Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »प्राकृतिक सौंदर्यता से लबरेज ओडिशा का सुंदरगढ़, जानिए क्या है खास

प्राकृतिक सौंदर्यता से लबरेज ओडिशा का सुंदरगढ़, जानिए क्या है खास

सुंदरगढ़ के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल । top 5 places to visit in Sundergarh

ओडिशा स्थित सुंदरगढ़ राज्य का प्रसिद्ध नगर है, जो अपने ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और प्राकृतिक महत्व के लिए काफी जाना जाता है। यहां पर्यटन के लिहाज से बहुत से खूबसूरत स्थल मौजूद हैं, जहां सालभर पर्यटकों का आगमन लगा रहता है। सुंदरगढ़ के अंतर्गत आने वाला क्षेत्र वन्य और खनिज सपंदा से काफी समृद्ध है। यहां लौह अयस्क, लाइमस्टोन, मैंगनीज भारी मात्रा में पाया जाता है, इसलिए यह नगर औद्योगिक रूप से भी काफी ज्यादा विकसित है।

इस नगर का इतिहास बताता है कि यह कभी 1948 तक गंगपुर रिहासत का राजधानी शहर था। माना जाता है कि प्राचीन समय में यह नगर कई शक्तिशाली राजवंशों के अंतर्गत रह चुका है। इस लेख के माध्यम से जानिए अपने विभिन्न पर्यटन आकर्षणों के साथ यह नगर आपको किस प्रकार आनंदित कर सकता है।

 टेन्सा हिल्स

टेन्सा हिल्स

सुंदरगढ़ भ्रमण की शुरुआत आप यहां के टेन्सा से कर सकते हैं, टेन्सा, सुंदरगढ़ जिले के अंतर्गत एक मुख्य नगर है, जो टेन्सा पहाड़ियों के आसपास बसा है। यह स्थल समुद्र तल से लगभग 3780 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है, जहां का मौसम साल भर खुशनुमा बना रहता है, यही वजह यहां पर्यटकों को आना बहुत ही पसंद है। खासकर गर्मियों के दौरान यह सैलानियों को काफी ज्यादा आकर्षित करता है।

यह नगर एक हिल स्टेशन के रूप में भी प्रसिद्ध है, जहां से आप घने जंगलों और घुमावदार पहाड़ियों के शानदार दृश्यों का आनंद ले सकते हैं। यह एक खूबसूरत पिकनिक स्पॉर्ट भी है, जहां वीकेंड पर स्थानीय के साथ-साथ दूर दराज से पर्यटक मौज मस्ती करने के लिए आते हैं। एक शानदार अनुभव के लिए आप यहां आ सकते हैं।

मिरिगिखोज जलप्रपात

मिरिगिखोज जलप्रपात

टेन्सा हिल्स के अलावा आप यहां के लोकप्रिय जलप्रपातों की सैर का आनंद ले सकते हैं। मिरिगिखोज यहां के खूबसूरत झरनों में गिना जाता है, जहां सैलानी ज्यादा आना पसंद करते हैं। यह जलप्रपात रुरकेला से लगभग 114 कि.मी की दूरी पर स्थित है। खासकर मॉनसून के दौरान यहां की खूबसूरती कई गुना बढ़ जाती है। यह एक विशाल झरना है, जहां पानी 100 फीट की ऊंचाई से गिरता है।

यह राज्य के उन अज्ञात स्थलों में भी शामिल है, जिसके बारे में अधिकांश पर्यटकों को पता ही नहीं। यह जलप्रपात टोडानाल के नाम से भी जाना जाता है। यहां के आसपास के दृश्य काफी खूबसूरत हैं। कुछ रिफ्रेशिंग एहसास के लिए आप यहां आ सकते हैं।

खंडादार जलप्रपात

खंडादार जलप्रपात

PC- Nirakarkhuntia

मिरिगिखोज के अलावा आप ओडिशा के खंडादार जलप्रपात की सैर का प्लान बना सकते हैं। यह भारत की चुनिंदा सबसे ऊंचे जलप्रपात में गिना जाता है, जिसका पानी चट्टानी सफर तय कर 244 मीटर की ऊंचाई से गिरता है। यह झरना सुंदरगढ़ जिले के अंतर्गत प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक है, जहां पर्यटक जाना पसंद करते हैं।

यह एक अद्भुत जलप्रपात है, जिसकी ऊंचाई आगंतुकों को काफी ज्यादा रोमांचित करती है। खासकर मॉनसून के दौरान यहां की खूबसूरती देखने लायक होती है। एक शानदार अनुभव के लिए आप यहां आ सकते हैं।

दार्जिंग

दार्जिंग

सुंदरगढ़ के पर्यटन स्थलों की श्रृंखला में दार्जिंग की सैर का प्लान बना सकते हैं, यह जिले स्थित एक खूबसूरत पिकनिक स्पॉर्ट है, जहां वीकेंड पर स्थानीयों के साथ-साथ दूर-दराज के पर्यटक आना पसंद करते करते हैं। यह स्थल यहां की ब्राह्मणी नदी के किनारे स्थित है। यह नदी इस हरे-भरे स्थल की खूबसूरती पर चार-चांद लगाने का काम करती है। यह स्थल विभिन्न प्रकार की वनस्पतियों से भरा है।

आप यहां ट्रेकिंग और फिशिंग का भी रोमांच भरा अनुभव ले सकते हैं। आप चाहें तो ब्राह्मणी नदी के स्वच्छ जल में स्नान भी कर सकते हैं। मॉनसून के दौरान इस नदी का जलस्तर काफी ज्यादा बढ़ जाता है, इसलिए अपनी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें।

हनुमान वाटिका

हनुमान वाटिका

सुंदरगढ़ प्राकृतिक आकर्षणों के साथ-साथ आप आसपास के पर्यटन स्थलों की सैर की भी प्लान बना सकते हैं। आप सुंदरगढ़ से रुरकेला स्थित हनुमान वाटिका की ओर रूख कर सकते हैं। यहां स्थित भगवान हनुमान की 75 फीट ऊंची प्रतिमा मुख्य आकर्षण का केंद्र है, जिसे देखने के लिए दूर-दराज के पर्यटकों का आगमन होता है। हर साल फरवरी माह की 23 तारीख को इस वाटिका का स्थापना दिवस मनाया जाता है। इस गार्डन के आसपास कई छोट-बड़े मंदिर भी मौजूद हैं, जहां आप दर्शन के लिए जा सकते हैं।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X