Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »अगर देखना है असली स्वर्ग को, तो जरुर जायें चलाल

अगर देखना है असली स्वर्ग को, तो जरुर जायें चलाल

कसोल से महज 30 मिनट की दूरी पर स्थित है,जोकि अपनी अपार खूबसूरती के कारण पर्यटकों के बीच जाना जाता है।

By Goldi

बर्फ से लदे पहाड़, हरी भरी घाटियों से भरपूर हिमाचल प्रदेश की गोद में आज भी कई ऐसी जगहें छुपी हुई है, जो पर्यटकों की पहुंच से कोसो दूर है। भले ही ये जगहें पर्यटकों की नजरों से दूर हैं, लेकिन आज भी यह प्रकृति के बेहद करीब है।

अगर आपने हिमाचल प्रदेश घूमा है, तो यकीनन आप कसोल के नाम से वाकिफ होंगे। पार्वती नदी के किनारे बसा हुआ गांव कसोल कुल्लू से महज 40 किलो-मीटर की दूरी पर स्थित है। कसोल गांव एडवेंचर प्रेमियों के लिए बेहद खास है, क्योंकि वे यहां आराम से प्रकृति की गोद मे तारो की छांव का आनन्द ले सकते हैं।

इन सबके अलावा कसोल इज़राइली पर्यटकों की भरमार के लिए भी जाना जाता है..इज़राइली पर्यटकों की भीड़ के चलते यहां कई इज़राइली रेस्तरां आदि देखे जा सकते है। लेकिन आज हम आपको कसोल के बारे में नहीं बल्कि चलाल के बारे में बताने जा रहे हैं-जी हां चलाल जोकि कसोल से महज 30 मिनट की दूरी पर स्थित है,जोकि अपनी अपार खूबसूरती के कारण पर्यटकों के बीच जाना जाता है।

कहां है चलाल ?

कहां है चलाल ?

प्रकृति की गोदप्रकृति की गोद

क्या करें चलाल

क्या करें चलाल

डूबते हुए सूरजडूबते हुए सूरज

लजीज खाना

लजीज खाना

घूमते फिरते हुए आप यहां लजीज इजरायली खाना भी चख सकते हैं,अगर आप इस खूबसूरत गांव के बारे में ज्यादा जानना चाहते हैं, तो यहां स्थानीय निवासियों से बातें और इस खूबसूरत गांव को जाने।Pc: flicker

बजट के अंदर

बजट के अंदर

जी हां अगर आप सोच रहे हैं कि, यह जगह महंगी होगी तो जनाब, ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, आप यहां अपने बजट में अच्छे से छुट्टियां मना सकते हैं।Pc: flicker

घूमने के लिए एकदम सुरक्षित

घूमने के लिए एकदम सुरक्षित

कसोल कसोल

<strong></strong>इन गर्मियों की छुट्टियों में कीजिये भारत की इन खूबसूरत जगहों की सैरइन गर्मियों की छुट्टियों में कीजिये भारत की इन खूबसूरत जगहों की सैर

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X