Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »राजस्थान से लेकर मध्य प्रदेश तक, 2018 में जरुर घूमे

राजस्थान से लेकर मध्य प्रदेश तक, 2018 में जरुर घूमे

साल 2018 में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो भारत के बेहद ही खास राज्य राजस्थान,केरल,मध्य प्रदेश,जम्मू कश्मीर, मेघालय की सैर अवश्य करे

By Goldi

साल 2017 में कुछ घूमा आपने या फिर ऑफिस में काम ही करते रह गये, अगर ऐसा रहा है तो क्यों ना इस साल कुछ इंट्रेस्टिंग किया जाए। अब बीत गया सो बीत गया, अब ज्यादा ना सोचें और 2018 में घूमने का प्लान बनाएं।

साल 2018 में घूमना ना भूले, उत्तर भारत की इन खास विंटर होलीडे डेस्टिनेशन कोसाल 2018 में घूमना ना भूले, उत्तर भारत की इन खास विंटर होलीडे डेस्टिनेशन को

भारत एक बेहद ही विशाल देश है, जहां घूमने के लिए देखने के लिए और अनुभव करने के लिए कई सारी जगह मौजूद हैं। इसी क्रम में हम आपको अपने लेख से बताने जा रहे हैं,भारत की कुछ बेहद ही लोकप्रिय होलीडे डेस्टिनेशन या कहें ऐसे राज्यों की लिस्ट बताने जा रहे हैं, जो पर्यटकों के बीच खासा लोकप्रिय हैं। जहां आप अपने परिवार, दोस्तों के साथ छुट्टियों का मजा लेने पहुंच सकते हैं। तो 2018 में इन भारत की इन खास जगहों को घूमना कतई ना भूलें

जम्मू-कश्मीर

जम्मू-कश्मीर

उत्तर भारत में स्थित जम्मू कश्मीर एक बेहद ही खूबसूरत जगह है। पूरे साल इस राज्य में खूबसूरती का मजा लिया जा सकता हैं। जम्मू कश्मीर की यात्रा के दौरान आपको खास पांच जगहों की यात्रा अवश्य करनी चाहिए,जैसे गुलमर्ग,नुब्रा घाटी,अमरनाथ,श्रीनगर और हेमिस। अपनी इस यात्रा को यादगार बनाने के लिए हरे भरे बुग्यालों के साथ बर्फ से ढके पहाड़ों को देखना कतई ना भूले, साथ ही यहां मन को लुभाने वाली झीलें और लजीज व्यंजन आपकी इस यात्रा को और भी यादगार बना देगा।Pc:Koshy Koshy

राजस्थान

राजस्थान

पश्चिमी भारत में स्थित राजस्थान रेगिस्तान राज्य के नाम से जाना जाता है। इस राज्य की विविध संस्कृति इस राज्य को पर्यटकों के बीच लोकप्रिय बनता है। खासकर की यहां के ऐतिहासिक इमारत,हवेलियां ऐसा बहुत कुछ है, जो पर्यटकों को बार बार इस राज्य में आने को मजबूर करती हैं।

इस राज्य की यात्रा करते हुए आपको यहां की पांच खास जगहों की सैर अवश्य करनी चाहिए जैसे जयपुर,उदयपुर,जैसलमेर,पुष्कर,जोधपुर आदि। इन राज्यों में आप खूबसूरत महल जैसे आमेर महल,मेहरानगढ़ महल,उदयपुर झील,ऊंट मेला आदि देख सकते हैं।Pc:enjosmith

केरल

केरल

गोड्स ऑन कंट्री केरला दक्षिण भारत का एक बेहद ही खूबसूरत राज्य है,जिसकी प्राकृतिक खूबसूरती सभी का मन लुभाती है। केरल की खूबसूरती को देखकर कहा जा सकता है कि अगर कश्मीर के बाद धरती पर किसी को स्वर्ग का दर्जा दिया जा सकता है तो वो यही स्थान है। अब अगर केरल के सबसे लोकप्रिय और खूबसूरत डेस्टिनेशन के चुनाव की बात हो तो ये अपने आप में एक मुश्किल और बेहद थेड़ा सवाल होगा क्योंकि केरल में कोई ऐसा स्थान ही नहीं है जो दूसरे वाले स्थान से उन्नीस हो।

इस राज्य की सैर के समय,अलेप्पी,कोचीन,थ्रिसुर ,मुन्नार,केरला है,जिन्हें आपको जरुर घूमना चाहिए । इन पांच जगहों की सैर करते हुए आप समुद्री तट, खूबसूरत हिल स्टेशन,चाय के बगान,हाउस बोट,केरल के किले आदि देख सकते हैं।Pc:Thangaraj Kumaravel

मेघालय

मेघालय

जब भी भारत में घूमने की बात आती है,मेघालय इसमें पिछड़ जाता है। खासी, जैन्तिया और गारो जनजातियों का घर मेघालय एक बेहद ही खूबसूरत जिसे जीवन में एक बार अवश्य घूमना चाहिए। जब आप लद्दाख की अनछुई खूबसूरती को निहार सकते हैं, तो फिर मेघालय क्यों नहीं? मेघालय एक बेहद ही खूबसूरत जगह है, जो आपको प्राकृतिक खूबसूरती से रूबरू कराता है। मेघालय की यात्रा के दौरान यहां की पांच खास जगहे आपको अवश्य घूमनी चाहिए जैसे ,शिलांग, चेरपूंजी, जैनतिया हिल्स, री भोई और पूर्वी खासी हिल्स । इस खास जगहों की सैर करते हुए आप इस राज्य के खूबसूरत गांव को घूम सकते हैं, लिविंग रूट पुल और कई खूबसूरत झरने भी देख सकते हैं।Pc:Pankaj Kaushal

मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश

भारत का दिल मध्य प्रदेश एक बेहद ही खूबसूरत राज्य है, जिसे हर साहसिक प्रेमी व्यक्ति को घूमना चाहिए, इस राज्य में आप खूबसूरत मंदिर से लेकर वन्य जीव पार्क और और कई हेरिटेज इमारतो का विश्लेष्ण कर सकते हैं।

उत्कृष्ट स्मारकों से रॉयल बंगाल टाइगर के साथ , मध्य प्रदेश एक अविस्मरणीय यात्रा का वादा करता है। इस राज्य की यात्रा करते समय यहां के पांच शहरों की यात्रा जरुर करें जैसे खजुराहो, ओरछा, सांची, ग्वालियर और बंधवगढ़, इनकी यात्रा करते हुए आप यहां के
शानदार मूर्तियां, वास्तुकला, मंदिरों, बौद्ध स्मारकों और वन्यजीव पार्कों को देख सकते हैं।Pc:Dennis Jarvis

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X