपुर छत्तीसगढ़

जगदलपुर छत्तीसगढ़

जगदलपुर अपने हरे भरे पहाड़ों, गहरी घाटियों, घने जंगलों, नदियों, झरनों, गुफाओं, प्राकृतिक पार्क, शानदार स्मारकों, समृद्ध प्राकृतिक संसाधनों, विपुल उत्सव और आनंदमय एकांत से भर अपनी हरियाली के लिए जाना जाता है। यहां आप रोपवे का जबरदस्त मजा ले सकते हैं।

माथेरन

माथेरन

माथेरन, महाराष्ट्र महाराष्ट्र के मुंबई में बसा छोटा सा हिल स्टेशन जहाँ पर बैठ सूर्योदय और सूर्यास्त का नज़ारा देखना दुनिया का सबसे अद्भुत अनुभव होता है।image source: Jay Radhakrishnan

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X