Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »हिमालय के हृदय में बसा कुमाऊं का खूबसूरत हिल स्टेशन चौकोरी

हिमालय के हृदय में बसा कुमाऊं का खूबसूरत हिल स्टेशन चौकोरी

कुमाऊं का चौकोरी हिल स्टेशन । things to do in chaukori uttarakhand

हिमालय के हृदय स्थल में बसा चौकोरी उन खास स्थानों में गिना जाता है जहां प्रकृति प्रेमी अपनी कल्पनाओं को हकीकत में बदल सकते हैं। विशाल हिमालय की अद्भुत पहाड़ियों और वनस्पतियां से घिरा कुमाऊं का यह हिल स्टेशन उत्तराखंड के चुनिंदा सबसे शानदार गंतव्यों में से एक है। चौकोरी हिल स्टेशन यहां आने वाले सैलानियों को नंदा देवी, नंदा कोट और पंचकुला पहाड़ियों के मनोरम दृश्यों को देखने का अवसर प्रदान करता है।

यह पर्वतीय गंतव्य समुद्र तल से लगभग 2,010 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। इस लेख के माध्यम से जानिए पर्यटन के लिहाज से उत्तराखंड का यह हिल स्टेशन आपको किस प्रकार आनंदित कर सकता है, जानिए इस स्थल से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें।

क्यों आएं चौकोरी ?

क्यों आएं चौकोरी ?

PC- Shubhachemu

चौकोरी कुमाऊं के उन चुनिंदा स्थानों में आता है, जहां आप खूबसूरत हरे-भरे बागों के साथ चाय के बागान भी देख सकते हैं। जानकारी के अनुसार यहां चाय के बगानों की शुरुआत औपनिवेशिक काल के दौरान अंग्रेजों ने की थी। हिमालय की शानदार पहाड़ियों बीच रिफ्रेशिंग माहौल का आनंद लेने के लिए आप यहां की यात्रा कर सकते हैं।

यहां से सूर्योदय का दृश्य देखने लायक होता है, जिस वक्त सूर्य की किरणें हिमालय की बर्फीली सफेद पहाड़ियों को सुनहरा करने का काम करती हैं। एक शानदार अवकाश बिताने के लिए यह एक आदर्श विकल्प है।

क्यों है प्रसिद्ध ?

क्यों है प्रसिद्ध ?

चौकोरी अपने स्टेशन है और शांतिपूर्ण भौगोलिक संरचना के लिए पर्यटकों के मध्य काफी ज्यादा प्रसिद्ध है। यह एक शानदार टूरिस्ट स्पॉट है,जहां परिवार, कपल्स, विदेशी पर्यटक और प्रेमी जोड़े एक क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए आते हैं। यहां आने का सबसे आदर्श समय अप्रैल से जुन का होता है।

मानसून के दौरान यहां भारी वर्षा होती है, अगर आप इस दौरान यहां आना चाहते हैं तो मौसम का पूरा जायजा जरूर लें। बरसात के दौरान यहां लैंडस्लाइड का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है।

रोमांचक गतिविधियां

रोमांचक गतिविधियां

चौकोरी एक शानदार हिल स्टेशन है, जहां आप प्राकृतिक खूबसूरती का आनंद उठाने के साथ-साथ कई तरह की रोमांचक गतिविधियों का हिस्सा भी बन सकते है।

नेचर वॉक - जैसा की आपको बताया गया है कि चौकोरी एक हिल स्टेशन है जो हिमालय पहाड़ियों के साथ हरी-भरी वनस्पतियों से घिरा है, इसलिए आप यहां नेचर वॉक का एक आरामदायक अनुभव ले सकते हैं। प्रकृति के साथ कमदताल करना काफी शानदार अनुभव है। पहाड़ियों, बर्फ से ढकी चोटियों और हरे-भरे जंगलों के बीच नेचर वॉक आपके जीवन के सबसे यादगार लम्हों में शामिल हो सकता है।

फोटोग्राफी - चूंकि यह एक प्राकृतिक स्थल है इसलिए आप यहां अपने फोटोग्रामी के शौक को भी पूरा कर सकते हैं। यह स्थल नंदा देवी, नंदा कोट, चौखंबा और पंचकुला पहाड़ियां को कैमरे में उतराने के लिए सबसे बेस्ट लोकेशन प्रदान करता है। हिमालय की बर्फ से ढकी चोटियां को यहां आने वाले फोटोग्राफरों को काफी ज्यादा उत्साहित करने का काम करती हैं।

गांव भ्रमण - उपरोक्त गतिविधियों के अलावा आप यहां चौकोर गांव का भ्रमण कर सकते हैं। कुमाऊंनी कला, संस्कृति और परंपराओं को समझने के लिए गांव भ्रमण एक आदर्श चुनाव रहेगा। अगर आप उत्तराखंड और पहाड़ी संस्कृति को करीब से देखना और महसूस करने चाहते हैं तो यहां के आसपास के ग्रामीण इलाकों में जरूर जाएं।

आसपास के आकर्षण

आसपास के आकर्षण

चौकोरी में आप प्राकृतिक स्थलों की सैर के अलावा आसपास के धार्मिक स्थलों के दर्शन जरूर करें। आप यहां कपिलेश्वर महादेव मंदिर के दर्शन कर सकते हैं। यह मंदिर पिथौरागढ़ के सौर घाटी में स्थित है। यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है और 10 मीटर अंधेरी गुफा के अंदर स्थित है। इसके अलावा आप यहां के गंगोलीहाट स्थित महाकाली मंदिर के दर्शन कर सकते है। यह मां कालीका का एक प्रसिद्ध मंदिर है जो देवदार के जंगलों के मध्य स्थित है।

धार्मिक स्थलों की श्रृंखला में आप यहां नाग मंदिर के दर्शन भी कर सकते हैं। इस सब के अलावा यहां आसपास के इलाको में और भी की प्रसिद्ध मंदिर है जहां के दर्शन आप चौकोरी यात्रा के दौरान कर सकते हैं।

कैसे करें प्रवेश

कैसे करें प्रवेश

चौकोरी कुमाऊं मंडल का एक खूबसूरत पर्यटन गंतव्य है, जहां आप परिवहन के तीनों साधनों की मदद से पहुंच सकते हैं। यहां का नजदीकी हवाईअड्डा पिथौरागढ़ का नैनी सैनी और देहरादून स्थित जॉली ग्रांट एयरपोर्ट है। रेल मार्ग के लिए आप काठगोदाम रेलवे स्टेशन का सहारा ले सकते हैं। अगर आप चाहें तो यहां सड़क मार्गों से भी आ सकते हैं, बेहतर बस सेवा के द्वारा चौकोरी राज्य के कई बड़े शहरों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X