Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »बेंगलुरु की चिपचिपी गर्मी से राहत दिलाते खास झरने!

बेंगलुरु की चिपचिपी गर्मी से राहत दिलाते खास झरने!

By Goldi

बैंगलोर की गर्मी ने बच्चों से लेकर बुजर्गों तक जीना दुश्वार कर रखा है, हर कोई खुद को कूल रखने की जुगत में लगा हुआ है, लेकिन ऑफिस के चलते छुट्टी की टेंशन, जिससे हिल स्टेशन की सैर तो नहीं हो सकती, लेकिन हां एक दिन में खूबसूरत झरनें जरुर घूमे जा सकते हैं

आज हम आपको अवगत कराने जा रहे हैं बैंगलोर के आस पास मौजूद खूबसूरत वॉटरफॉल्स से। कर्नाटक की राजधानी बैंगलोर के पास मौजूद ये वॉटर फॉल इतने खूबसूरत हैं कि ये किसी भी व्यक्ति विशेष का मन मोह सकते हैं। तो आइये जानते हैं खास झरनों के बारे में जहां अप अपने प्रियजनों या परिवार के साथ एक दिन की छुट्टी का मजा ले सकते हैं-

पर्ल वैली - 43 किलोमीटर

पर्ल वैली - 43 किलोमीटर

पर्ल वैली वॉटरफॉल बैंगलोर से 43 किलोमीटर दूर एक बेहद खूबसूरत जगह है। ये स्थान अपने सुन्दर झरने और पहाड़ियों के लिए जाना जाता है जो ट्रैकिंग के लिए एक आदर्श गंतव्य है। अगर आप चाहें तो अनेकल से भी यहां पहुंच सकते हैं। अनेकल से इस झरने की दूरी 5 किलोमीटर है। आप होसूर रोड पर यात्रा करते हुए और इलेक्ट्रॉनिक सिटी से होते हुए इस वॉटरफॉल तक पहुँच सकते हैं।

चुंची वाटरफॉल

चुंची वाटरफॉल

चुंची वाटरफॉल कनकपुरा जिले में स्थित है, जोकि जंगलो के बीचों बीच है..इस वाटर फॉल के साथ साथ आप जंगल की खूबसूरती को भी बखूबी निहार सकते हैं।Pc: Mishrasasmita

<strong></strong>कैसे घूमें बैंगलोर जब आपको पास हो सिर्फ एक दिनकैसे घूमें बैंगलोर जब आपको पास हो सिर्फ एक दिन

शिवासमुद्रम वॉटरफॉल

शिवासमुद्रम वॉटरफॉल

बैंगलोर शहर के आस पास मौजूद सभी वॉटरफॉलों में शिवानासमुद्र सबसे ज्यादा खूबसूरत है जो 110 किलोमीटर की दूरी पर है। इसका उपयोग जल विद्युत उत्पादन के लिए होता है।इस पर स्थापित जल विद्युत गृह एशिया का पहले जल विद्युत गृह है, जिसकी स्थापना 1902 में हुई थी।
Pc: Guptarohit994

बारचुक्की और गगनचुक्की झरना

बारचुक्की और गगनचुक्की झरना

बारचुक्की और गगनचुक्की झरना शिवासमुद्रम वॉटरफॉल के नजदीक ही स्थित है। 200 फीट की ऊंचाई से गिरने वाले दोनों झरने एक दूसरे के आमने सामने पड़ते हैं, बारचुक्की झरना पूर्वी तरफ और गगनचुक्की झरना पश्चिमी तरफ पड़ता है। ध्यान से देखने पर लोग ये देख पायेंगे कि बारचुक्की झरना, गगनचुक्की झरने से चौड़ा है और यहाँ रखे पत्थरों से काटकर सीढ़ियों के रूप में संकरी सड़क बनायी गयी है। दोनों झरनों में से पहला पर्यटकों के बीच अपने कोराकल राइड के लिए मशहूर है जबकि दूसरा वाच टावर और प्राचीन दरगाह के लिए जाना जाता है।Pc:Goutamsubudhi

मेकेडाटू वाटर फॉल-93 किलोमीटर

मेकेडाटू वाटर फॉल-93 किलोमीटर

यह एक बेहद ही खूबसूरत झरना है जिसका निर्माण दो नदियों के मिलने से होता है,इस झरने का पानी लगभग 3.5 किमी डाउनस्ट्रीम गहरी घाटी से बहता है।Pc: flicker

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X