Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »तमिलनाडु : वालपराई में घूमने लायक पांच सबसे खास पर्यटन स्थल

तमिलनाडु : वालपराई में घूमने लायक पांच सबसे खास पर्यटन स्थल

जानिए तमिलनाडु का वालपराई पर्यटन के लिहाज के आपके लिए कितना खास है। Know the best tourist attractions in valparai taminadu.

अन्नामलाई की पहाड़ियां दक्षिण भारतीय राज्य तमिलनाडु के मुख्य प्राकृतिक आकर्षणों में गिना जाती हैं, हमेशा से ही यह पर्वतीय क्षेत्र सैलानियों के पसंदीदा स्थलों में शामिल रहा है। अन्नामलाई असंख्य वनस्पतियों और विभिन्न जीव जन्तुओं का सुरक्षित आश्रय भी है। इसी पहाड़ी परिदृश्य के साथ बसा है राज्य के कोयंबटूर जिले का 'वालपराई' हिल स्टेशन जो अपने हरे-भरे चाय और कॉफी के बागानों के लिए विश्व भर में प्रसिद्ध है।

समुद्र तल से 3500 फीट की ऊंचाई के साथ बसा यह पर्वतीय गंतव्य सैलानियों को बहुत हद तक प्रभावित करने का काम करता है। यहां का जंगल और पहाड़ी इलाको की तरफ बढ़ते ही पर्यटक काफी ज्यादा रोमांचित हो उठते हैं। आइए जानते हैं पर्यटन के लिहाज तमिलनाडु का यह खास हिल स्टेशन आपको इस प्रकार आनंदित कर सकता है, जानिए यहां सबसे खास दर्शनीय स्थलों के बारे में।

इंदिरा गांधी वन्यजीव अभयारण्य

इंदिरा गांधी वन्यजीव अभयारण्य

PC - Marcus

वालपराई भ्रमण की शुरूआत आप यहां सबसे खास इंदिरा गांधी वन्यजीव अभयारण्य और राष्ट्रीय उद्यान से कर सकते हैं। पश्चिमी घाट की पहाड़ियों और जंगलों के साथ बसा यह जंगल क्षेत्र एक समृद्ध जैव विविधता के लिए जाना जाता है। यहां अधिक संख्या में आप बंगाल टाइगर, एशियाई जंगली कुत्ते, जंगली बिल्ली, सांभर और हिरण आदि को देख सकते हैं। वन्यजीवन को करीब से देखने का यह सबसे आदर्श स्थल है।

यहां आप पक्षियों को वनस्पतियों की कई खास प्रजातियों को भी देख सकते हैं। प्राकृतिक आक्रषणों से भरा यह क्षेत्र सैलानियों को बहुत ज्यादा रोमांचित करने का काम करता है। एक रोमांचक सैर के लिए आप यहां की यात्रा कर सकते हैं।

सोलायार बांध

सोलायार बांध

PC - Dilli2040

वालपराई के प्राकृतिक आकर्षणों की श्रृंखला में आप यहां के सोलायार बांध की सैर का आनंद ले सकते हैं। यह दक्षिण भारत के चुनिंदा हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्रोजेक्ट में से एक है। इसके अलावा यह डैम अपनी खास भौगोलिक स्थिति के कारण राज्य के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में भी गिना जाता है।

पानी का तेज बहाव यहां आने वाले पर्यटको को काफी ज्यादा रोमांचित करने का काम करता है। आसपास का हरियाली से भरा क्षेत्र देखने लायक है। एक शानदार अनुभव के लिए आप यहां की यात्रा कर सकते हैं।

चिन्ना कल्लर जलप्रपात

चिन्ना कल्लर जलप्रपात

PC- Jeganila

प्राकृतिक सौंदर्यता के बीच अपने रोमांच को दुगना करने के लिए आप चिन्ना कल्लर जलप्रपात की सैर का प्लान बना सकते हैं। यह पर्यटन स्थल ट्रेकर्स और प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं। वीकेंड पर यहां आसपास के शहरों से पर्यटक सुकून भरा वक्त और रोमांच का अनुभव करने के लिए आते हैं।

घने जंगलों और घुमावदार पहाड़ी रास्तों से भरा के साथ यह जलप्रपात वालपराई से मात्र 25 किमी के दूरी पर स्थित है। चूंकि यह जंगल से भरा इलाका है तो जंगली जानवर भी इंसानी संपर्क में आ जाते हैं। जलप्रपात की ओर आगे बढ़ते वक्त अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें।

मानमपल्ली

मानमपल्ली

PC- Bhakiyaraj9

तमिलनाडु की अन्नामलाई पहाड़ियों के बीच आकर अगर आप अपने रोमांच और आनंद का विस्तार करना चाहते हैं, तो आप मानमपल्ली की सैर का आनंद ले सकते हैं। मानमपल्ली अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के साथ ट्रेकिंग और कई सारी एवडेंचर गतिविधियों के लिए जाना जाता है।

हरी भरी घाटियों और आकर्षक पहाड़ी चोटियों के साथ मानमपल्ली एक खास पर्यटन स्थल है। आप यहां खूबसूरत मानमपल्ली झील की सैर भी कर सकते हैं। इसके अलावा आप यहां के सुरक्षित स्थानों पर कैंपिंग का भी आनंद ले सकते हैं।

बिरला फॉल्स

बिरला फॉल्स

उपरोक्त स्थलों के अलावा आप यहां बिरला फॉल्स की सैर का भी आनंद ले सकते हैं। हरे-भरे चाय के बागाानों और शोलायार की पहाड़ियों से घिरा यह जलप्रपात यहां के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में गिना जाता है। चट्टानी चोटियों के गिरना यहां पानी सैलानियों को काफी ज्यादा रोमांचित करने का काम करता है।

खासकर प्रकृति प्रेमियों और फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए यह स्थल काफी ज्यादा मायने रखता है। एक शानदार अवकाश के लिए आप यहां की सैर कर सकते हैं।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X