Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »अगर आपको है बॅालीवुड फिल्मों से प्यार, तो जानिए उनके फेवरेट शूटिंग लोकेशन के बारे में

अगर आपको है बॅालीवुड फिल्मों से प्यार, तो जानिए उनके फेवरेट शूटिंग लोकेशन के बारे में

By Rupam

फिल्म एक ऐसा ज़रिया है जिससे आप अलग-अलग जगह के बारे में जान सकते हैं। इंडिया में बहुत से ऐसे जगह हैं जिन्हें फिल्मों ने हिट और पॅापुलर बनाया है। बॅालीवुड फिल्मों ने ऐसे भी बहुत से जगह को पॅापुलर बनाया है, जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं।

ताज महल, कुतूब मिनार जैसे मौन्युमेंट भी फिल्मों का हिस्सा होती है, तो हमें इंडिया के हेरिटेज़ साइट के बारे में याद दिलाती है। फिल्मों के माध्यम से भी हम बहुत जगह को देख सकते हैं। तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे जगहों के बारे में

आमेर फोर्ट (बाजीरॅाव मस्तानी)

आमेर फोर्ट (बाजीरॅाव मस्तानी)

आमेर फोर्ट, जयपुर से लगभग 11 किलोमीटर की दूरी पर है। बाजीरॅाव मस्तानी की ज़्यादातर शूटिंग आपको आमेर फोर्ट की ही दिखेगी। आमेर फोर्ट इंडिया का एक हेरिटेज साइट है और बॅालीवुड फिल्मों की शूटिंग के लिए एक बहुत ही फेमस साइट। जोधा अकबर, विर, बोल बच्चन जैसी फिल्मों की भी शूटिंग यहां हुई है।

Photo Courtesy: Nomo

सोनामार्ग (बजरंगी भाईजान)

सोनामार्ग (बजरंगी भाईजान)

बजरंगी भाईजान, सलमान ख़ान की बहुत ही हिट फिल्मों में से एक है। इस फिल्म की स्क्रिप्ट या स्टार कास्ट ने ही नहीं बल्कि फिल्म के लोकेशन ने भी इसे हिट बनाया है। सोनामार्ग, जम्मू-कश्मिर का एक बहुत ही बेस्ट शूटिंग स्पॅाट है जहां बजरंगी भाईजान की शूटिंग हुई है।

Photo Courtesy: Hidden macy

कुतूब मिनार (फना)

कुतूब मिनार (फना)

फिल्म फना, जो आमिर ख़ान की एक बेस्ट फिल्मों में से एक है। इस फिल्म का एक बहुत ही फेमस गाना है "चॅाद शिफारिश" जिसकी शूटिंग कुतूब मिनार में की गई है और बहुत ही खूबसूरत अंदाज़ में दिखाया गया है।

Photo Courtesy: Cool sneh13

Pangong Tso लेक ( 3 Idiots)

Pangong Tso लेक ( 3 Idiots)

अगर आपको याद नहीं आ रहा है कि कौन से सिन में इस जगह को दिखाया गया है, तो याद किजीए इस फिल्म का क्लाइमैक्स आपको याद आ जाएगा। इस जगह ने इस सिन को और भी ज्यादा खूबसूरत और अटरैक्टिव बना दिया है।

Photo Courtesy: Coolgama

मुन्नार (चेन्नई एक्सप्रेस)

मुन्नार (चेन्नई एक्सप्रेस)

फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस की बहुत ही फेमस गाने "कश्मीर तू मैं कन्याकुमारी" में जिस हरे-भरे दृश्य को आपने देखा, वह साउथ का ही एक जगह है। इस फिल्म में और भी बहुत सारे जगह देखने को मिले हैं जैसे दूधसागर, पोलाची इत्यादि।

Photo Courtesy: Bimal K C

वाराणसी (रांझणा)

वाराणसी (रांझणा)

अगर आपको यह फिल्म याद है, तो यह भी याद होगा की इस फिल्म की ज़्यादातर शूटिंग वाराणसी में हुई है। वाराणसी के घाट को बहुत ही खूबसूरत अंदाज़ में शूट किया गया है। वाराणसी घाट एक बहुत ही पॅापुलर शूटिंग स्पॅाट है और भी बहुत सारी फिल्मों की शूटिंग हुई है।

Photo Courtesy: Ken Wieland

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X