Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »देहरादून से हो गये हैं बोर, तो इन खास जगहों का बनाएं प्लान

देहरादून से हो गये हैं बोर, तो इन खास जगहों का बनाएं प्लान

यूं तो देहरादून में ही पर्यटकों के अंसख्य जगहें घूमने के लिए मौजूद है, लेकिन अगर आप देहरादून घूम चुके हैं, और आसपास ही कुछ और घूमना चाहते हैं, जहां ना तो गर्मी की मार है और ना ही पर्यटकों का जमावड़ा।

By Goldi

उत्तराखंड की गोद में बसा देहरादून उत्तराखंड की राजधानी है। यह खूबसूरत शहर अपनी अपार प्राकृतिक सुन्दरता और अनंता खूबसूरती के लिए पर्यटकों के बीच लोकप्रिय है। गर्मियों के दौरान उत्तर भारतीय पर्यटक इस खूबसूरत जगहों को घूमना बेहद पसंद करते हैं।

यूं तो देहरादून में ही पर्यटकों के अंसख्य जगहें घूमने के लिए मौजूद है, लेकिन अगर आप देहरादून घूम चुके हैं, और आसपास ही कुछ और घूमना चाहते हैं, जहां ना तो गर्मी की मार है और ना ही पर्यटकों का जमावड़ा। तो बिना देरी किये हुए जानते हैं देहरादून के पास स्थित खूबसूरत पर्यटन आकर्षणों के बारे में

मसूरी

मसूरी

उत्तराखंडउत्तराखंड

उत्तराखंड के बेस्ट पक्षी अभयारण्यउत्तराखंड के बेस्ट पक्षी अभयारण्य

पर्यटक इस खूबसूरत से हिलस्टेशन में यह खूबसूरत हिल स्‍टेशन यहां स्थित प्राचीन मंदिरों, पहाडियों, झरनों, घाटियों, वन्‍यजीव अभयारण्‍यों और शैक्षिक संस्‍थानों के लिए लोकप्रिय है। ज्‍वाला देवी मंदिर, नाग देवता मंदिर और भद्रराज मंदिर, आदि देख सकते हैं।देहरादून से मसूरी की दूरी- 35किमी

Pc: Anandsingh444

चकराता

चकराता

प्रकृति की खूबसूरती प्रकृति की खूबसूरती

Pc:Mustkeem Ahamad

श्रीनगर

श्रीनगर

हम यहां कश्मीर स्थित श्रीनगर की बात नहीं कर रहे बल्कि उत्तराखंड स्थित श्रीनगर के बारे में बता रहे हैं, जोकि जो बद्रीनाथ के मार्ग में स्थित है, निरंतर बदलाव के बाद भी अपने अस्तित्व को बचाये रखा है । खूबसूरत से श्रीनगर चारों और बर्फ से ढकी हिमालय की चोटियों से घिरा हुआ है। पूरे वर्ष यहां सैलानियों का तांता लगा रहता है। यहां आने वाले पर्यटक ट्रैकिंग के साथ साथ कई धार्मिक स्थलों की सैर कर सकते हैं।

देहरादून से श्रीनगर की दूरी- 152 किमी

धनौल्टी

धनौल्टी

अपने शांत और सुरम्य वातावरण के लिए जानी जाने वाली यह जगह, चंबा से मसूरी के रास्ते में पड़ती है। यह जगह पर्यटकों के बीच इसलिए भी मशहूर है क्योंकि यह मसूरी से काफी पास है, बल्कि सिर्फ 24 किलोमीटर दूर है। यहाँ से पर्यटक दून वैली के सुन्दर नज़ारे का मज़ा उठा सकते हैं। यहां आने वाले पर्यटक यहां ढेर सारे एडवेंचर स्पोर्ट्स का मजा ले सकते हैं।देहरादून से श्रीनगर की दूरी- 60 किमी

Pc: wikimedia

परवानु

परवानु

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में स्थित परवानु एक सुरम्‍य पहाड़ी स्‍टेशन है । इस जगह कई पहाडि़यां और बगीचे है जो पर्यटक को आकर्षित करते हैं। परवाणु को बार्डर टाउन के नाम से भी जाना जाता है, जो हिमाचल प्रदेश और हरियाणा के पंचकुला शहर की सीमा रेखा के बीच में स्थित है। यहां आने वाले पर्यटक पिंजौर, टिम्बर ट्रेलगुरुद्वारा नादा साहिब आदि देख सकते हैं।Pc:Shyamal

राजाजी नेशनल पार्क

राजाजी नेशनल पार्क

अगर आप देहरादून के आसपास वाइल्ड लाइफ सेंचुरी घूमने की सोच रहें हैं, तो राजाजी नेशनल पार्क की ओर आप रुख कर सकते हैं। भारत के प्रमुख वन्यजीव अभ्यारण्यों में गिना जाना वाला यह पार्क पक्षियों की 315 प्रजातियों और स्तनपायी की 23 प्रजातियों का घर है। एशियाई हाथी, चीता, भालू, कोबरा, जंगली सुअर, साँभर, भारतीय खरगोश, जंगली बिल्ली और कक्कड़ जैसे जन्तु इस पार्क में पाये जाते हैं। चीता, सुस्त भालू, हिरण और भौंकने वाले हिरण भी इस पार्क में देखे जा सकते हैं। देहरादून से श्रीनगर की दूरी- 60 किलोमीटर

Pc:Sneha1327

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X