Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »जिज्ञासू यात्रियों के लिए बेंगलूरु की सबसे डरवानी जगहें!

जिज्ञासू यात्रियों के लिए बेंगलूरु की सबसे डरवानी जगहें!

बेंगलूरु, जिसे भारत में बागों का शहर भी कहा जाता है, में बहुत सारे पर्यटक स्थल हैं जो दुनिया के हर यात्रियों का ध्यान अपनी ओर खींचते हैं। इसके अलावा शहर की कुछ डरावनी कहानियाँ और डरावनी जगह भी हैं जो लोगों में अंदर तक सिरहन पैदा कर देती हैं।

चलिए बेंगलूरु के कुछ ऐसे ही जगहों की झलक आपको दिखाते हैं जहाँ पहुँच कर आप ज़रूर थोड़ी देर के लिए सहम जाएँगे।

Bengaluru International Airport

बेंगलूरु इंटरनैशनल एयरपोर्ट
Image Courtesy:
Utkarsh Jha

बेंगलूरु इंटरनैशनल एयरपोर्ट

केम्पेगोवड़ा इंटरनैशनल एयरपोर्ट, जिसे बेंगलुरू इंटरनैशनल एयरपोर्ट के नाम से भी जानते हैं, शहर की सबसे डरावनी जगहों में से एक है। यहाँ कई डरावनी घटनाएं दर्ज की गयी हैं। सफेद कपड़े में एक औरत, कार्गो सेक्शन और एसक्लेटर्स पर पैरानॉर्मल एक्टिविटीज़ और गायब होते हुए मानव आकृतियां आदि जैसी घटनाएँ इस एयरपोर्ट को सबसे डरावनी जगहों में से एक बनाती है।

Victoria Hospital

विक्टोरिया हॉस्पिटल की पुरानी बिल्डिंग
Image Courtesy: Adbutha

विक्टोरिया हॉस्पिटल

सिटी मार्केट के सामने ही स्थित विक्टोरिया हॉस्पिटल में कई पैरानॉर्मल एक्टिविटीज़ होते हुए देखे गये हैं। यह बहुत ही अजीब बात है कि ऐसा कहा जाता है, यहाँ जो आत्माएँ वास करती हैं वो भूखी आत्माएँ हैं। बहुत लोगों ने यहाँ देखा है की उनके थाली से खाना और कप से चाय कॉफी अपने आप ही गायब होती हैं। सचमुच ये सारी घटनाएँ अंदर तक सिरहन पैदा कर देती हैं।

MG Road

एम जी रोड में रात का नज़ारा
Image Courtesy: Sandip Bhattacharya

एम जी रोड का कॉल सेंटर

अगर आप रात की शिफ्ट में काम करते हैं तो यह जगह आपकी यात्रा के लिए सबसे डरावनी होगी। कई सालों पहले इस कॉल सेंटर में काम करने वाली एक औरत का एक्सिडेंट एक ट्रक ड्राइवर ने कर दिया था। वह औरत अपनी आखरी सांस तक रोड में ज़ख़्मी पड़ी मदद के लिए चिल्लाती रही थी। इस घटना के बाद, हर साल के उस दिन पर ही वहाँ से गुज़रने वाले लोगों को उस औरत के चिल्लाने की अजीब आवाज़ें अब तक आती हैं।

कलपल्ली कब्रिस्तान

जैसा की हर कब्रिस्तान को मौत और नकारात्मक ऊर्जा से ही संबोधित किया जाता है,उनमें भी कई कब्रिस्तान ऐसे होते हैं जो डरावने नहीं होते। बेंगलूरु में सर्वग्ना नगर के कल्पल्ली कब्रिस्तान में कई पैरानॉर्मल एक्टिविटीज़ होते हुए देखा और अनुभव किया गया है। कई लोगों द्वारा किसी की अग्यात उपस्थिति भी महसूस की गयी है। इस परिसर में डरावने दिखने वाले लोगों को भी देखा गया है।

Haunte Mansion

सेंट मार्क्स रोड की भूतिया हवेली

सेंट मार्क्स रोड की भूतिया हवेली

हालाँकि, कहा जाता है कि सेंट मार्क्स रोड की भूतिया हवेली सन् 2014 में ही ध्वस्त हो गयी थी, पर इससे जुड़ी कहानियाँ अब तक नहीं मरी। कई पैरानॉर्मल एक्टिविटीज़ जैसे कि रात में पियानो बजने की आवाज़, अजीब अजीब से शोर, कई अग्यात उपस्थितियाँ आदि यहाँ लोगों द्वारा अनुभव किए गये हैं। इस हवेली में एक इनवर्टेड क्रॉस और एक मूर्ति जो जीसस की लगती है, बिना सर के लगे हुए हैं।

अगर आपको यह पढ़कर इन जगहों के बारे में और जानने की जिज्ञासा हो रही है तो खुद इन जगहों की यात्रा पर जाएँ और इनका अनुभव लें।
साथ ही साथ अपने महत्वपूर्ण सुझाव और अनुभव नीचे व्यक्त करें।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X