Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »छुट्टियों को बनाना है यादगार...तो मार्च में करें यहां की सैर

छुट्टियों को बनाना है यादगार...तो मार्च में करें यहां की सैर

मार्च एक ऐसा महीना है जिसमे ना ज्यादा ठंड होती है ना गर्मी, इसलिए आज हम आपको बताने जा रहें भारत की उन जगहों के बारे में जहां आप मार्च के महीने में अपनी छुट्टियों को और भी यादगार बना सकते हैं

By Goldi

स्पेशल वन के साथ हाथों में हाथ लेकर घूमने का मजा कुछ और ही होता है, और जब मौसम भी रूमानी हो तो कहने ही क्या।मार्च का महीना भी कुछ ऐसा ही होता है,ना इस समय ज्यादा ठंड होती है ना सर्दी, इस मौसम में आप खुलकर अपने पार्टनर के साथ छुट्टियों का मजा ले सकते हैं।अगर आप भी मार्च के महीने में अपने स्पेशल वन के साथ कुछ छुट्टियाँ प्लान कर रहें है-तो आज हम आपको अपने लेख के जरिये भारत की उन जगहों के बारे में बताने जहां आप मार्च के महीनें में घूमने जा सकते हैं।

these Places to visit in March

कूर्ग
कुर्ग मार्च के महीने में घूमने की सबसे बेस्ट जगह है। कर्नाटक का यह खूबसूरत पर्वतीय पर्यटन स्‍थल समुद्र तल से 1525 मीटर की ऊंचाई पर बसा है। कुर्ग के पहाड़, हरे-भरे जंगल, चाय और कॉफी के बागान और यहां के
लोग मन को लुभाते हैं। कावेरी नदी का यह उद्गम स्‍थान अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के अलावा हाइकिंग, क्रॉस कंट्री और ट्रेल्‍स के लिए भी मशहूर है। आप यहां एडवेंचर एक्टिविटीज को भरपूर एन्जॉय कर सकते है।

क्या कर सकते हैं?
आप यहां एडवेंचर एक्टिविटीज को भरपूर एन्जॉय कर सकते है। आप यहां राफ्टिंग ब्रह्मगिरी पहाड़ पर ट्रेकिंग का भरपूर मजा ले सकते है।

क्या खाएं-
कुर्ग में चावल, चपाती, चिकन, मछली, मांस और केकडा, यह फेमस फ़ूड है| कुर्ग में होटल ले कुर्ग, होटल मदिकेरी हेरिटेज, होटल चित्र, होटल क्रिस्टल कोर्ट और कैसल इंटरनेशनल प्रीमियम होटल यह फेमस होटल है।

these Places to visit in March

हेवलॉक आइलैंड
जब भी बात बीच पर घूमने की आती है तो हमारे दिमाग में गोवा और केरला ही होता है, इसके अलावा एक और बीच है हैवलोक बीच जोकि अंडमान का प्रमुख पर्यटक स्थल है।हैवलोक बीच पोर्ट ब्लेयर से 55 कि.मी दूर और उत्तरी पूर्वी दिशा में स्थित है। अगर आप वाकई मार्च में घूमने का प्लान बना रहे है तो यह बीच आपकी छुट्टियों के लिए एकदम परफेक्ट हॉलिडे डेस्टिनेशन है।

क्या करें- आप यहां पर कई सारी एडवेंचर एक्टिविज कर सकते हैं-जैसे स्कूबा डाइविंग और ट्रेकिंग, अथ ही आप यहां ग्लास बोट की सवारी भी कर सकते हैं, जिसमे बैठकर आप समुद्री रंगबिरेंगें जीवो को निहार सके।

क्या खाएं- यहां आपको हर प्रकार का खाना मिल जायेगा लेकिन अगर आप यहां है तो यहां का सी फ़ूड बिल्कुल भी मिस ना करें।

these Places to visit in March

शिलांग
शिलांग पूर्वोत्तर भारत का एक महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल है। प्रकृति शिलांग पर कुछ ज्यादा ही मेहरबान मालूम पड़ती है। इसीलिए यहां अमूमन पूरे साल ही बारिश होती रहती है, हालांकि मार्च में बारिश कम होती है, इसलिए यह महीना शिलांग घूमने का बेस्ट महीना होता है।

क्या करें- आप यहाँ अपने दोस्तों के अथ शिलांग पीक पर घूम सकते है,शिलांग में एलिफेंट फॉल (हाथी झरना), स्वीट फॉल (मीठा झरना), लेडी हैदरी पार्क, वार्डस झील और पुलिस बाजार घूमे बिना आपकी शिलांग यात्रा अधूरी ही मानी जाएगी। इसके अलावा देसी संस्कृति को अपने में समेटे डॉन बोस्को सेंटर म्यूजियम भी यहां का एक रोचक दर्शनीय स्थल है।

क्या खाएं- जैसा की मेघालय मंगोल ट्रायब्स का घर है, तो आपको यहां खाने में जबरदस्त मसालेदार मांसाहारी खाना मिलेगा।

these Places to visit in March

रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान
अगर आपको वन्य जीवों से प्यार है तो मार्च में चले आइये रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान। रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान अरावली और विन्ध्या पर्वतमाला के बीच 392 वर्ग किलोमीटर के एक क्षेत्र में फैला हुआ है जो बाघ संरक्षण के लिए जाना जाता है। यहां वन्य प्राधिकारी ने फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए विशेष व्यवस्था की है।

क्या करें- आप यहां सफारी में बैठकर वान्यो जीवों को देख सकते हैं, साथ ही रणथंभौर फोर्ट में बारे इतिहास को जान सकते है।

क्या खाएं- रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान राजस्थान में स्थित है तो आपको आप यहां राजस्थानी खाना बाटी चोखी जरुर ट्राय करें।

these Places to visit in March

कोडैकानल
कोडाइकनाल तमिलनाडु का मनमोहक पर्वतीय स्थल है।कोडैकानल को और भी खूबसूरत बनाती है कोडैकानल झील, जोकि स्‍टार फिश के डिजाइन में करीब 60 एकड़ में फैली हुई है।आप इस झील में बोटिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
कोडैकानल मार्च में घूमने का एक बेस्ट आप्शन है।

क्या करें-आप यहां दोस्तों के साथ ग्रीन वैली में ट्रेकिंग का मजा ले सकते हैं, साथ ही आप पिलर रॉक्‍स।कोडैकनाल लेक से 7 किलोमीटर दूर है पिलर रॉक्‍स।इस पीक पूरे कोडैकानल का अद्भुत नजारा देख सकते हैं ।इसके अलावा आप बीयर शोला फॉल भी जा सकते हैं, जोकि कोडैकनाल लेक से करीब 2 किलोमीटर दूर है ।

क्या खाएं -यहां खाने के लिए ढेर सारे कैफे है जहां आप लजीज व्यंजनों का भरपूर लुत्फ उठा सकते है

these Places to visit in March

लेह
लेह हमेशा ही पर्यटकों को अपनी ओर आकृषित करता है । यहां आकर आपको अपार शांति की अनुभूति होगी,यहां के लोग बाहर से आये टूरिस्ट का दिल खोलकर स्वागत करते है।बता दें, लेह 11000 फीट समुद्री उंचाई पर स्थित है।

क्या करें- आप यहां में मठों में जा सकते है और पैंगोग झील के किनारे घूम सकते है, बता दें इस झील का पानी बिल्कुल नीला है।

क्या खाएं- आप लेह यहां का लोकल फ़ूड टीमो खाना जरुर ट्राय करें साथ ही आप यहां स्टीमड ब्रेड का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

these Places to visit in March

मुन्नार
मुन्‍नार एक अविश्‍वसनीय, शानदार और अतिआकर्षक मन को लुभाने वाला हिल स्‍टेशन है जो इडुक्‍की जिले में स्थित है। मुन्नार में चाय के बागान, प्राचीन घाटियां, पहाडि़यों पर वक्राकार घुमाव, स्‍वास्‍थ्‍य को लाभ देने वाली हरी - भरी जमीन, हरी वनस्‍पतियां, जीव और वनस्‍पतियों की नई व अनोखी प्रजातियां, घने जंगल, जंगली अभयारण्‍य, प्राकृतिक खुशबू से भरी हवा, अच्‍छा मौसम और बाकी सबकुछ, जो पर्यटक की छुट्टियां यादगार बना सकता है।

क्या करें- आप यहां चाय के बागन घूम सकते है साथ चाय बनने के प्रोसेस को भी जान सकते हैं।साथ ही आप यहां वाटरफाल्स का भी मजा ले सकते हैं।

क्या खाएं- मुन्नार में आप केरला स्टाइल मालाबार परोंटा और मछली करी ट्राय कर सकते हैं।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X