Search
  • Follow NativePlanet
Share
» » दांडेली में ले राफ्टिंग का मजा

दांडेली में ले राफ्टिंग का मजा

जाने भारत के दूसरे सबसे लोकप्रिय राफ्टिंग डेस्टिनेशन के बारे में

By Goldi

कर्नाटक में रहते हुए हुए अगर आपने राफ्टिंग,ट्रैकिंग और अन्य एडवेंचर एक्टिविटीज नहीं की, तो जनाब आपका यहां रहना बेकार है क्योंकि एडवेंचर लवर्स के लिए यह जगह स्वर्ग से कम नहीं है। यूं तो कर्नाटक में एडवेंचर गेम्स के लिए कई स्थान लोकप्रिय है, लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं, दांडेली के बारे में।

दांदेली कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले में स्थित एक छोटा सा कस्बा है। पश्चिमी घाट के घने पतझड़ जंगलों सो घिरा दांदेली दक्षिण भारत के साहसिक क्रीड़ा स्थल के रूप में जाना जाता है। राफ्टिंग के लिए दान्डेली भारत में दूसरी सबसे लोकप्रिय जगहों में शुमार है, अगर आपने अभी तक राफ्टिंग का मजा नहीं लिया है तो दान्डेली जरुर जायें। यहां टैंट लगाकर जंगल कैंपिंग का मज़ा लिया जा सकता है। इसके घने जंगलों में प्रकृति के बीच रहना कुछ अलग ही अनुभव देता है। इसके अलावा कायकिंग, कोरेकल राइडिंग, ट्रैकिंग और रोप क्‍लाइंबिंग कर सकते हैं।

राफ्टिंग का मजा

राफ्टिंग का मजा

दान्डेली में राफ्टिंग का जमकर मजा लिया जा सकता हैं, यहां दो तरह की राफ्टिंग होती है, पहली एक किमी के अंदर और दूसरी पांच किमी के अंदर। एक किमी की राफ्टिंग आप अपने रिजोर्ट के आसपास भी कर सकते हैं, और दूसरी पांच किमी की राफ्टिंग की शुरुआत सुपा डैम से कर सकते हैं।Pc: Likhith N.P

कितनी रकम करनी होगी अदा?

कितनी रकम करनी होगी अदा?

1 किमी की राफ्टिंग एक लिए आपको करीबन 600 और दूसरी यानी पांच किमी की राफ्टिंग के लिए आपको 1200 रूपये चुकाने होंगे।
Pc:editor CrazyYatra

अन्य एडवेंचर एक्टिविटीज

अन्य एडवेंचर एक्टिविटीज

राफ्टिंग के अलावा यहां बर्मा ब्रिज,कयाकिंग,ज़ोर्बिंग, नौकायान, रैपलिंग,ज़िप लाइनिंग का भी लुत्फ उठाया जा सकता है। इन सभी साहसिक गतिविधियों का मजा लेने के लिए आपको करीबन 250-300 रूपये अदा करने होंगे।

क्या देखें

क्या देखें

दान्डेली में एडवेंचर एक्टिविटीज के बाद आप आसपास की खूबसूरत जगहों को भी निहार सकते हैं,जैसे काली नदी ,सथोदी झरना ,रंग बिरंगे पक्षियों को भी देख सकते हैं।Pc:Prajwalkm

ट्रैकिंग/ जंगल सफारी का ले मजा

ट्रैकिंग/ जंगल सफारी का ले मजा

दान्डेली में आप राफ्टिंग के अलावा ट्रैकिंग और जंगल सफारी का मजा भी ले सकते हैं। जंगल सफारी के लिए आपको करीबन 600 रूपये खर्च कर जंगल की खूबसूरती को निहारना का अवसर प्राप्त होता है। इस दौरान आप जंगल में कई जानवरों को देख सकते हैं ,जैसे हिरन,मोर,जंगली गिलहरी आदि। अगर अप भाग्यशाली हुए तो आप यहां ब्लैक पैंथर को भी निहार सकते हैं।Pc:Ankur P

जंगल सफारी करने का समय

जंगल सफारी करने का समय

जंगल सफारी करने का समय सुबह 6 बजे से सुबह 8 बजे तक और शाम 4 बजे 6 बजे तक। Pc:Ms.Mulish

कवाला गुफाएं

कवाला गुफाएं

दांडेली वन्‍यजीव अभ्‍यारण्‍य के केंद्र में स्थित पवित्र शिवलिंग स्वाभाविक रूप से विशाल स्‍टैलैगमाइट से बना है। 375 सीढियां चढ़ने के बाद गुफा का प्रवेश द्वारा आता है जिससे प्रवेश कर आप भगवान से आशीर्वाद ले सकते हैं।Pc:RameshSharma1

कहां रुके

कहां रुके

दान्डेली की ट्रिप को अगर सच में कुछ अलग तरीके से अनुभव करना है, तो रेगुलर होटल की बजाये लकड़ी के बने रिजोर्ट्स या फिर ट्री हाउस में रुके और खुद को प्रकृति की बांहों में खुद को महसूस करें और छुट्टियों को बनाये यादगार।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X