Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »फेमिली के साथ जा रहे हैं ट्रिप पर तो ऐसे करें एन्जॉय

फेमिली के साथ जा रहे हैं ट्रिप पर तो ऐसे करें एन्जॉय

By Syedbelal

जब भी आप फेमिली ट्रिप प्लान करते हैं, तो डेस्टिनेशन का चुनाव आसान नहीं होता है। परिवार का हर सस्दय अपनी-अपनी पसंदीदा जगहों पर जाने की सलाह देता है। परिवार के साथ ट्रिप पर जाना एक मजेदार अनुभव साबित हो सकता है, बशर्ते कि आप कुछ बातों का ध्यान रखें। आइए हम आपको को कुछ ऐसी बाते बताते हैं जिससे आप परिवार के साथ छुट्टियां बिताने का आनंद अच्छे से ले सकते हैं।

पहले ही रिसर्च कर के ट्रिप प्लान करें

अगर आप परिवार के साथ छुट्टियां बिताने जा रहे हैं, तो बेशक आपके साथ कुछ बच्चे और बूढ़े भी होंगे। ऐसे में आपको सभी के हितों का ध्यान रखना पड़ेगा। युवाओं का रुझान जहां ऐडवेंचर की तरफ होता है, वहीं परिवार के बुजुर्ग को आराम पसंद होगा। इसलिए आप ऐसा प्लान बनाएं जिससे परिवार का हर सदस्य खुश रहे।

छोटी,मगर है बड़े काम की ये ट्रेवल टिप्स

अपने बजट के हिसाब से ही प्लानिंग करें

बटज का निर्धारण काफी महत्वपूर्ण है। खासकर तब जब आप ग्रुप में ट्रिप पर जा रहे हों। बजट तय करते समय इस बात का ध्यान रखें कि ग्रुप में कौन-कौन सहयोग कर रहा है। हमेशा बजट ज्यादा बनाना चाहिए, ताकि अचानक से कोई खर्चा बढ़ जाए तो इसका आप परेशानी में न पड़ें।

लंबी दूरी के ट्रिप पर न जाएं

लंबी दूरी के ट्रिप पर जाने से बचना चाहिए। क्योंकि इसमें बच्चों के बीमार होने का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए ऐसे स्थान का चुनाव करें जो न ज्यादा दूर हो और न ज्यादा पास। इससे आप शांति से छुट्टी बिता सकें और सकुशल घर भी लौट सकें।

<strong>रूट को अच्छी तरह से</strong>रूट को अच्छी तरह से

हालांकि लोग अक्सर रूट के साथ प्रयोग करते हैं। पर अगर आप परिवार के साथ हैं, तो उन्हीं रूट को चुनें जिससे आप परिचित हों। साथ ही आपको वैकल्पिक रास्तों की जानकारी भी होनी चाहिए। अगर आपको इन रास्तों पर उपलब्ध भोजनालय और मेडिकल सर्विस के बारे में जानकारी होगी तो यह आप के लिए फायदेमंद रहेगा।

जरूरी चीजों की पैकिंग

फस्र्ट ऐड किट और पानी जैसी चीजों को पैक करना न भूलें। आपको ट्रिप में जरूरत भले ही न हो पर आप अतिरिक्त कपड़े, पुराने अखबार और कपड़ों के कतरन को भी साथ रख लें।

लचीले बनें

एक परफेक्ट फेमिली ट्रिप लगभग नामुमकिन है। क्योंकि ग्रुप में अलग-अलग एज ग्रपु के लोग होते हैं और सबके विचार भी अलग-अलग होते हैं। इसलिए अगर आपके परिवार का सदस्य कुछ चाहता है, पर आप नहीं चाहते तो अड़े बिल्कुल नहीं। उन्हें भी ट्रिप का आनंद लेने दें।

भारत के पांच प्राचीन शहरभारत के पांच प्राचीन शहर

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X