Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »क्या आप जानते हैं भारत के "इस्ट ऑफ़ वेनिस" शहरों को?

क्या आप जानते हैं भारत के "इस्ट ऑफ़ वेनिस" शहरों को?

क्यों ना इस बार इस चिलचिलाती गर्मी में मनाली ,शिमला या फिर हिल स्टेशन की बजाये भारत के "पूर्व का वेनिस" की सैर क्यों ना की जाये।

By Goldi

उत्तर भारत में शादियों का दौर जारी है और साथ ही जारी है तपती हुई गर्मी। यूं तो इस तपती हुई गर्मी से बचने के लिए भारत में कई खूबसूरत हनीमून स्टिनेशन है, जहां अक्सर कपल्स जाना पसंद करते हैं। लेकिन क्यों ना इस बार इस चिलचिलाती गर्मी में मनाली ,शिमला या फिर हिल स्टेशन की बजाये भारत के "पूर्व का वेनिस" की सैर क्यों ना की जाये।

यकीनन आपने कई बार फिल्मों में या फिर टीवी में वेनिस के बारे में सुना या फिर देखा होगा जोकी एक ऐसा शहर है जिसमे हर कोई पानी के बीच से होते हुए अपनी मंजिल तक पहुँचता है। अब आप सोच रहे होंगे कि हमारे पास इतना पैसा नहीं कि, इस विदेशी जगह हनीमून पर जायें, तो जनाब हम भी आपको इटली के वेनिस जाने की सलाह देने की बजाए भारत में स्थित "पूर्व का वेनिस" जाने की सलाह देंगे। जी हां भारत में ऐसे तीन शहर हैं, जहां इटली के वेनिस का मजा ले सकते हैं। तो आइये जानते हैं भारत के 'वेनिस ऑफ़ द ईस्ट' शहरों के बारे में

श्रीनगर

श्रीनगर

उत्तर भारत</a></strong> श्रीनगर एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है जो भारत के उत्तरी क्षेत्र में स्थित है। <strong><a href=कश्मीर" title="उत्तर भारत श्रीनगर एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है जो भारत के उत्तरी क्षेत्र में स्थित है। कश्मीर" loading="lazy" width="100" height="56" />उत्तर भारत श्रीनगर एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है जो भारत के उत्तरी क्षेत्र में स्थित है। कश्मीर

 कैसे पहुंचे पर्यटक श्रीनगर

कैसे पहुंचे पर्यटक श्रीनगर

वायुयान, ट्रेन और सड़क द्वारा आसानी से पहुंच सकते हैं।

हवाईजहाज द्वारा
श्रीनगर में श्रीनगर एयरपोर्ट स्थित है..इस एयरपोर्ट से देश के प्रमुख शहरों दिल्ली, अमृतसर, जम्मू, लेह, चंडीगढ़, अहमदाबाद और मुम्बई से श्रीनगर के लिए उड़ान भरती है।

ट्रेन द्वारा
हाल ही में श्रीनगर में रेलवे स्टेशन बन गया है, व रेल सेवा भी आरंभ हो चुकी है। निकटतम स्टेशन है श्रीनगर। इसके बाद भारत की मुख्य रेलवे का सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन जम्मू तवी है। रेलवे स्टेशन से जम्मू तवी 293 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

सड़क द्वारा-पर्यटक बसों से श्रीनगर की यात्रा कर सकते है। राज्‍य स‍रकार द्वारा कई बसों को लेह वाले पहाडी रास्‍ते से चलाया जाता है जिसका सफर करने पर आपको प्रकृति के हर नजारे को देखने का मौका मिलेगा। वैसे दिल्‍ली, जम्‍मू, पहलगाम, लेह आदि जगहों से भी श्रीनगर के लिए कई बसें चलती हैं जो पर्यटकों को आराम से श्रीनगर तक पहुंचा देगी।Pc: Kreativeart

उदयपुर

उदयपुर

भारत का दूसरा 'वेनिस ऑफ़ द ईस्ट' राजस्थान के उदयपुर में स्थित है। उदयपुर एक खूबसूरत शहर है, जो झीलों और महलों के लिए विख्यात है। उदयपुर में दो मानव निर्मित झीलें है, जिनमे फतेह सागर झील और दूध तल्लैया शामिल है, इसके अलावा राजसामन्द झील, उदयसागर झील, और जैसामन्द झील क्षेत्र की अन्य शानदार झीलों में से कुछ हैं। यहाँ कई महल और किले हैं जो राजपूताना महिमा का प्रतीक के रूप में हैं।
Pc: flicker

कैसे पहुंचे उदयपुर

कैसे पहुंचे उदयपुर

हवाईजहाज द्वारा
उदयपुर का अपना एयरपोर्ट है..जहां से पर्यटक टैक्सी या बस द्वारा उदयपुर की सैर कर सकते हैं।

ट्रेन द्वारा
उदयपुर का प्रमुख स्टेशन उदयपुर सिटी स्टेशन है..जहां से पर्यटक टैक्सी या बस द्वारा उदयपुर की सैर कर सकते हैं।

सड़क द्वारा
पर्यटक अपनी कार या बस द्वारा भी उदयपुर आसानी से पहुंच सकते हैं।

Pc:Flicka

अलेप्पी

अलेप्पी

और सबसे आखिर में हम बात करते हैं दक्षिण भारत में स्थित केरल के अलेप्पी की, जोकि एक बेहद शांत जगह है और अपने बैकवाटर हाउस के लिए विखाय्त है। यहाँ की नहरों और पाम के पेड़ों के बीच स्थित सुन्दर जलभराव और हरियाली रोमाँच को जागृत कर आपको कल्पनाओं के नये आयाम में पहुँचा देते हैं। केरल के प्रथम योजनाबद्द तरीके से निर्मित शहरों में से एक, इस शहर में जलमार्ग के कई गलियारे हैं जो वास्तव में एक स्थान से दूसरे स्थान जाने में मदद करते हैं और आपकी यात्रा को यादगार बनाते हैं।Pc: flicker

कैसे जाएं अलेप्पी

कैसे जाएं अलेप्पी

हवाईजहाज द्वारा
अलेप्पी का नजदीकी हवाई अड्डा कोच्ची है...यहां से पर्यटक टैक्सी या बस द्वारा अलेप्पी पहुंच सकते हैं।

सड़क द्वारा
राष्ट्रीय राजमार्ग 47 शहर के बीच से गुजरता है जिसकी वजह से यह जगह राज्य के कुछ शहरों से जुड़ा हुई है।Pc: flicker

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X