Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »रोमांस और हनीमून के अलावा भी है ऊटी में बहुत कुछ करने के लिए

रोमांस और हनीमून के अलावा भी है ऊटी में बहुत कुछ करने के लिए

By Syedbelal

क्या आप कभी ऊटी गए हैं ? अगर आपको उगते हुए सूरज से प्रेम है, अगर आप चाहते हैं कि हवा आपके कान में गुनगुनाये, अगर आपको लगता है कि पेड़ पौधों नदी झरनों और हरियाली के बिना जीवन कुछ नहीं है तो ऊटी में आपका स्वागत है। जी हाँ बिलकुल सही सुना आपने। गौरतलब है कि ऊटी समस्त प्राकृतिक सुखों को अपने में समेटे हुए है । ऊटी नीलगिरी की सुंदर पहाड़ियों में स्थित एक सुंदर शहर हैजहां हर साल लाखों पर्यटक अपनी आँखों को ठंडक देने के लिए आते हैं।

मनमोहक दृश्यों के अलावा भी ऊटी अपने में बहुत कुछ समेटे हुए है। अगर आप एडवेंचर के शौक़ीन हैं तो भी ऊटी आपको बहुत कुछ देता है। तो आइये जानें अपनी छुट्टी को यादगार बनाने के लिए क्या क्या कर सकते हैं आप ऊटी में।

पढ़ें : पथरीले रास्तों पर ट्रैकिंग के लिए कुछ सॉलिड टिप्स ,जो बनाये चलना आसान

माउंटेन बाइकिंग

माउंटेन बाइकिंग

अभी हाल ही में ऊटी में एक माउंटेन बाइकिंग पार्क का निर्माण किया गया है जहाँ जाकर आप प्राकृतिक नज़ारे लेते हुए माउंटेन बाइकिंग कर सकते हैं। यहां के ऊबड़ खाबड़ रास्तों पर करी जाने वाली माउंटेन बाइकिंग आपको सदैव याद रहेगी।

एंग्लिंग

एंग्लिंग

ऊटी उनके लिए भी बहुत अच्छी जगह है जो एकांत में बैठ कर कोई रोमांटिक नोवेल पढ़ते हुए मछली पकड़ने के शौक़ीन हैं। जब आप ऊटी आएं तो यहाँ मौजूद पैकरा झील और अवलांचे में एंग्लिंग करना न भूलें।

ट्रैकिंग

ट्रैकिंग

ऊटी में ट्रैकिंग का भी अपना एक अलग मज़ा है। यहां के ट्रैकिंग ट्रेल उत्तर भारत की अपेक्षा कहीं आसान हैं। तो अब देर किस बात की आइये ऊटी और ट्रैकिंग करते हुए नीलगिरी की खूबसूरत पहाड़ियों के दर्शन कीजिये।

हैंग ग्लाइडिंग

हैंग ग्लाइडिंग

हैंग ग्लाइडिंग का शुमार एडवेंचर के सबसे महंगे और मुश्किल खेलों में होता है। गौरतलब है कि ऊटी में तमिलनाडु पर्यटन विभाग द्वारा हैंग ग्लाइडिंग के प्रशिक्षण के लिए ट्रेनिंग कोर्स का आयोजन किया जाता है। तो यदि आप एडवेंचर के शौक़ीन हैं तो हैंग ग्लाइडिंग को ऊटी में जरूर ट्राई करें।

बोटिंग

बोटिंग

बिना बोटिंग के ऊटी में आपकी ट्रिप अधूरी कही जायगी। बोटिंग ऊटी का एक लोकप्रिय आकर्षण है। हमारा दावा है यहां पर बोटिंग के दौरान प्रकृति आपको पहले से कहीं अधिक सुन्दर और मनमोहक लगेगी।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X